बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 नवंबर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ी फि़ल्म माटी के प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रदेश की माटी, संस्कृति और अस्मिता को समर्पित रहा।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण में बताया कि माटी केवल एक फि़ल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा की कहानी है, यह उस धरती की आवाज़ है जहाँ विकास और हिंसा कभी आमने-सामने खड़े थे, परंतु संवाद और प्रेम ने ही समाधान का रास्ता दिखाया, फि़ल्म माटी नक्सल प्रभावित पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह दर्शाती है कि असली परिवर्तन हथियार से नहीं, बल्कि शिक्षा, विकास और संवाद से आता है, इस फि़ल्म का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बोली और मानवीय संवेदना को सशक्त रूप से प्रस्तुत करना है।
कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों ने फि़ल्म के कलाकारों का स्वागत करते हुए जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारों से पूरा माहौल गर्व और उत्साह से भर दिया, कार्यक्रम में फि़ल्म की टीम ने छात्रों से संवाद किया और शांति एवं प्रगति का साझा संदेश दिया।
यह आयोजन न केवल फि़ल्म प्रचार का माध्यम बना, बल्कि युवाओं में छत्तीसगढिय़ा गौरव, एकता और जागरूकता का भाव भी प्रज्वलित कर गया।


