बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मई। मोर गांव, मोर पानी जल संचयन महाभियान के तहत जिले में निस्तार एवं पेयजल की समस्या न हों, साथ ही भविष्य में भू-गर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिए 18 अप्रैल 2025 से जल संचयन अभियान की शुरुआत जिले में की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में अभियान केतहत जिले में अब तक 2080 सोख्ता गड्ढा का निर्माण मानव श्रम से किया जा चुका है। इसके साथ ही पांचो विकासखंड में अब तक 1291 तालाबों की सफाई किया गया है।
पंचायत विभाग एवं जल संचयन वाहिनी द्वारा सोख्ता गड्ढों का निर्माण एवं तालाब की साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही जल संचयन के कार्यों को प्रारंभ कराया जा रहा तथा वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है। जल संचयन की मानिटरिंग जिला सम्पर्क केन्द्र प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत में नियुक्त नोडल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग के नोडल एवं तकनीकी सहायक की नियमित समीक्षा कर प्राप्त समस्या के निराकरण की मानिटरिंग की जा रही है। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला जल संचयन समिति का गठन किया गया है। समिति में पंचायत विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सम्मिलित किया गया है।
जल संचयन हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें वर्षा पानी संचयन हेतु आवश्यक निर्माण का प्रस्ताव एवं जल संचयन हेतु निर्मित संरचनाओं का ग्रामवासियों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत में 2 जल संचयन वाहिनी क़ा गठन किया गया है जो जल संचयन के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है ।
जल संसाधन विभाग द्वारा निस्तारी तालाबों में जल भराव पर मानिटरिंग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैण्डपम्प, नलकूप एवं जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को नल जल की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।