बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मई। बलौदाबाजार जिले में सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून माह में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 570 शासकीय राशन दुकानों के माध्यम से लगभग 3.75 लाख राशन कार्डधारी को जून, जुलाई और अगस्त का चावल एक साथ वितरण किया जाएगा। इसमें अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं अन्य कार्डधारी शामिल हैं। वहीं अन्य राशन सामग्री जैसे शक्कर आदि का वितरण केवल जून माह के लिए किया जाएगा।
सरकार द्वारा चावल का वितरण नि:शुल्क किया जा रहा हैं। अंत्योदय कार्डधारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 35 किलो चावल निशुल्क मिलेगा। बीपीएल कार्डधारियों को सदस्य संख्या के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग चावल दिए जाएंगे।
उदाहरण के तौर पर एक सदस्य को केंद्र सरकार 5 किलो व राज्य सरकार 2 किलो चावल देगी। एपीएल परिवार को एक सदस्य पर 7 किलो चावल 10 प्रति किलो की दर से मिलेगा।
एक साथ राशन वितरण में आ सकती है कई दिक्कतें
भंडारण की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है क्योंकि जिले की अधिकांश राशन दुकान किराए के भवनों में संचालित हैं। तीन माह का चावल स्टोर करने में दिक्कत को देखते हुए खाद्य विभाग ने पंचायत भवनों या सार्वजनिक भवनों में अस्थाई भंडारण की व्यवस्था के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए हैं। अंत्योदय कार्डधारियों को ई पास मशीन में तीन बार और बीपीएल कार्डधारियों को छह बार अंगूठा लगाना होगा क्योंकि चावल का तोल तीनों महीना के लिए अलग-अलग किया जाएगा। इससे वितरण प्रणाली धीमी हो सकती हैं।
जिले में एक से 7 जून तक चावल उत्सव मनाया जाएगा
जिले में 1 से 7 जून तक चावल उत्सव मनाया जाएगा जिसमें पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वितरण की प्रक्रिया दुकान स्तर की निगरानी समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाएगी। जानकारी सार्वजनिक करने के लिए दुकानों पर सूचना पता लगाए जाएंगे और मुनादि के जरिए लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा। हालांकि बड़ी मात्रा में चावल का एक साथ वितरण कालाबाजारी के असम का भी बढ़ता हैं। विशेष कर बारिश के दौरान कुछ राशन दुकानों तक पहुंच कठिन हो जाती हैं। जिससे यह चावल राइस मील तक अवैध रूप से पहुंच सकता हैं। इसलिए विभाग की स्तर पर निगरानी और जांच की व्यवस्था को सख्त किए जाने की आवश्यकता हैं।
गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भंडारण के लिए 10 जून तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और सभी राशन दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं।
अंगूठा लगाने में दिक्कत
पीडीएस दुकान संचालकों की राय बटी हुई हैं। कुछ का कहना है कि 6 बार अंगूठा लगाने की प्रक्रिया और भंडारण की कमी के कारण उन्हें काफी कठिनाई होगी जबकि कुछ इसे सकारात्मक कदम मानते हैं और मानते हैं कि अग्रिम भंडारण से वितरण आसान होगा।