बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजना सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर बैकों की रूचि कम है। जिले में पोस्ट ऑफिस के जरिए खोले गए खातों की अपेक्षा बैकों में खोले गए खातों की संया बहुत कम है। जिले के दो परियोजना कार्यालय साजा व नवागढ़ के बैकों में इस योजना के तहत खाता ही नहीं खोला गया है। जिले के बेमेतरा, बेरला, साजा, नवागढ़, नांदघाट एवं खंडसरा परियोजना कार्यालयों में 14719 से अधिक खाते खोले गए हैं, जिसमें बैकों में खोले गए खातों की भागीदारी केवल 516 खाते की है।
जानकारी हो कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी की सुरक्षा व आने वाले समय में बेटी की शादी व शिक्षा को लेकर बेटी के माता-पिता को चिंता मुक्त करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत डाकघरों में बेटी के नाम पर कम से कम 250 रुपए मासिक जमा कर योजना का लाभ लेते हुए 21 साल बाद परिपक्वता राशि प्रदान की जाती है। माता-पिता के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार की ओर से अन्य जमा रकम की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जाता है। योजना में खाता खोलने की सामान्य आयु सीमा बच्चे के जन्म की तारीख से 10 साल के पूर्व तक की उम्र वाली बालिकाओं के लिए इस योजना के तहत खाता खोला जा सकता है, जिसमें अब खातेदारों की सुविधाओं को ऑनलाइन सुविधा दी गई है।
सुकन्या समृद्धि खाता में गड़बड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम बीजाभाट के डाकघर में ग्राम बीजाभाट, जेवरी, अमोरा, फरी समेत कई गांवों के 100 से अधिक खाते योजना के तहत खोले गए थे। बीते सिंतबर माह में विभागीय जांच में कर्मचारी संजीव कुमार द्वारा लोगों से जमा करने के ली गई रकम में गड़बड़ी की गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर डाकपाल के खिलाफ सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्राम बीजाभाट में हुई गड़बड़ी के मामले में डाक विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं हमारे विभाग द्वारा भी हितग्राहियो की सूूची तैयार की जा रही है, जिसे डाक विभाग को सौंपा जाएगा।
योजना के तहत सरकार 7.6 फीसदी दे रही ब्याज
योजना में आवेदक अपनी बेटी के नाम पर किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंकों में खाता खोल सकते हैं। खाते में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। योजना की परिपक्वता अवधि 21 साल और निवेश अवधि 15 साल होती है। योजना का लाभ लेने के लिए पिता को कम से कम 250 रुपए जमा करना होता है, जिसकी राशि अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक बढ़ा कर जमा की जा सकती है। बेटी के नाम पर खाता खुलवाने के लिए बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। खाता खुलने के 21 साल तक या बेटी के 18 साल के होने तक इसे चालू रखा जा सकता है। इसके बाद बेटी के 18 साल के होने पर हायर एजुकेशन या उसकी शादी के लिए इस खाते से 50 प्रतिशत तक रकम निकाली जा सकती है।
बेरला में सर्वाधिक 3093 खाते खोले गए
बेमेतरा, बेरला, खंडसरा, साजा, नवागढ़ और नांदघाट परियोजना कार्यालय क्षेत्र के बैंक व डाकघर के माध्यम से अधिक से अधिक खाते खोले जाने हैं।
जिले के बेरला परियोजना कार्यालय क्षेत्र में सबसे अधिक 3093 खाते खोले गए हैं, जिसमें 3040 डाकघर व 53 खाता बैकों में खोले गए हैं। बेमेतरा परियोजना में 1848 खातों में 1738 खाता पोस्ट ऑफिस व 110 खाता बैक में खोले गए हैं। साजा परियोजना में 2806 खाता पोस्ट ऑफिस में खोले गए। वहीं नवागढ़ परियोजना में 1485 खाता पोस्ट ऑफिस में खोले गए हैं। नांदघाट में 2758 खाता पोस्ट ऑफिस व 37 खाता बैंक समेत 2795 खाता खोले गए हैं। खंडसरा में 1355 खाता डाकघर व 29 खाता बैंक में खोले गए हैं। बीते अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक जिले के सभी परियोजना कार्यालय में 13183 खाता डाकघर व 229 खाता बैंक समेत 13411 खाता अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक खोले गए थे, जिसमें साजा व नवागढ़ परियोजना क्षेत्र के बैंकों में योजना के तहत एक भी खाता नहीं खोले गए थे। जिले में 858 पीपीएफ खाता इस योजना के तहत खोले गए हैं।
सुकन्या समृद्धि खाता में गड़बड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया ने काहा कि जिले में इस माह में खोले गए खातों की संया समेत 14760 खाते खेाले जा चुके हैं, जिसमें 13710 खाता पोस्ट ऑफिस व 516 खाता बैंकों में खोले गए हैं। बीजाभाट मामले पर विभाग डाक विभाग के अधिकारियों से बात कर रहे हैं।
परियोजना अधिकारी साजा लता चावड़ा ने कहा कि हमारे परियोजना कार्यालय के तहत सुकन्या योजना के तहत खाते खोले गए हैं पर बैंकों में कितने खाते खोले गए हैं, इसकी संख्या नहीं बता पाऊंगी।


