बस्तर

स्वतंत्रता सेनानी गुण्डाधुर पर स्पेशल कवर का विमोचन
07-Oct-2021 8:39 PM
स्वतंत्रता सेनानी गुण्डाधुर पर स्पेशल कवर का विमोचन

जगदलपुर, 7 अक्टूबर। स्वतंत्रता सेनानी गुण्डाधुर पर विशेष आवरण का विमोचन कमिश्नर जी. आर. चुरेन्द्र ने आज किया। इस अवसर पर फिलाटेली के छत्तीसगढ़ परिमंडल के सहायक निदेशक अमित कुमार सिंह, शहीद गुण्डाधुर के पर-पौत्र जयदेव नाग धुर, संभागीय धुर्वा समाज के बस्तर संभाग अध्यक्ष पप्पूराम नाग, संभागीय धुरवा समाज के महासचिव  गंगाराम कश्यप ‘धुर’ तथा संभागीय डाकघर जगदलपुर के अधीक्षक  आर.पी. वर्मा उपस्थित थे।

फिलाटेली के अंतर्गत विशेष डाक टिकट राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण विषयों पर जारी किये जाते हैं एवं विशेष आवरण राज्य में उपलब्ध महत्वपूर्ण विषयों पर जारी किए जाते हैं। फिलाटेली किंग ऑफ़ हॉबी कहा जाता हैं। फिलाटेली के अंतर्गत जारी किये गए विशेष आवरण एवं विशेष डाक टिकटों के माध्यम से स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के विषय में जानकारी प्राप्त करने का एक विशेष माध्यम हैं।

कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने इस अवसर पर अंग्रेज शासन के अत्याचार से मुक्ति के लिए स्वतंत्रता संग्राम में वीर शहीद गुण्डाधुर के योगदान, उनके नेतृत्व एवं संगठन क्षमता पर प्रकाश डाला।

फिलाटेली के छत्तीसगढ़ परिमंडल के सहायक निदेशक अमित कुमार सिंह एवं संभागीय डाकघर अधीक्षक  आर.पी. वर्मा ने शहीद गुण्डाधुर के चमत्कारिक व्यक्तित्व एवं उनके अदम्य सहस एवं रणनीति का जिक्र करते हुए बताया कि आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए उनकी व्यूह रचना के संबंध में जानकारी दी। डाकघर के सहायक अधीक्षक सी एल पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


अन्य पोस्ट