बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जुलाई। चारों विकासखंड के बीआरजी को प्रशिक्षित करने के लिए डीआरजी की बैठक डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कक्षा छठवीं की नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित सभी विषयों के लिए बीआरजी को प्रशिक्षित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक रुपरेखा बनाई गई। इसमें विकासखंड स्तर पर होने वाले ऑफलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की गई और प्रशिक्षण के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गईं।
4 से 8 जुलाई तक दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्राचार्य डाइट जेके घृतलहरे ने बताया कि कक्षा छठवीं की नवीन पाठ्य पुस्तकों पर विकासखंड स्त्रोत व्यक्तियों का बीआरजी का प्रशिक्षण 4 से 8 जुलाई तक विषयवार दिया जाएगा। विकासखंड स्त्रोत व्यक्तियों के इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विषय के लिए चारों विकासखंडो से तीन-तीन स्त्रोत व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। इस तरह से प्रत्येक विकासखंड से 18 बीआरजी भाग लेंगे।
प्रशिक्षण होगा पूरी तरह आवासीय वे विषयवार प्रशिक्षण आगे अपने-अपने विकासखंड स्तर पर शिक्षकों को देंगे। इन सभी 6 विषयों के साथ कला शिक्षा, योग शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण कुल पांच दिवस यानी 30 घंटे और पूरी तरह आवासीय होगा जिसमें शिक्षकों को पाठय पुस्तकों के रूपरेखा बनाने प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्री और पोस्ट टेस्ट में लेना होगा भाग
इस प्रशिक्षण में सभी विकासखंड स्त्रोत व्यक्तियों को प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट में भाग लेना होगा। इस अवसर पर उषा किरण पांडेय, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, राजकुमार वर्मा, श्रद्धा तिवारी, हेमलता बंजारे बैहरसरी, रामू पात्रे ताला, दीपचंद देवांगन नवागढ़, हीरालाल साहू देवरबीजा, दौलतराम साहू बारगांव, डॉ. नीलेश तिवारी झाल, निर्मला अनंत, केजहाराम निषाद करंजिया नवागांव, घनश्याम माडीले गोपालपुर, ज्योति श्रीवास्तव कुसमी, बहोरिक लाल साहू कुसमी, वीरेंद्र सिंह राठौर कुंरा, अनिल वर्मा नांदघाट, पेखन सिंह आदि मौजूद थे।