बेमेतरा

प्रतिभूति बाजार में जागरूक रहकर करें निवेश - सत्यजीत
29-Jan-2024 3:28 PM
प्रतिभूति बाजार में जागरूक रहकर  करें निवेश - सत्यजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई में एक दिवसीय सेमिनार क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता व वित्तीय नियोजन का परिचय विषय पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत सरकार के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के डिप्टी जनरल मैनेजर सत्यजीत जावरे, अहमदाबाद रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि धन का विनियोजन करते समय हमें विभिन्न प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। सर्वप्रथम यह देखना चाहिए कि जिस संस्था में हम निवेश करने जा रहे हैं, वह संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम (सेबी) के अंतर्गत आती हैं या नहीं। तत्पश्चात उस कंपनी के कार्य व प्रतिभूति की वापसी पर रिटर्न की जानकारी लेनी चाहिए। इन सभी पर संतुष्टि प्राप्त करने के उपरांत ही निवेश करें। आईटीआई कोपा की प्राचार्य आशा झा प्रतिभूति बाजार एवं व्यवहार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर आभार व्यक्त किया।

एनएसडीएल से सीनियर मैनेजर विक्रम झा, कोलकाता रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य आप सभी को वित्तीय जागरूकता अवगत कराना हैं जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकें। विद्यार्थियों के समक्ष बेसिक जानकारी रखते हुए उनका कहना था कि भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण तथा पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण चार प्रमुख नियामक एजेंसियां हैं। यह सभी एजेंसियां देश की नियामक व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यदि आप सुरक्षित रूप से निवेश करना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन अखबार एवं इससे संबंधित न्यूज़ चैनल को देखें। इसके अतिरिक्त बैंक में खाता खोलने के दौरान नॉमिनी का नाम देने की बात रखी।

महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेमिनार हमारे लिए काफी लाभदायक रहा। इस सेमिनार के माध्यम से हमें प्रतिभूति बाजार में निवेश के संबंध में बेसिक से लेकर रिटर्न की वापसी तक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। वर्तमान में समय हो रही भ्रामक जानकारी के संबंध में किस प्रकार बचा जा सकता हैं, इसको जानने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं को महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह, शॉल शॉल, डायरी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल, प्रीति शर्मा, विनीता अग्रवाल, डॉ.जीडी मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा,लक्ष्मीनारायण साहू, अंशु दत्ता, राजेंद्र वर्मा, आकाश हिरवानी, पीतांबर झा, पूजा सिन्हा , पूजा वर्मा, गायत्री राजपूत तथा सृजन आईटीआई से ट्रेनिग ऑफिसर संतकुमार डहरिया व देवेंद्र वर्मा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट