बलौदा बाजार

बाबूजी फाउंडेशन ने बच्चों संग मनाई दिवाली
11-Nov-2024 2:14 PM
बाबूजी फाउंडेशन ने बच्चों  संग मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 नवंबर। बाबूजी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा इस दीपावली जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर खुशियां बाटी जिसमें  मिठाई, सोनपापड़ी, रंगोली, पाप सुरसुरी फुलझड़ी फटाके,आदि का वितरण किया गया। बच्चों में पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि जानकारी लेना शिष्टाचार की अनेक बातें बताना भारत माता की जय, लक्ष्मी मैया की जय, का उद्घोष करा कर दीपावली की शुभकामनाएं बधाई दिया गया।

फाउंडेशन के संचालक बाबू तोरण साहू ने कहा अगर इंसान को परमात्मा ने सामर्थवान बनाया है, तो पुनीत कार्य में लगाना चाहिए अपनों के लिए तो हर कोई करता है हमें मानवता के लिए भी जीना चाहिए आप क्या दे रहे हो कितना दे रहे हो। यह मायने नहीं रखता आपके द्वारा परमार्थ का कार्य ही समाज में अच्छा संदेश व सौहार्द लाती है। बच्चों के साथ काफी सुकून और अच्छा लगता है आगे भी समय-समय पर ऐसे कार्य होते रहेंगे।

भाटापारा के परशुराम वार्ड डबरी पारा, व रावण भाटा का मैदान के समीप किया गया, जिसमें तेज प्रकाश जैन कपड़ा व्यापारी, डॉ वीणा साहू, रामकुमार साहू, बाबू तोरण साहू, तिलक साहू, आदि का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट