बस्तर

चिखलकोंटा में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण कुएं का पानी पीने मजबूर
03-Jan-2026 3:53 PM
चिखलकोंटा में गहराया पेयजल संकट,  ग्रामीण कुएं का पानी पीने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 जनवरी। दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिड़पाल पारा चिखलकोंटा में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। गांव में नल-जल व्यवस्था ठप होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में कुएं के पानी को निस्तारी एवं पीने के लिए उपयोग करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पेयजल समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्रीय विधायक को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। लगातार अनदेखी से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रभारी बामन कवासी ने कहा कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गांव में पेयजल व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण सडक़ पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर नल-जल योजना को दुरुस्त करने एवं स्थायी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट