बेमेतरा

हितग्राही अपने ही मोबाइल से देख सकेंगे आवेदन की स्थिति
20-May-2025 3:25 PM
हितग्राही अपने ही मोबाइल से देख सकेंगे आवेदन की स्थिति

 बेमेतरा, 20 मई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में सॉफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं के लिए दो नये ऑप्शन जोड़े गये हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपने आवेदनों की स्थिति की जांच कर सकते है एवं किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर शिकायत भी कर सकते हंै। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हेल्पलाईन नम्बर 14408 पर भी संपर्क कर सकते हंै।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2024-25 में जिले में 9145 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 1 करोड़ 38 लाख 54 हजार रू. प्रदाय किया गया है। योजना अन्तर्गत प्रथम बच्चे के जन्म पर 2 किश्तों में 5 हजार एवं द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त 6 हजार रू. प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

 योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट