बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अगस्त। परपा थाना क्षेत्र के देऊरगाँव खालेपारा में सीसी सडक़ को अपना जमीन बताने की बात कहते हुए काम को रोक दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल के साथ ही डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए भीड़ को हटाया और सोसल डिस्टेन्स का पालन करने की बात कहते हुए लोगों को समझाइस दी गयी।
पुलिस ने बताया कि देऊरगांव खालेपारा में लोगों की भीड़ होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुँचने पर देखा गया कि 70 से 80 लोग का जमावड़ा लगा हुआ था, पुलिस ने जब मामले के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि गांव तिराहा में सीसी रोड बना हुआ है, उस जमीन को रमेश सेठिया मेरे पट्टे की जमीन हैं कहते हुए एक हिस्से को बाउंड्री करते हुए रास्ता को बंद कर रहा था, जिसे गांव वाले काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनने पर मामला वाद-विवाद से बढ़ते हुए मारपीट पर पहुँच गया था, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश की, पर गाँव के साथ ही दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हो रहे थे।
थाना परपा प्रभारी बुधराम नाग द्वारा कुछ देर बाद दोनों पक्षों को भी शांत कराया गया, वहीं उस समय तक बड़ाजी प्रभारी और जगदलपुर से 2 अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों द्वारा रमेश सेठिया को बताया कि पहले आरआई व पटवारी के द्वारा जमीन का नाप कराएं और अपने हिस्से का जमीन पर बाउंड्री लगाने की समझाईश दिया गया और सीसी रोड पर बने बाउंड्री उसे हटाने को कहा गया।
बाउंड्री हटाने के बाद गांववालों को भी समझाएं दिया गया कि रमेश सेठिया के साथ कोई वाद विवाद नहीं करेगा।