ऑटोमोबाइल

MG Windsor EV का जलवा: दमदार बैटरी, शानदार फीचर्स और बिक्री में 40% की तूफानी तेजी!
03-Jun-2025 11:05 AM
MG Windsor EV का जलवा: दमदार बैटरी, शानदार फीचर्स और बिक्री में 40% की तूफानी तेजी!

JSW MG मोटर्स ने जब से अपनी इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को एक बड़े और बेहतर बैटरी पैक के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, तब से ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता चरम पर है। आलम यह है कि इस कार को खरीदने के लिए लोग हाथों-हाथ बुकिंग करा रहे हैं। MG मोटर्स वैसे तो भारतीय बाजार में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन Windsor EV इन सबमें सबसे आगे निकलते हुए कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

हाल ही में, इस साल मई महीने में कंपनी की बिक्री के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते माह कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 40% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, MG ने पिछले महीने (मई) कुल 6,304 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी मई महीने में कंपनी ने 4,510 यूनिट्स बेची थीं।

बिक्री में चमकी Windsor EV

कंपनी की बिक्री में इस असाधारण वृद्धि का सबसे बड़ा कारण हाल ही में लॉन्च की गई MG Windsor EV और इसके प्रो वेरिएंट की धमाकेदार बिक्री है। जब से Windsor EV नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई है, तब से इसकी बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है और बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर अप्रैल महीने की बात करें, तो उस दौरान भी निर्माता ने 5,829 गाड़ियां बेचकर पिछले साल की तुलना में 23% की प्रभावशाली ग्रोथ दर्ज की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कंपनी की सबसे अधिक मासिक बिक्री थी, लेकिन मई की बिक्री ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। MG की कुल बिक्री में Windsor EV का सबसे बड़ा योगदान रहा है, और लॉन्च के बाद से यह लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। अप्रैल तक इस मॉडल की 20,000 से अधिक गाड़ियां बिक चुकी थीं।

Windsor Pro EV: कीमत और खासियतें

MG Windsor Pro EV की एक्स-शोरूम कीमत 18.10 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक कार 52.9 KWh के शक्तिशाली बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 449 किलोमीटर तक की शानदार रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 136 PS की अधिकतम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

सुरक्षा के मामले में भी Windsor EV कोई समझौता नहीं करती। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) दिया गया है, जिसके तहत 12 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (EPS), सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हेडलैंप, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यात्रियों के आराम और सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया है। इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं, जो लंबी यात्राओं पर भी बिजनेस क्लास जैसा अनुभव प्रदान करती हैं। सामान रखने के लिए इसमें 604 लीटर का विशाल बूट स्पेस मिलता है।

एक और खास बात यह है कि MG Windsor Pro EV को "बैटरी एज ए सर्विस" (BaaS) के रूप में भी पेश किया गया है। इस विकल्प के तहत ग्राहक कार को बैटरी के बिना खरीद सकते हैं और बैटरी को 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर के किराए पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कार की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है।


अन्य पोस्ट