बीजापुर

ओपन साइकिल रेस में उतरेंगे देशभर के साइकलिस्ट
13-Aug-2021 10:56 PM
 ओपन साइकिल रेस में उतरेंगे देशभर के साइकलिस्ट

  15 अगस्त को बीजापुर बनेगा रेस का गवाह   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बीजापुर, 13 अगस्त। जिला मुख्यालय बीजापुर स्वतंत्रता दिवस पर एक इतिहास रचने जा रहा है। यहां पहली बार नेशनल लेवल की ओपन साइकिल रेस का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश भर के एक हजार से भी ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।

ज्ञात हो कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में ओपन सायकल रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हंै।

इस साइकिल रेस के लिए प्रतिभागी स्वयं का साइकिल लेकर स्पर्धा में शामिल हो सकते हंै। साइकिल रेस 30 किलोमीटर का होगा, जिसमें प्रतिभागियों को बीजापुर के मिनी स्टेडियम से नैमेड़ चौक तक और वहां से यू टर्न लेकर वापस मिनी स्टेडियम तक आना होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी 15 अगस्त की सुबह 9 बजे तक स्टेडियम पहुंचकर तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हंै।

मनवा बीजापुर साइकिल रेस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये नगद बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी की ओर से दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये नगद जीव्हीआर निर्माण बाजार की ओर से दिया जाएगा। तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये नगद जय कुमार नायर की ओर से दिया जाएगा।

चौथा पुरस्कार सायकल जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म की ओर से दिया जाएगा, पांचवा पुरस्कार सायकल जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, छठवां पुरस्कार सायकल भारतीय जनता पार्टी जिला बीजापुर द्वारा दिया जाएगा।

सातवां पुरस्कार सायकल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, आठवां पुरस्कार सायकल प्रेस क्लब बीजापुर द्वारा दिया जाएगा।

नौवां पुरस्कार सायकल व्यापारी संघ बीजापुर द्वारा दिया जाएगा, दसवां पुरस्कार सायकल जिला ठेकेदार संघ बीजापुर द्वारा प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट