बलौदा बाजार
गाज से झोपड़ी में लगी आग कृषि उपकरण सहित अन्य सामान खाक
19-Jun-2024 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 19 जून। मौसम में आए बदलाव के बीच आसमानी बिजली गिरने से ग्राम चांपा के किसान के खेत में बने झोपड़ी में आग लग गई। जिससे वहां कृषि उपयोग के लिये रखे मोटर पंप, वायर, पंखा, स्पेयर, नेट जाली सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए।
अच्छा ये हुआ कि घटना के वक्त मौसम खराब होने की आशंका के चलते किसान परिवार घर आ गया था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। बिजली गिरने का स्पष्ट निशान वहाँ पर लगे पेड़ पर भी देखा गया, जो छिल गया है। उक्त खेत महिला किसान पुरौतीन का बताया जा रहा है, जहाँ उसका पुत्र जितेन्द्र खेती किसानी करता है।
ग्राम चांपा राजस्व मंत्री व बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा का गृह ग्राम भी है। घटना की जानकारी बलौदाबाजार तहसीलदार राजल पटेल को मिलने पर तत्काल मौके पर पटवारी को भेज घटना की जांचकर रिपोर्ट बनाने कहा। ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


