अर्जुन कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं.
'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज़ होने के बाद से ही वो चर्चा में हैं. जहां फिल्म में कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचना में जुटे हुए हैं.
बीबीसी हिन्दी के लिए नयनदीप रक्षित ने अर्जुन कपूर से ख़ास बातचीत है. इस मौके पर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग, मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते और अब तक के सफर को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
अर्जुन कपूर का मानना है कि ओटीटी में जिस तरह से दर्शकों की प्रतिक्रिया मिलती है, उससे बहुत कुछ पूरी तरह साफ नहीं होता है लेकिन थियेटर में फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया सही तरह से सामने आती है.
अर्जुन कहते हैं, ''एक एक्टर की ज़िंदगी में ऐसा समय आता है जब उसे दर्शकों से फीडबैक चाहिए होता है, आज ऑडिएंस मुझे फीडबैक दे रही है, वो मेरे लिए बहुत ज़रूरी थी. हम काम दर्शकों के लिए करते हैं. ये फिल्म करने की वजह ये थी कि देश के मास ऑडिएंस के साथ फिर से जुड़ा जा सके.
अर्जुन कपूर के करियर में एक ऐसा दौर भी आया था जब कुछ समय के लिए उनकी फिल्में रिलीज़ नहीं हो रही थीं, क्या उस वक्त इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के लोगों का नजरिया उनके लिए बदल गया था?
इस सवाल पर अर्जुन कहते हैं कि इंडस्ट्री में अगर कोई कामयाब होता है तो उसे एक तरह की फिल्में ऑफ़र होती हैं, मनपसंदीदा फिल्में चुनने का मौका होता है लेकिन जब नाकामी देखनी पड़ती है तो विकल्प कम हो जाते हैं, जो फिल्में आपको मिलती हैं उसमें चुनने का ख़ास मौका नहीं होता है.
वो कहते हैं, ''लोगों का रवैया मेरे लिए इतना नहीं बदला. मुझे आदत है, मैंने कामयाबी-नाकामी को बहुत करीब से देखा है. मैं समझ जाता हूं कि आसपास के लोगों में से कौन सच्चा है और कौन झूठा. मैं ज़्यादा लोगों को अपनी ज़िंदगी में घुसने नहीं देता. हां, मैं ये ज़रूर कह सकता हूं कि फिल्में जब नहीं चलती तो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है.
'मेरे सरनेम की वजह से मुझसे नफ़रत करना अजीब है'
बीबीसी के साथ बातचीत में अर्जुन कपूर ये बताते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी फैमिली से होने की वजह से उन्हें क्या फ़ायदे और क्या नुक़सान हैं. वह कहते हैं कि 'फिल्मी फैमिली' या 'ग्लैमर वर्ल्ड' से आने की वजह से कभी-कभी उनके भावनाओं की उतनी कद्र नहीं होती जितनी होनी चाहिए.
अर्जुन कपूर मानते हैं कि उन्हें कभी-कभी ऐसा लगता है कि 'टैग' या 'सरनेम' की वजह से बात को अलग तरीके से लिया जाता है.
अर्जुन कहते हैं, ''दुनिया ऐसी ही है, मैं प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड में पैदा हुआ लेकिन मैंने इसका गलत इस्तेमाल कभी नहीं किया. मैं कहां पैदा हुआ हूं ये मैं कैसे बदल सकता हूं.
बॉलीवुड 'इनसाइडर-आउटसाइडर' को लेकर होती आई टिप्पणियों पर वो कहते हैं , ''मैं समझ सकता हूं कि इस प्रोफेशन में आने के लिए कुछ लोगों ने ज़्यादा संघर्ष किया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं या मैंने कुछ झेला ही नहीं. हम तुलना नहीं कर सकते. मैं लोगों को जानबूझकर भावुक कर अपनी तरफ़ खींचना नहीं चाहता, लोग मेरे इमोशनल लाइफ को न समझें ये सही है लेकिन सरनेम की वजह से मुझसे नफरत करना अजीब है.''
अर्जुन कपूर आगे कहते हैं, ''मेरे माता-पिता ने मुझे बेहतर ज़िंदगी देने के लिए अच्छा किया है, मुझे अगर पता होता कि ये मेरे ऊपर भारी पड़ेगा तो शायद में इस प्रोफेशन में नहीं आता.
बोनी कपूर-अर्जुन कपूर के बीच कैसे हैं संबंध?
अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हैं. अर्जुन कहते हैं कि दोनों के रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि कभी प्यार कम हुआ है.
अर्जुन कहते हैं, ''ऐसा नहीं है कि मैंने कभी उनसे कम प्यार किया है, जितना हो सके उतना उनके साथ रहता था. उस वक्त मैं पढ़ाई करता था और वो काम करते थे तो रोज़ मुलाकात नहीं हो पाती थी. जब बचपन में वो दूर रहने लगे तो मुश्किल था. थोड़ी बातचीत कम होती थी. मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच के संबंधों में कोई रुकावट आई हो, हमारे बीच की दूरियां कम हुई हैं क्योंकि प्रोफेशन अब एक है, अब भी साथ में नहीं रहते लेकिन बातचीत ज़्यादा होती है.''
'ये मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा नुकसान है'
अर्जुन कपूर जब बतौर एक्टर बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं ले पाए थे, उससे पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था.
अर्जुन कपूर कहते हैं कि इस दुख से वो कभी उबर नहीं सके. अर्जुन का कहना है, ''मैं उस चीज़ से डील नहीं कर पाया हूं. कुछ अच्छा होता है, कुछ बुरा होता है तो उनकी याद आ जाती है. मैंने काम शुरू ही किया था तब मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा नुकसान हो गया. मेरा सबकुछ खत्म हो गया, जो जरूरी चीज़ थी वहीं खत्म हो गई तो उसके बाद जो मिला वो कभी पूरा नहीं लगता.''
मलाइका अरोड़ा से रिश्ते पर क्या बोले अर्जुन कपूर?
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
अकसर दोनों के उम्र के बीच के फासले को लेकर टिप्पणियां की जाती हैं. इस पर अर्जुन कपूर कहते हैं, ''अगर मेरे और मलाइका में उम्र का फासला है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है.हमारे आसपास के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है, इतना काफी है. जो लोग बाहर हैं वो सोचते हैं, उनका हम कुछ नहीं कर सकते. सोच बदलना इतना आसान नहीं है. हम प्यार करते हैं अगर हम उदाहरण बनते हैं तो मैं इससे खुश हूं.''
अर्जुन कपूर कहते हैं कि हर एक का नज़रिया होता है लेकिन इसे दूसरों पर थोपना नहीं चाहिए. (bbc.com/hindi)