बेमेतरा

सही रणनीति दिलाएगी सिविल सविर्सेज में सफलता-प्रभाकर
14-Nov-2022 4:19 PM
सही रणनीति दिलाएगी सिविल सविर्सेज में सफलता-प्रभाकर

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करें पर कायर्शाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 नवंबर।
समाधान महाविद्यालय एवं समाधान प्राईवेट आईटीआई में एक दिवसीय कायर्शाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें जिसकी पूरी जानकारी आई.एफ.एस. अधिकारी दिलराज प्रभाकर द्वारा दी गई।

छग शासन में कायर्रत अत्यंत सक्रिय अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने अपने जिंदगी में वे स्वयं कैसे सफल हुए इसका पूरा उल्लेख किये और बताये कि वे शुरू से प्रतिभावान विद्यार्थी नहीं थे अपितु कॉलेज में औसत से भी कम थे। बी.एस.सी प्रथम वर्ष में अनुतीर्ण हो गये थे। गांधी के इस उक्ति नारे करो या मरो से प्रेरित होकर निणर्य लिये कि कुछ करना है और स्नातक के बाद पढ़ाई में अच्छे से ध्यान देना शुरू किये। यदि मेेरे जैसा विद्यार्थी सफल हो सकता है तो आप सभी सफल हो सकते है।

 उन्होंने छात्र- छात्राओं को समझाया की कैसे आप सिविल सविर्स और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते है, तैयारी के लिए आप कैसे समय सारणी बनाए व उनका पालन करे। छात्र अपना कैरियर किसी अन्य के कहने पर चयन न करें, बल्कि जिस क्षेत्र में आपकी रूचि है, उसी क्षेत्र का चयन करें। सिििवल सविर्स में वे ही लोग आते है, जो की बुद्धिमान होते है न की विद्यावान होते है। सीविल सविर्स में सफलता के लिये आप थ्री हॉवर्स फॉमुर्ला को अपनाये। कैसे पढ़े? कैसे समझे? और कैसे बोले ? आपका बोलना ही आपके व्यक्तित्व को दिखाता है।

सही रणनीति, समय प्रबंधन सफलता के लिए जरूरी है। अधिकांश विधार्थी साल भर अच्छे से तैयारी के बाद भी अंतिम समय में नवर्सनेस की वजह से बेहतर परिणाम नही दे पातें है। इस समय ज्ञान बढ़ाने से ज्यादा अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें, क्योंकि साक्षात्कार आपके ज्ञान का परीक्षण नही, बल्कि आपके व्यक्तित्व का परीक्षण है। इसलिए साक्षात्कार के पहले तथ्यों को याद करने में ज्यादा समय बबार्द न करें।

अपने क्षेत्र की जानकारी बेेहतर तरीके से रखें जहां आप पले बढ़े है उस स्थान की भाषा व बोली,लोग,संस्कृति,त्यौहार सभी के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें क्योकि प्रश्न किसी भी विषय से जुड़ा हो सकता है। साक्षात्कार में किस तरह से अपनी बात को प्रस्तुत करना है, वो कला आना चाहिए। साक्षात्कार कर्ता आपकी विषय पर पकड़ से ज्यादा आपके अपने विचारो को प्रस्तुत करने के तरीकों और आपके आत्मविश्वास को जांचता है। साक्षात्कार का उद्देश्य आपके पढ़ाई तक सीमित नही रहती वे आपको देखना और परखना चाहतें है कि आप चीजों को किस तरह से संभालते है। उस परिस्थिति का सामना करने पर आप अपनी कौशल दक्षता से किस तरह सुलझाते और समझते है। पढ़ाई के साथ-साथ ही अपने आस- पास की घटनाओं को जाने, समझे व उनके समाधान के बारे में अवश्य सोचे की आप यथास्थान होते तो आप क्या करते? कुछ अलग करते क्या आपके पास और कोई अन्य उपाय है अगर हॉं तो वह क्या है तथा आप उसे किस प्रकार करते। इस  कायर्शाला में महाविद्यालय संचालक डॉ. अवधेश पटेल, प्राचार्य डॉ.पीएल यादव, आईटीआई प्राचार्य आशा झा, एडमिन उमेश राजपूत एवं प्रध्यापकगण व विद्यार्थी सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट