बस्तर

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, युवाओं ने लगाई दौड़
19-Sep-2021 5:02 PM
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, युवाओं ने लगाई दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 सितंबर।
जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया और फिट रहने के लिए 7 किमी की दौड़ लगाई।

 साथ ही रोजाना आधा घंटा दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने का संदेश दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर साँसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, समाजसेवी पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक भानुज व जगदलपुर के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट