बस्तर

जावेद की पहल से बढ़ाई गयी बस्तर विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि
20-Sep-2021 10:11 PM
 जावेद की पहल से बढ़ाई गयी बस्तर विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 सितम्बर। युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव, बीजापुर जिला प्रभारी तथा शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सदस्य जावेद खान की बस्तर विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने की मांग बस्तर विश्वविद्यालय ने मान ली है।

 विदित हो कि 20 सितंबर को बस्तर विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, परंतु सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में जगह-जगह चक्काजाम किया गया, जिसके चलते अनेकों छात्र-छात्राएं उस चक्काजाम में फंसने के चलते अंतिम दिन में अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने से वंचित हो गए थे, जावेद को इसकी जानकारी शिवसेना के जिला अध्यक्ष अरुण पांडे द्वारा दी गई तथा इस पर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की गई।

जावेद ने विषय की गंभीरता को देखते हुए एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार से संपर्क कर प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग रखी। जिस पर कुलपति एवं रजिस्ट्रार के द्वारा सहमति जाहिर करते हुए बस्तर विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को एक दिवस के लिए बढ़ा दिया गया है, जिन छात्र छात्राओं के द्वारा 20 सितंबर तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा नहीं की गई है, वह 21 सितंबर शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में अपनी प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करा सकते हैं। इस बात की जानकारी स्वयं जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


अन्य पोस्ट