बस्तर
जगदलपुर, 8 नवंबर। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम मिचनार 02 में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम कोटियागुड़ा और कोटवेल की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें कोटियागुड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं कोटवेल की टीम उपविजेता रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि योगेश बैज ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। ग्राम सरपंच जोगाराम पोयाम ने बताया कि यह आयोजन पर्यटन स्थल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। जोगाराम पोयाम ने आगे बताया कि वर्तमान में यह प्रतियोगिता संभाग स्तरीय है, लेकिन आने वाले समय में इसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अस्तु मंडावी, जटेल पोडियामी, पल्लव, ग्राम पटेल घनश्याम यादव, मंगतू पोडियामी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।


