बेमेतरा

बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर
20-Apr-2025 3:18 PM
बाइकों की भिड़ंत, एक  की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 20 अप्रैल।
  देवकर-अकलवारा मार्ग में शुक्रवार रात करीब 8 बजे दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गईं जिसमें दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। 
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मालवाहक वाहन से उचित उपचार के लिए परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल धमधा भेजा, जहां साहिल मिर्जा अकलवारा की मौत हो गई, वहीं प्रियांशु व्यास मोहगांव को प्राथमिक उपचार कर निजी अस्पताल दुर्ग भेजा गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल के सामने का पहिया पूरी तरह टूट चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों गाड़ी की रप्तार 100 के आसपास थी।

पुलिस के पास नहीं है चारपहिया शासकीय वाहन 
दुर्घटना की सूचना पर मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ भी घायलों की मदद के लिए खाली रहा। उधर घायल अपनी जान बचाने की चीखपुकार लगा रहा तो वहीं पुलिस बेबस होकर बिन वाहन खड़े रह। अंत में मालवाहक में भरकर उपचार के लिए भेजा गया। 

 

 

ज्ञात हो कि देवकर पुलिस चौकी जिले के दुर्ग बेमेतरा मुक्यमार्ग पर है और जिले का सरहदी क्षेत्र है। यहां आए दिन सडक़ दुर्घटना सहित कई घटनाएं होते रहती है रोज़ाना कई वीआईपी आते-जाते रहते हैं। ऐसे में शासकीय चारपहिया वाहन के नहीं होने से कई कठिनाइयां होगी।

बिजी रहा आपातकाल एबुलेंस 108 का नंबर 
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने लगातार आपातकाल एबुलेंस 108 पर फोन कर मदद लेना चाहा पर 108 नंबर लंबे समय तक व्यस्त रहा और घायलों को त्वरित उपचार नहीं मिल पाया जिसके चलते एक ने जान गंवा दी।


अन्य पोस्ट