ऑटोमोबाइल
.jpg)
33kmpl माइलेज, पावर फूल इंजन और सालिड फीचर के साथ मार्केट ने कम कीमत मे Launch हुई Maruti WagonR कार, देखे डिसकोउन्ड
33kmpl माइलेज, पावर फूल इंजन और सालिड फीचर के साथ मार्केट ने कम कीमत मे Launch हुई Maruti WagonR कार, देखे डिसकोउन्ड इस गाड़ी में काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज भी मिल जाता है वहीं सुरक्षा के भी पूरे फीचर शामिल है आइये अब बिना किसी देरी के जानते हैं Maruti WagonR के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी आप बन रहे इस आर्टिकल के अंत तक।
Maruti WagonR डिजाइन डिटेल्स
Maruti WagonR का नया डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना काफी अधिक प्रीमियम और स्पेसियस नजर आता है इसके साथ फ्रेश डिजाइन ड्यूल का उपयोग किया गया है साथ ही काफी लग्जरी इंटीरियर का सपोर्ट मिलता है कंफर्ट का बीच में पूरा ख्याल रखा गया है इसके साथ रियर सीट के लिए बेहतर लेगरूम और बड़ा बूट स्पेस जोड़ा गया है जिसका उपयोग करके आप लंबी यात्रा को आसानी से बिना थकावट के पूरा कर पाएंगे।
Maruti WagonR इंजन डिटेल्स
Maruti WagonR लेटेस्ट वर्जन में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन की वेरिएंट मिल जाते हैं जिसमें K-Series ड्यूल जेट इंजन शामिल है और यह इंजन खास करके फ्यूल एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया गया है पहला इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 5500 rpm पर 88.5 PS की ताकत और 4000 rpm पर 113 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न कर सकता है इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का विकल्प भी शामिल है।
33kmpl माइलेज, पावर फूल इंजन और सालिड फीचर के साथ मार्केट ने कम कीमत मे Launch हुई Maruti WagonR कार, देखे डिसकोउन्ड
Maruti WagonR फीचर डिटेल्स
मारुति वेगनर 2025 न्यू मॉडल के साथ कनेक्टिविटी के तौर पर कई सारे लग्जरी फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जिसमें मुख्यतः 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर पार्किंग सेंसर, और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा लो फ्यूल वार्निंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, और ड्यूल टोन इंटीरियर भी शामिल है जो इसे एक दमदार विकल्प बना देते हैं।
Maruti WagonR माइलेज डिटेल्स
कंपनी क्लेम करती है कि WagonR में सीएनजी वाले वेरिएंट के साथ 33.47km/kg तक का माइलेज मिलेगा तो वही पेट्रोल वाले वेरिएंट में 24.43kmpl तक का माइलेज मिल जाता है आपकी यात्रा को स्टेबल और सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस कार में आगे की तरफ MacPherson Strut और पीछे की तरफ Torsion Beam सस्पेंशन लगाया है वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। साथ ही ABS और EBD जैसे फीचर्स इसे और भी सुरक्षित विकल्प साबित होते है
Maruti WagonR कीमत डिटेल्स
वर्तमान समय में Maruti WagonR की प्रारंभिक कीमत ₹5.79 लाख से शुरू हो जाती है एवं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹8.51 लाख तक पहुंच जाती है यदि आपके पास केवल ₹1 लाख का बजट है तो आप इसे डाउन पेमेंट जमा करके घर ला सकते हैं इसके पश्चात बची हुई राशि 9% से 10% ब्याज दर पर लोन के द्वारा ऑफर की जाती है एवं हर महीने ₹11,000 तक की मासिक किस्त भुगतान करके आप इसे अपना बना सकते हैं।