ऑटोमोबाइल

56km माइलेज के साथ Hero Xtreme की छुट्टी करने आयी TVS की 124.8cc धाकड़ इंजन वाली बाइक
07-Jul-2025 11:32 AM
56km माइलेज के साथ Hero Xtreme की छुट्टी करने आयी TVS की 124.8cc धाकड़ इंजन वाली बाइक

56km माइलेज के साथ Hero Xtreme की छुट्टी करने आयी TVS की 124.8cc धाकड़ इंजन वाली बाइक


TVS Raider 125cc  – टीवीएस रेडर 125 एक कम्यूटर बाइक है, जो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है। यह दमदार बाइक 124.8cc इंजन के साथ आती है, जो शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस देती है। साथ ही 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 99 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। आइए इस बाइक के बारे में सारी जानकारी आपको बताते है।

TVS Raider 125 बाइक की खासियत

एयर और ऑयल कूल्ड इंजन –

इसमें 124.8cc एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 7000 आरपीएम पर 11 bhp पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

टॉप स्पीड, ब्रेक और टायर –

इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है। फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं। साथ ही 17 इंच के एलॉय ट्यूबलेस टायर बाइक को अच्छा बना देते हैं।

व्हीलबेस और डायमेंशन –

बाइक का वजन 123 किलोग्राम, सीट हाइट 780 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और व्हीलबेस 1326 मिमी है। मजबूत चेसिस से बाइक स्ट्रॉन्ग बन जाती है।

फ्यूल टैंक कैपेसिटी और प्रति लीटर माइलेज –

इसमें 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, वेट मल्टीप्लेट क्लच और 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक माइलेज इस बाइक के मुख्य फीचर्स हैं।

TVS Raider 125 एक्स-शोरूम प्राइस 

इस बाइक की कीमत 89,100 रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप मॉडल स्मार्टकनेक्ट की कीमत 1,01,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिस्काउंट और ऑफर्स के लिए नजदीकी टीवीएस शोरूम से बात कर सकते हैं।

वेरीएंट और मुकाबला

टीवीएस रेडर 125 बाइक कुल 6 वेरीएंट और 13 रंगों में आती है। टीवीएस रेडर का मुकाबला दोपहिया वाहन बाजार में Hero Xtreme 125R और Honda SP 125 से है।


अन्य पोस्ट