बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृत्व व जिला ग्रामीण अध्यक्ष भरत कश्यप, नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल, जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंडोत्रे की अध्यक्षता में जगदलपुर विस के अंतर्गत जनपद पंचायत के ग्रामीण ब्लाक के विभिन्न पंचायतों के निवासियों की समस्याओं के निवारण व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुपस्थिति में जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास व अन्य अधिकारियों से चर्चा कर ज्ञापन सौंप निवारण की मांग के लिए निवेदन किया गया।
नवनीत चाँद ने कहा कि जनपद जगदलपुर ग्रामीण ब्लाक के धनियालूर, चितापदर, माड़पाल, सुलियागुड़ा, हल्बा कचोरा, करकापाल पंचायतों सहित सभी अन्य ग्राम पंचायतों में व्यापत समस्याओं के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया व विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही, लचर व्यवस्था जिमेदार है।
राज्य सरकार, विधानसभा के क्षेत्र जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान किये घोषणा में कहीं गई बातों से पलट वादा खिलाफी की है। गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सीसी सडक़, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन,स्कूल भवनों की जर्जरता, शिक्षक की कमी, अधूरे कार्य, पंचायत के लिए स्वीकृत कार्यों पर बाहरी लोगों को ठेके दे स्थानीय बेरोजगारो के अधिकारों पर अतिक्रमण किये जाने की घटना, सडक़ों में लाइट, सामुदायिक भवन जैसे कई समस्याओं व मांगों पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं देना ही जनता की सबसे बड़ी समस्या है।
ब्लाक की ज्वलन्त मुद्दों व समस्याओं पर समय सीमा में समाधान नहीं किये जाने पर ग्रामीण, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा संयुक्त रूप से सडक़ का आन्दोलन करने हेतु विवश होना पड़ेगा।