बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़ के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। इस दौरान महामंत्री का कार्यालय कार्यरत रहेगा।
ज्ञात हो कि आशीष छाबड़ा की जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पद पर कुछ दिनों पूर्व ही नियुक्ति की गई है, जबकि जिला कांग्रेस कार्यकारिणी पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान बनाई गई थी। नई दिल्ली में जिला अध्यक्षों के सम्मेलन में हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फैसलों की वजह से कार्यकारिणी को भंग किया गया है।
जल्द ही नई जिला कांग्रेस कार्यकारिणी जिले में नजर आएगी। वर्तमान कार्यकारिणी में जिला महामंत्री के कार्यालय को यथावत रखा गया है, उसे भंग नहीं किया गया है, जबकि अन्य पदों पर की गई नियुक्तियों को भंग कर दिया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले में कांग्रेस के लिए जमीन से जुडक़र कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी में शामिल किया जाएगा तथा इस बार जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी पूर्व के जिला कांग्रेस कमेटी से भिन्न होगी। कांग्रेस कार्यकारिणी में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जो कांग्रेस की रीति-नीति में विश्वास करते हैं तथा जनता से जुडक़र रहते हैं, साथ ही साथ भाजपा के अत्याचारों से जो न डरे और जनहित के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दें, ऐसे कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी में स्थान दिया जाएगा।
आशीष छाबड़ा ने बताया कि नई दिल्ली में हुए सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी को और भी अधिक अधिकार देकर जिला कार्यकारिणी को संबल बनाया गया है, जिसका प्रभाव आगामी दिनों में बेमेतरा जिले में देखने को मिलेगा।
बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी जनहित के सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने से पीछे नहीं रहेगी, साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को आगे करते हुए कहा कि सत्ता आती और जाती है प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक दाल का ठप्पा लगाकर कार्य करना चाहिए। आने वाला समय कांग्रेस का होगा अधिकारियों को इस बात को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में अपना जन आधार खो चुकी है, जनता ने जिस भावना के साथ उन्हें चुना था, आज जनता अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही है।


