बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी। शनिवार को बस्तर पुलिस की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन शौर्य भवन, लालबाग, जगदलपुर में किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बस्तर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुंदरराज पी. ने बीते वर्ष की उपलब्धियों, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी मीडिया के समक्ष साझा की।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्षभर में बस्तर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आम जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के प्रयास किए गए। नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, अपराधों में कमी,नशीले पदार्थों के रोक थाम तथा जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की गईं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने आगामी वर्ष की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि क्षेत्र में शांति, विकास एवं विश्वास का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर कार्य करती रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सातों जिले के पुलिस अधीक्षक, अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।


