बेमेतरा

क्रेडा पोर्टल बंद, आवेदन अपलोड करने किसान लगा रहे चक्कर
18-Dec-2022 9:20 PM
क्रेडा पोर्टल बंद, आवेदन अपलोड करने किसान लगा रहे चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 दिसंबर। जिले के किसान सौर सुजला के तहत सोलर पंप लगाने के लिए आनलाईन आवेदन नहीं कर पा रहे। क्रेडा का पोर्टल एक महिने से बंद है। पोर्टल के बंद रहने की वजह से जिले के किसान आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। बिजली कटौती व कनेक्शन से दूर कास्तकारी करने वाले किसान आवेदन नहीं कर पाने की वजह से परेशान हो रहे हैं। जिले में गौठानो में भी सौर पैनल लगाया जाना है पर पोर्टल बंद रहने के कारण गौठानों से संबधित 20 आवेदन लंबित है।

जिला कार्यालय के अनुसार पोर्टल में सुधार की प्रक्रिया जारी है ,जिसकी वजह से आवेदन अपलोड करने का काम को बंद रखा गया है। पोर्टल कब ओपन होगा नहीं बताया जा सकता।

इस संबंध में ऊर्जा विभाग क्रेडा के जिला अधिकारी डीएस सिदार ने बताया कि जिले के लिए जारी सत्र के दौरान 600 यूनिट लगाने के लिए टारगेट देने के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया गया था जिसमें से 100 यूनिट के लिए स्वीकृति मिली है। फिलहाल अभी पोर्टल अपडेट किया जा रहा है जिसकी वजह से काम बंद है। पोर्टल में काम प्रारंभ होने के बाद आवेदन अपलोड किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर किसानों की बिजली पर निर्भरता कम करने व आर्थिक बचत का लाभ देने के लिए सब्सिडी के साथ सौर पैनल लगाने के लिए सौर सुजला योजना शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत जिले में 2017 से लेकर बीते अंतिम समय तक 842 किसानों को योजना का लाभ मिला है। जारी सत्र में 100 किसानों को योजना के तहत यूनिट लगाकर लाभ दिया जाना है। जिले के क्रेडा विभाग के पास पोर्टल बंद होने से पूर्व तक 345 किसानों का आवेदन व 20 गौठान से संबधित आवेदन पेंडिंग है जिस पर प्रकिया पोर्टल पर कामकाज प्रारंभ होने के बाद ही हो पायेगा ।

पोर्टल के साथ योजना में भी होगा सुधार

बताया गया कि योजना के तहत पंप लगाने के बाद 5 साल तक वारंटी दिया जाता है। यूनिट में खराबी आने पर तत्काल कंपनी की टीम द्वारा दुरूस्त करने का काम किया जाता है जिसे देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में कंपनी का सर्विस सेन्टर प्रारंभ किया जाना साथ ही योजना से संबधिम कमजोंरीयो केा भी दूर किया जा रहा है। इस तरह के अपडेट कार्य पूर्ण होने के बाद ही पोर्टल पर काम बहाल हो पायेगा।

95 फीसदी तक मिलता है अनुदान

योजना के तहत किसानों केा सोलर पंप लगाने के लिए 90-95 प्रतिशत तक अनुदान मिलता है, जिसमें 05 एचपी क्षमता के सोलर पंप लगाने पर सामान्य वर्ग के किसानो को हितग्राही अंशदान के रुप में 24,800, अन्य पिछड़ा वर्ग को किसानो को 19,800, अनुसूचित जाति व अनसुचित जनजाति वर्ग के किसानो को 14,800 इसी प्रकार 03 एचपी क्षमता के सोलर पंप के लिए सामान्य वर्ग के कृषकों को हितग्राही अंशदान के रुप में 21,000, अन्य पिछडा वर्ग को 15,000, अनुसूचित जाति व अनसुचित जनजाति वर्ग के किसानो को 10,000 रूपया वहन करना पड़ता है बाकी रकम अनुदान से प्राप्त होता है।

योजना के तहत कृषि भूमि में 3 एचपी एवं 5 एचपी सोलर पंप लगाया जाता है। किसानों के अलावा राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठान, चारागाह तथा पंजीकृत गौशालाओं में भी सोलर पंप लगाया जाता है।

 


अन्य पोस्ट