बस्तर

सिरहासार भवन का व्यावसायिक उपयोग बंद करें — नरेंद्र पाणिग्राही
08-Nov-2025 10:24 PM
सिरहासार भवन का व्यावसायिक उपयोग बंद करें — नरेंद्र पाणिग्राही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 नवंबर। 360 घर आरण्यक ब्राहम्ण समाज के नरेंद्र पाणिग्रही ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि  सिरहासार भवन बस्तर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। यहाँ भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना एवं परंपरागत रस्में होती हैं। ऐसे पवित्र स्थल का व्यवसायिक उपयोग न केवल अनुचित है, बल्कि आमजन की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।

 प्रशासन को चाहिए कि वह इस भवन का उपयोग केवल धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों तक सीमित रखे, आर्थिक लाभ के लिए इस ऐतिहासिक भवन का व्यावसायिक दोहन बस्तर की परंपराओं का अपमान है, यदि शीघ्र ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों के साथ मिलकर इस विषय पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

 सिरहसार भवन जैसे रियासत कालीन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण प्रशासन की जिम्मेदारी है, ऐसे भवनों का उपयोग केवल संस्कृति और परंपरा से जुड़े आयोजनों के लिए होना चाहिए, न कि अस्थायी व्यावसायिक उपयोग के लिए।

सिरहासार भवन का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व देखते हुए, प्रशासन से मांग की गई है कि वह तत्काल प्रभाव से भवन के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाए और इस ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखें।


अन्य पोस्ट