बस्तर
रामायण मण्डली को टंकी सहित गैस चूल्हा वितरित
20-Sep-2021 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 सितम्बर। जिला बस्तर के बकावंड ब्लाक अंतर्गत मटनार गांव में लक्ष्मी माधव कुटुंब समीति द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत् नवयुवक रामायण मण्डली मटनार को गणेश उत्सव के अवसर पर दो बड़े साईज का गैस चूल्हा और एक गैस टंकी भेंट किया।
इस अवसर पर शत्रुघन प्रसाद जोशी , जोगेंद्र प्रसाद जोशी, मेघनाथ जोशी, नरेंद्र जोशी , तुलसी राम जोशी, गोपीनाथ जोशी व देवेश जोशी ने अपने कर कमलो से मण्डली अध्यक्ष तोबीलाल पांडे उपाध्यक्ष तेजनारायण पांडे व सदस्य ईश्वर पाण्डे को समर्पित किया।
इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच हजार रु.की नगद धनराशि व राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को 14 हजार रुपए नगद धनराशि का दान किये थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे