मुंबई, 26 अगस्त । ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का इलाज करा रही टीवी अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर कर पुरानी यादें ताजा की। हीना ने कहा, उन्हें कश्मीर की बहुत याद आती है। जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की। यह तस्वीर कैंसर का इलाज कराने से पहले की है। हिना ने अपने पुराने दिनों का याद करते हुए फोटो कैप्शन दिया। 'यह जगह मेरे दिल के बहुत करीब है। एक कश्मीरी के तौर पर, जो हमेशा इसकी राजसी सुंदरता और शांति से अभिभूत रहती है, मुझे कश्मीर की बहुत याद आती है'।
बता दें कि हिना ने हाल ही में अपनी मां का जन्मदिन मनाया। हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। हिना की मां ने कहा, मेरी एक ही इच्छा है कि हिना अगली बार इस समय तक पूरी तरह से ठीक हो जाए और फिर हम जश्न मनाएंगे। यही मेरी दिल से इच्छा है। हिना की मां ने कैप्शन में लिखा था, आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबी उम्र की कामना करती हूं..आमीन। 28 जून को हिना खान ने अपने फैंस के सामने अपनी बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है।
मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं। हिना को सबसे लंबे समय तक चलने वाले पारिवारिक ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रूप में जाना जाता है। हिना के साथ, शो में पहले करण मेहरा, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने अभिनय किया था। 36 वर्षीय अभिनेत्री ने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है। वह 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो का हिस्सा रही हैं जिसमें उन्होंने कोमोलिका की भूमिका निभाई थी। --(आईएएनएस)
..मुंबई, 26 अगस्त । अपनी शानदार अदाकारी के दम पर बेशुमार लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि अगर आज वो अभिनय की दुनिया में हैं, तो इसकी सबसे बड़ी वजह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान हैं। दरअसल, अभिनेता के इस खुलासे की सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वो वीडियो है, जिसमें किंग खान राजकुमार रॉव का आयकॉनिक डायलाग 'विक्की प्लीज' कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी संबंध में राजकुमार ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं शाहरुख खान के डायलॉग न जाने कब से बोलता आ रहा हूं और अभी भी बोलता हूं। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं।" उन्होंने कहा, "जब उनकी तरह का कोई शख्स मेरी लाइन (डायलॉग्स) बोलता है तो मुझे बेहद खुशी होती है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। सच कहूं, तो आज अभिनय की दुनिया में आने की प्रमुख वजह शाहरुख खान ही हैं।" वहीं, जब राजकुमार राव से पूछा गया कि आखिर वो कौन-सा एक्टर है, जिसे वो तहे दिल से सम्मान देते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, "वो मेरे लिए हमेशा से ही एक बड़े स्टार रहेंगे। स्क्रीन पर अगर कोई भी अपनी शानदार अदाकारी से मुझे प्रभावित करता है, प्रेरित करता है, उत्साहित करता है, तो वह मेरे लिए स्टार है।" बता दें कि राजकुमार राव की स्त्री-2 हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय के दम पर प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। महज 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ कमा चुकी है। इस तरह यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इससे पहले, ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने वैश्विक स्तर पर 337.20 करोड़ की कमाई की थी।
राजकुमार राव से पूछा गया कि वह अपनी एक्टिंग को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए क्या कुछ करते हैं?, तो इस पर एक्टर ने कहा, "मुझे इस बारे में नहीं पता। सच कहूं, तो मैं सिर्फ अपने काम के प्रति ईमानदार रहने की कोशिश करता हूं। इसके अलावा, मैं ज्यादा सोचता नहीं। जो रोल मुझे अदा करने के लिए दिया जाता है, उसे निभाने के लिए मैं जीतोड़ मेहनत करता हूं। शायद मेरी वही मेहनत लोगों को स्क्रीन पर दिखती है।" इस बीच, जब एक्टर से पूछा गया कि वो अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए क्या कुछ करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं सिर्फ कोशिश करता हूं और जो अभिनय मुझे दिया जाता है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से भरसक प्रयास करता हूं। बिल्कुल, मैं बहुत मेहनत करता हूं, जो भी रोल मुझे दिया जाता है, तो पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए मैं अपना सबकुछ लगा देता हूं।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 26 अगस्त । अभिनेता अक्षय ओबेरॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। अपकमिंग एक्शन फिल्म का किरदार ही ऐसा है कि अक्षय को जिमिंग करनी पड़ रही है। कैरेक्टर की डिमांड के मुताबिक उन्हें शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाना है और कड़ी ट्रेनिंग जरूरी है। अक्षय ने कहा, '' फिल्म फाइटर में मेरी यात्रा काफी बेहतर रही। इस फिल्म में मैंने बशीर खान की भूमिका निभाई थीं, जिसके लिए मुझे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। दर्शकों से मिले प्यार के लिए मैं बेहद आभारी हूं। इस फिल्म के लिए भी मैंने कड़ी मेहनत की थी।''
अभिनेता ने कहा कि यह सब खुद को चुनौती देने के बारे में है। अभिनेता ने आगे बताया, '' मैं अब अपनी अगली एक्शन फिल्म की तैयारी कर रहा हूं। इसके लिए मैं जिम में लौट आया हूं, और कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरे किरदार की इसमें अलग तरह की ही डिमांड है। मैं इस फिल्म में कुछ अलग तरह के एक्शन सीन करूंगा इसे लेकर मैं खासा उत्साहित हूं।" उन्होंने कहा कि यह सब खुद को चुनौती देने और दर्शकों के लिए कुछ नया और अनूठा लाने के बारे में है। हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि अभिनेता यश-स्टारर 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद दिया था। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया था, "टॉक्सिक की कास्ट में अक्षय ओबेरॉय के शामिल होने से फिल्म में एक रोमांचक क्षण आ गया है। वह एक ऐसे कलाकार है जो अपना बेहतर प्रदर्शन दे रहे हैं। यश के साथ उनकी जोड़ी कुछ ऐसी है जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।''
अक्षय वर्तमान में वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" में व्यस्त हैं, जिसके लिए वह पिछले कुछ हफ्तों से शूटिंग कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्मों में "तू चाहिए", "दिल है ग्रे", "टू जीरो वन फोर", "इलीगल 3", "ब्रोकन न्यूज 2" और "वर्चस्व" भी शामिल हैं। अक्षय ने 2002 की कॉमेडी-ड्रामा "अमेरिकन चाय" में एक बच्चे के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने "इसी लाइफ में" में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें "पिज्जा", "पीकू", "फितूर", "गुड़गांव", "कालाकांडी", "आई लव यू" और "गैसलाइट" जैसी फिल्मों में अभिनय करते देखा गया। -(आईएएनएस)
मुंबई, 26 अगस्त । टीवी कलाकार श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने एक नया घर खरीदा है। उन्होंने गृह प्रवेश के साथ नए घर में कदम रखे। श्रेनु ने तस्वीरों के जरिए अपनी खुशी साझा की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों पूजा के बाद आरती करते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने इस पोस्ट में कोई कैप्शन डाले बिना बस एक बुरी नजर से बचाने वाली इमोजी डाली है। बता दें कि इस पोस्ट के बैकग्राउंड में अभिनेत्री ने “तू जो मिला” गाने को लगाया है।
यह गाना सलमान खान की मूवी “बजरंगी भाईजान” का है और इस गाने को दिवंगत गायक "केके" ने गाया है। सन् 2023 में अभिनेत्री श्रेनु ने वडोदरा में "घर एक मंदिर - कृपा अग्रसेन महाराज की" के सह-कलाकार अक्षय म्हात्रे से शादी की थी। श्रेनु "इस प्यार को क्या नाम दूं?" सहित रोमांटिक ड्रामा सीरीज में काम करने के बाद सुर्खियों में आई है। उन्होंने ''इश्कबाज़:'', ''एक भ्रम...सर्वगुण संपन्न'' और ''मैत्री'' जैसे सीरीज में काम किया है। अक्षय "पिया अलबेला" और "आर्ट" में काम करने के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। श्रेनु ने शादी के बाद अपने जीवन के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह हमेशा से अपने पति में घर तलाशना चाहती थीं और आखिरकार उन्हें वह मिल ही गया। इसे लेकर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सत्र में एक यूजर ने अभिनेत्री से पूछा था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है।
श्रेनु ने जवाब दिया, "बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं वास्तव में जीवन काफी हद तक एक जैसी है बस सब डबल हो गया है 2 परिवार 2 दोस्त हर चीज का डबल।" अपने डेटिंग पीरियड को मिस करने को लेकर अभिनेत्री ने कहा, "शादीशुदा जीवन अभी शुरू हुआ है, लेकिन यह अच्छा चल रहा है! और डेटिंग के बारे में... नहीं, मुझे इसकी कमी महसूस नहीं होती क्योंकि मैं हमेशा से अपने आदमी में घर तलाशना चाहती थी और आखिरकार मुझे वह मिल ही गया!" अभिनेत्री ने आगे बताया कि वह अपने पति अक्षय को 'माऊ' कहकर बुलाती हैं। श्रेनु की मुलाकात अक्षय से उनके शो 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 25 अगस्त। हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री व मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। लेकिन, ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से कंगना की फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।
पंजाब के फरीदकोट लोकसभा सीट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कंगना की नई फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर हाल ही में एक पोस्ट लिखा। पोस्ट में सिंह ने फिल्म 'इमरजेंसी' में सिखों को गलत तरीके से चित्रित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा कि इस फिल्म से समाज में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका है।
अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में फिल्माया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म अन्य देशों में सिखों के प्रति नफरत पैदा करने का मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पूर्व संज्ञान लेकर रोक लगानी चाहिए। देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जिन्हें फिल्मों के माध्यम से पूरी तरह से उजागर नहीं किया गया है। लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आपत्तिजनक फिल्मों या गानों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
सांसद के विरोध का समर्थन करते हुए एसजीपीसी ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है। कमेटी की ओर से कहा गया है कि इस फिल्म के रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है।
वहीं, अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर एक पॉडकास्ट में कंगना से जब यह सवाल किया गया कि आपकी फिल्म के ट्रेलर को लेकर जहां एक तरफ प्यार मिल रहा है, वहीं पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि विरोध क्यों हो रहा है। उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया है कि पंजाब में क्या हो रहा है। पंजाब में जो हो रहा है उसे लेकर पूरा देश चिंतित है। धर्म परिवर्तन, ड्रग्स माफिया, खालिस्तानी गैंग। देश जानना चाहता है कि पंजाब में हो क्या रहा है। हमने एक फिल्म बनाई है। फिल्म अच्छी है या बुरी इसके लिए सेंसर बोर्ड है। एक कलाकार के तौर पर मुझे पर अटैक कर यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहते हैं।
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया और कहा कि फिल्म में उनका किरदार सामान्य सुपरहीरो जैसा नहीं था। टाइगर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपने किरदार का एक स्केच शेयर किया, जिसमें ''8 इयर्स ऑफ ए फ्लाइंग जट्ट'' लिखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने 2016 में रिलीज हुई सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म का एक सीन शेयर किया। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “यह आपका सामान्य सुपरहीरो नहीं है।” फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नाथन जोन्स ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह एक मार्शल आर्ट ट्रेनर अमन ढिल्लन की कहानी है, जो एक दिव्य वृक्ष से सुपरनैचुरल पावर प्राप्त करता है। बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने 2012 में एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "हीरोपंती" से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 2016 में "बागी" में देखा गया, जो एक मार्शल आर्ट स्कूल की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू भी थे। 2017 में उन्होंने डांस फिल्म "मुन्ना माइकल" में फिर से सब्बीर के साथ काम किया। अभिनेता को 2018 में अहमद खान की “बागी 2” में देखा गया था जो “बागी” का सीक्वल थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी भी थीं।
टाइगर को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त में भी देखा गया था, जहां उन्होंने एक कॉलेज के छात्र की भूमिका निभाई थी। जो 2019 में एक वार्षिक स्कूल चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करता है। उसी वर्ष उन्हें सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म “वॉर” में ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था। 2020 में उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ “बागी” के तीसरे पार्ट में देखा गया था। पिछली बार स्क्रीन पर 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देने वाले टाइगर अगली बार “ईगल” और “सिंघम अगेन” में दिखाई देंगे। --(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । फिल्म निर्माता कबीर खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कई बातें शेयर कीं। फिल्म निर्माता ने बताया कि लोगों को सलमान खान के साथ बनाई हमारी फिल्में क्यों पसंद आती हैं। कबीर ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि लोगों को हमारी बनाई कहानियां और किरदार पसंद आता है।" फिल्म निर्माता और सुपरस्टार ने 2012 में “एक था टाइगर” और 2015 की फिल्म “बजरंगी भाईजान” जैसी फिल्मों में काम किया है। यह सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। उन्होंने कहा, "बेशक, मैं इस तथ्य को नकार नहीं रहा हूं कि सलमान एक मेगास्टार हैं और दर्शकों के बीच उनकी बड़ी लोकप्रियता है।"
बता दें कि हाल ही में फिल्म निर्माता कबीर खान को मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के 2024 संस्करण में निथिलन स्वामीनाथन के साथ “चंदू चैंपियन” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। इसके लिए उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मैंने वे फिल्में उस समय बनाई, जब हमने जिन कहानियों पर काम किया, वे दर्शकों को पसंद आईं और उन्होंने इसका आनंद लिया और हमारी फिल्मों के साथ हमें भी सफलता मिली।" उन्होंने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि, हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत नहीं होती। जब कबीर से पूछा गया कि क्या हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत होती है, तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "बिल्कुल नहीं। मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा कि हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि मैंने अपने जीवन में कोई सीक्वल नहीं बनाया है।"
उन्होंने आगे कहा, "जब भी मेरी कोई सफल फिल्म आई है, लोगों ने कहा है कि 'सीक्वल बना लो'। 'न्यूयॉर्क', 'टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद उन्होंने मुझसे यही कहा, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूँ कि सिर्फ़ इसलिए कि कोई फिल्म सफल है, उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए जब आपको कोई कहानी सचमुच उस कहानी को आगे बढ़ाने लायक लगे।" उन्होंने कहा, "मैंने बस इतना ही कहा है कि हां, हो सकता है.. कभी-कभी कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है, जैसे कि 'बजरंगी' सीक्वल बनने लायक होती है। तब मैं इसे करना पसंद करूंगा। अब ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से किसी का भी सीक्वल बन लें। वह फिल्म बनने लायक होनी चाहिए।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' के ट्रेंडिंग गाने 'आज की रात' से धमाल मचाने वाली मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील शेयर की है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो क्लिप शेयर की हैं। पहली वीडियो में उन्हें अपनी कार की पिछली सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है। इस फोटो में वह खुश नहीं दिखाई दे रही हैं। वह हरे रंग की धारीदार ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, “क्या आप एक खुश इंसान को देखना चाहते हैं?” दूसरी झलक में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक कप कॉफी के साथ स्नैक्स लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में वह मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। कुछ दिन पहले तमन्ना ने अपनी पसंदीदा सब्जी की एक झलक शेयर की थी। भिंडी की सब्जी के साथ अभिनेत्री ने एक सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें वह एक सफेद ड्रेस पहने एक कार में बैठी हुई दिखाई दे रही थीं। तस्वीर का कैप्शन था: "लंच में क्या है।" फिर उन्होंने अपना लंच बॉक्स दिखाया। इसमें 'भिंडी', क्विनोआ, दाल और नींबू शामिल हैं। इसे टैग किया, "घर के सभी भिंडी प्रेमियों के लिए।"
तमन्ना ने अमर कौशिक द्वारा निर्देशित कॉमेडी हॉरर फिल्म "स्त्री 2" में "आज की रात" गाने पर अपने डांस परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया है। यह 2018 की फिल्म "स्त्री" का सीक्वल है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक और अपारशक्ति खुराना के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं। तमन्ना अगली बार अशोक तेजा द्वारा निर्देशित और संपत नंदी द्वारा निर्मित तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म "ओडेला 2" में दिखाई देंगी। फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी हैं। मालूम हो कि, तमन्ना भाटिया अभिनेता विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को एक साल पूरा हो गया है। आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह फिल्म लोगों के बीच खुशियां फैलाने की वजह से उनके दिल में खास जगह रखती है। आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल 2' के एक साल पूरे होने पर कहा, “ड्रीम गर्ल 2 को जो प्यार और प्रशंसा मिली है, वह वाकई बहुत खुशी देने वाली है। यह फिल्म हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी।
न केवल इसकी सफलता के लिए बल्कि लोगों तक पहुंची खुशी की वजह से भी।” उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर अगर आप अपने दर्शकों में खुशी पहुंचा सकते हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं तो मुझे लगता है कि आधा काम हो गया है और यही 'ड्रीम गर्ल 2' ने किया।” एक्टर आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि उन्हें एक सरप्राइज बॉक्स मिलता है, जिसमें उनके निभाए 'पूजा' के किरदार का सामान होता है। इसके बाद उन्हें एक और पूजा से कॉल आता है, जिसे सुन वह चौंक जाते हैं।
हालांकि, कॉल करने वाली लड़की उनसे कहती है कि क्या वह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। ये सुनकर वह राहत महसूस करते हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “नाम चाहे जितने भी हो, असली पूजा तो सिर्फ एक ही है।" निर्देशक राज शांडिल्य ने “ड्रीम गर्ल 2” को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में आयुष्मान का किरदार 'पूजा' नाम की लड़की पर आधारित है। यह कॉमेडी फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान और अभिनेत्री नुसरत भरूचा थे। --(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से मनोरंजन उद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री निया शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें यह भी याद नहीं कि उन्होंने आखिरी बार नाश्ता कब किया था। निया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने भाई से मिलने के लिए सुबह-सुबह बेंगलुरु के लिए फ्लाइट लेती नजर आ रही है। उन्होंने इंस्टा पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है।
एक तस्वीर में अभिनेत्री निया फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने फ्लाइट में मिले नाश्ते की एक झलक शेयर की, जिसमें क्रोइसैन, ऑमलेट, बेक्ड बीन्स, ब्रोकली और कुछ ताजे कटे हुए फल दिखाई दे रहे हैंं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने नाश्ता कब किया था।” इसके बाद स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने अपने भाई की कार में बैठे हुए एक वीडियो शेयर की और उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “कृपया अपनी सीटबेल्ट बांध लें, हम उड़ान भरने वाले हैं।” अभिनेत्री ने हाल ही में “लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड” के सेट पर जन्माष्टमी मनाते हुए दही हांडी तोड़ने का एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप में निया को दही हांडी तोड़ते हुए देखा जा सकता है, जो आमतौर पर दही या दूध से भरी होती है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इससे ज्यादा मजा कभी नहीं आया। टीम को मुझ पर मुझसे भी ज्यादा भरोसा था, शुक्रिया, लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड पर आज रात जन्माष्टमी स्पेशल।" दही हांडी उत्सव ज्यादातर महाराष्ट्र और गोवा में मनाया जाता है और यह कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन पड़ता है, जिसे गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, जिस दिन भगवान कृष्ण का जन्म होता है। यह उत्सव भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ा है, जो अपने पड़ोस से मक्खन या दही चुराने के लिए जाने जाते थे। हाल ही में निया ने अपने शो के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे प्रोडक्शन टीम ने नए एपिसोड की शूटिंग शुरू होने से पहले उनका फोन छीन लिया था। क्लिप में निया को यह कहते हुए सुना गया, "मैं कैसी दिख रही हूं? वह मेरा फोन छीन रही है.. इससे पहले कि मेरा फोन छीना जाए.. मैं सबको 'लाफ्टर शेफ्स' के लिए अपना नया लुक दिखाना चाहती हूंं।''
शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर रहमानी, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं। नए एपिसोड में स्टार कास्ट शो के सेट पर गणेश चतुर्थी मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' कलर्स पर प्रसारित होता है। लाफ्टर शो के अलावा निया फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस 'सुहागन चुड़ैल' में निशिगंधा नाम की एक चुड़ैल का किरदार भी निभा रही हैं। इसमें जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंहा रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 25 अगस्त । 1985 में एक फिल्म आई “राम तेरी गंगा मैली”। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था द ग्रेट शोमैन राज कपूर ने और हीरो थे उनके बेटे राजीव कपूर। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। उस बरस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। उस दौर की बोल्ड फिल्म का तमगा भी मिला। इस फिल्म से मंदाकिनी ने डेब्यू किया था। अपनी खूबसूरती की वजह से रातों-रात स्टार बन गई, लेकिन हीरो राजीव कपूर को वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। राजीव कपूर बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान से आते हैं। उनका जन्म 25 अगस्त, 1962 को मुंबई (बॉम्बे) में हुआ था।
शोमैन राज कपूर का बेटा होने के कारण उनकी फिल्मों में एंट्री लाजिमी थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'एक जान है हम' से बतौर एक्टर की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लेकिन, पिता राज कपूर ने अपने बेटे को रीलॉन्च करने के लिए “राम तेरी गंगा मैली” बनाई। जब फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो हर कोई मंदाकिनी की खूबसूरती का कायल हो गया। रातों-रात वह स्टार बन गईं और हर तरफ सिर्फ मंदाकिनी के बोल्ड सीन की चर्चा हुई। फिल्म की सक्सेस के बाद मंदाकिनी को ऑफर मिलने लगे, मगर राजीव कपूर का मनोबल टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, “राम तेरी गंगा मैली” की सफलता बाप और बेटे के बीच तकरार का कारण भी बनी। राजीव का मानना था कि उन्हें इस फिल्म में वो जगह नहीं दी गई, जिसके वे हकदार थे।
बाप-बेटे के बीच ये मनमुटाव इतना बढ़ा कि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में नहीं पहुंचे। राजीव कपूर ने अपने करियर में कुल 13 फिल्मों में काम किया। वे 'आसमान', 'ज़बरदस्त', 'मेरा साथी', 'लावा', 'राम तेरी गंगा मैली', 'लवर बॉय', 'प्रीति', 'ज़लज़ला', 'शुक्रिया', 'हम तो चले परदेस', 'नाग नागिन' और 'ज़िम्मेदार' में दिखाई दिए। इनमें से सिर्फ ‘राम तेरी गंगा मैली’ को ही सफलता मिल पाई। उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और निर्देशन में भी हाथ आजमाया, लेकिन वे वहां भी कुछ बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पाए। ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की आरती सभरवाल से शादी हुई। लेकिन, कुछ समय में उनका तलाक हो गया। 58 वर्ष की उम्र में 9 फरवरी 2021 को मुंबई में उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद परिवार वाले उन्हें चेंबूर के इनलक्स अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। --(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । टीवी पर सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में पूर्व अभिनेत्री सोमी अली भाग नहीं लेंगी। उन्होंने शो में शामिल होने वाले सवाल पर कहा कि यह सिर्फ अफवाह है और शो की रेटिंग बढ़ाने की एक रणनीति है। दरअसल, मीडिया रिर्पोट्स में कहा जा रहा है कि पूर्व अभिनेत्री- मॉडल सोमी अली इस सीजन बिग बॉस में बतौर प्रतिभागी शामिल होंगी। निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले 'बिग बॉस' को एक दशक से हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते आए हैं। सोमी अली ने उन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि शो के मेकर्स ने सोमी अली से संपर्क किया।
सोमी ने कहा कि मैं बिग बॉस शो का हिस्सा नहीं बन सकती हूं, क्योंकि इसकी शूटिंग अवधि बहुत लंबी है। मैं शो के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ यह कहती हूं कि मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है। हां मैंने सुना है कि यह स्क्रिप्टेड है और मैं इसमें प्रतिभागी बनने जा रही थी, जिसके बारे में मैंने शो के किसी भी शख्स से कभी भी बात नहीं की। मुझे प्रतियोगी के रूप में बुलाया जाता है तब भी मैं नहीं जाऊंगी। सच कहूं तो यह सब चीजें रेटिंग बढ़ाने की रणनीति है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं। उन्होंने कहा, मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है।
बता दें कि सलमान खान और सोमी अली एक दूसरे को एक जमाने में डेट कर चुके हैं। कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता करीब 6 साल तक चला। हालांकि, सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। सोमी अली ने अपने छोटे से हिन्दी फिल्मी करियर में करीब 10 फिल्मों में अभिनय किया। खास बात यह रही कि सभी फिल्मों में उन्हें लीड रोल के तौर पर साइन किया गया था। -(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी बेटी देवी के नए हेयरकट से बेहद खुश हैं। उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस साधना से प्रेरित होकर अपनी बेटी को भी उनके जैसा हेयर लुक देने की कोशिश की है। बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। देवी का ये क्यूट लुक बिपाशा के फैंस को खूब पसंद आया। देवी रेट्रो लुक में हैं और साधना हेयरकट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। देवी को देखकर 1960 और 1970 के दशक की याद आ गई, जब ये लुक बेहद लोकप्रिय था। वीडियो के बैकग्राउंड में 1960 की फिल्म लव इन शिमला से मोहम्मद रफी का गाना 'गाल गुलाबी किसके हैं' सुनाई दे रहा था, जिसने इस पोस्ट को और खास बना दिया।
बता दें, दिग्गज एक्ट्रेस साधना ने हिंदी सिनेमा में इसी फिल्म के साथ डेब्यू किया था और खूब तारीफें बटोरी थीं। इस फिल्म में अजरा, शोभना समर्थ और दुर्गा खोटे भी थीं। बिपाशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "साधना कट पसंद आया।" बिपाशा की बात करें तो उन्होंने 2015 में 'अलोन' के सेट पर प्यार होने के बाद एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली। 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। 2022 में इस कपल की एक बेटी हुई, जिसका नाम देवी है।
45 वर्षीय एक्ट्रेस ने 2000 के दशक में थ्रिलर और हॉरर मूवी में अपने काम से काफी प्रसिद्धि पाई। उन्होंने 2001 में थ्रिलर 'अजनबी' से एक्टिंग की शुरुआत की। पहली प्रमुख भूमिका 2002 में हॉरर फिल्म 'राज' में थी। उन्होंने 'जिस्म', 'नो एंट्री' और 'धूम' जैसी फिल्मों में अपने काम से स्टारडम हासिल किया। इसके बाद वह हॉरर फिल्मों 'राज 3डी', 'आत्मा', 'क्रिएचर 3डी' में नजर आईं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 25 अगस्त । हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जिनके लाखों चाहने वाले हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह लंच में क्या देखकर वो खुद को रोक नहीं पाती हैं। रकुल ने एक तस्वीर साझा की। तस्वीर का कैप्शन दिया- चावल, लौकी और चिकन। इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ "लंच ऑन द गो" लिखा। यह पहली बार नहीं है कि रकुल ने अपने खाने के साथ फोटो शेयर की। खाने की शौकीन रकुल अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीर साझा करती हैं। 33 साल की हो स्टार अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर भी काफी सजग है। इंस्टाग्राम पर वह अपने वर्कआउट की कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
अभिनेत्री हाल ही में अपने पति जैकी भगनानी के साथ छुट्टियों पर गई थीं। जिसकी तस्वीरें भी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं। जैकी की फोन पर बात करते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, पति पत्नी और वो... उन्हें काम के कॉल से दूर रखना बहुत मुश्किल है। जैकी ने री शेयर करते हुए रकुल से पूछा था, क्या तुम मेरा पीछा कर रही हो। जिसके जवाब में रकुल ने लिखा, हां।
फिल्मी करियर की बात करें तो रकुल ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म "गिल्ली" से अभिनय यात्रा शुरू की। इसके बाद उन्होंने "लौकीम", "नानकू प्रेमथो" और "जया जानकी नायका" जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया। रकुल ने "यारियां" से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने "दे दे प्यार दे" जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में, रकुल कमल हासन अभिनीत "इंडियन-2" में नज़र आईं। एस शकर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई इंडियन का सीक्वल है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 24 अगस्त । हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर कर खुशी का राज बताया। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शनिवार को एक फोटो शेयर की। मनीषा की इस फोटो पर 1 हजार से ज्यादा लाइक्स और यूजरों के द्वारा सुंदर-सुंदर कमेंट्स आए हैं। मनीषा ने फोटो का कैप्शन दिया कि बुरी याददाश्त और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर खुश होने की वजह है। फोटो में मनीषा कोइराला कैमरे की तरफ नहीं देख रही हैं।
वहीं, उनकी दोस्त हंसते हुए पोज दे रही हैं। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट स्टोरीज में कई वीडियो और फोटोज शेयर किए। एक वीडियो में वह पूल में दिखाई दे रही हैं, वहीं, दूसरे वीडियो में अपने दोस्तों संग जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। मनीषा को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करना बेहद पसंद हैं। उन्होंने इस बारे में अपनी इंस्टग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर कर बताया था कि यात्रा उनके लिए बहुत मायने रखती है। अभिनेत्री ने कहा कि यात्रा करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हर यात्रा, चाहे कितनी भी दूर या पास हो, मुझे चीजों को देखने और दुनिया से और भी अधिक प्यार करने का मौका देती है।
जब मैं यात्रा करती हूं, तो मैं नई जगहों को खोजने, अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों से मिलने और ऐसी यादें बनाने के लिए उत्साहित होती हूं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगी। मनीषा ओटीटी सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में अहम भूमिका में थी। जिसमें उन्होंने एक वेश्यालय की मालकिन, मल्लिकाजान की भूमिका निभाई थी। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ का दूसरा सीज़न जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। -(आईएएनएस)
मुंबई, 24 अगस्त । मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा है। ब्लॉग के जरिए उन्होंने अपने जीवन में संगीत के महत्व को बताया है। उन्होंने कहा कि संगीत उनके जीवन को रचनात्मक बनाने का मुख्य साधन है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "... संगीत हमेशा से ही किसी के जीवन में सबसे रचनात्मक क्षणों का स्रोत रहा है और रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "लोग आगे बढ़ते हैं, जीवन में उतार-चढ़ाव को पार कर आगे बढ़ते हैं, अकेले में भी संगीत तन और मन को शांति देता है।"
उन्होंने कहा, "संगीत आपके मन को कल्पना और उन विशेष पलों के सपनों की दुनिया में ले जाता है, जब उन सपनों की पूर्ति जो इतने जुनून से आपने चाहे थे, आपके सामने आती है, या बल्कि अपने आप में आपके विचारों को पूरा करने या दूर करने के लिए आती है।" उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आपका प्रतिरोध हमेशा वह एक प्रेरणा होगा जो सब कुछ के बावजूद जीवित रहेगा और किसी भी शंका को दूर करेगा ... अगर कभी कोई शंका थी ... मेरे लिए नहीं...” बता दें कि अमिताभ बच्चन वर्तमान में क्विज़ आधारित रियलिटी शो की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बीएससी में कितने अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल 42 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। मेगास्टार ने आगे कहा, "साइंस में अच्छे नंबर आने पर हमने बीएससी कर लिया। मैं जानता भी नहीं था कि बीएससी क्या होता है? मैंने हमेशा सुना था कि विज्ञान में बहुत संभावनाएं हैं। मात्र 45 साल में इसने सब कुछ बदल दिया।” अमिताभ ने 1962 में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने कहा, “पहली बार मैं फेल हो गया… फिर जब मैंने बड़ी मुश्किल से प्रयास किया तो 42 प्रतिशत अंक आए।” -(आईएएनएस)
मुंबई, 23 अगस्त । अभिनेता अथर्व को टेलीविजन शो 'एक महानायक डॉ. बी.आर. अंबेडकर' में मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने नए लॉन्च किए गए सामाजिक नाटक 'भीमा' में अपने किरदार के महत्व के बारे में बताया। अभिनेता ने कहा कि पिछले ढाई सालों में उन्हें 'एक महानायक डॉ. बी.आर.अंबेडकर' जैसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। एक बार फिर ऐसे प्रेरक नेता की भूमिका निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा, ''जब मुझे पता चला कि 'भीमा' के निर्माता चाहते हैं कि मैं बाबा साहेब का किरदार निभाऊं, तो मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। यह भूमिका परिवर्तनकारी रही है, और मैं अपने प्रदर्शन के माध्यम से उनकी विरासत का सम्मान जारी रखने के लिए आभारी हूं।" यह शो 1980 के दशक पर आधारित है, और एक वंचित पृष्ठभूमि की 'भीमा' नाम की एक युवा लड़की के जीवन को चित्रित करता है। यह शो समान अधिकारों के लिए उनके संघर्षों पर प्रकाश डालता है। यह एक मां और उसकी बेटी के बीच प्यार, ताकत और अटूट बंधन की कहानी है। अथर्व ने इस शो की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि “इस शो में बाबा साहेब 'भीमा' के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। वह अपने अधिकारों के लिए लड़ती है और समाज में अपना उचित स्थान चाहती है।
यह शो समाज की थोपी गई रूढ़िवादी परंपराओं के खिलाफ उनकी लड़ाई को दर्शाता है। अनेक अन्यायों और भेदभावों को सहने के बावजूद, 'भीमा' न्याय और समानता के अधिकार को पाने के लिए निडर रहती है।'' अथर्व को 'भीमा' में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा मिल रही है। वो आगे कहते हैं, “जब शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था तब मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इससे मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ। शो की कहानी से प्रभावित हुए दर्शकों की बातें सुनना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद था। दर्शकों का प्यार और सराहना उत्साहजनक रहा और मैं इस तरह के सार्थक प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए आभारी हूं।'' (आईएएनएस)
मुंबई, 23 अगस्त । अनुभवी अभिनेत्री सायरा बानो ने शुक्रवार को अपने 80वें जन्मदिन पर महान अभिनेता और अपने पति दिलीप कुमार से मिले सबसे अनमोल तोहफे को याद किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी दिल से की गई तारीफ थी जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। सायरा बानो ने आईएएनएस से कहा, “मुझे अब तक मिला सबसे कीमती उपहार? दिलीप कुमार की हार्दिक सराहना जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी!" उन्हें अपने घर पर एक जादुई शाम को याद किया।
उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार अंदर आए, मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा, ‘तुम बड़ी होकर एक खूबसूरत लड़की बन गई हो। मेरे लिया समय रुक गया। मुझे नहीं पता था कि यह हमारी खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत थी।'' उन्होंने आगे कहा, “बड़े होते हुए, जन्मदिन हमेशा विशेष होते थे, मेरी दादी शमशाद वहीद खान, मेरी प्यारी मां, नसीम बानूजी के भरपूर प्यार और समर्थन और मेरे बड़े भाई सुल्तान के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। उनके आशीर्वाद और मूल्यों ने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार दिया है जो मैं आज हूं और मैं हमेशा आभारी हूं।" 1966 में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को याद करते हुए सायरा बानो ने कहा, “23 अगस्त, 1966 को, हमने अपना जन्मदिन मनाया था और अपने नए घर में गृहप्रवेश किया।
इसे दिलीप साहब के घर के पास ही जानबूझ कर चुना गया था।" उन्होंने कहा कि महान सितारे ने मद्रास से उड़ान भरकर उन्हें हैरान कर दिया और उनके शब्दों ने एक ऐसे बंधन को जन्म दिया जो जीवन भर बना रहेगा। उनके फैन होने से लेकर पत्नी बनने तक, मैं इस इंसान के कई पहलुओं का अनुभव करने के लिए भाग्यशाली रही हूं। एक्ट्रेस ने कहा, ''उनकी शालीनता और दयालुता ने मेरे दिल को छू लिया था, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था।'' शुक्रवार को अपने 80वें जन्मदिन पर उन्हें अपने पति की याद आ रही है। आज जब मैं एक और जन्मदिन मना रही हूं। मैं दयालु लोगों के प्यार और कृतज्ञता से अभिभूत हूं, जिन्होंने मुझ पर स्नेह बरसाया है। फिर भी, खुशी के बीच, मेरा दिल उस व्यक्ति के लिए तरस रहा है जिसने हर दिन को एक उत्सव जैसा महसूस कराया।
काश वह मेरा हाथ थामने, मुझे देखकर मुस्कुराने और इस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए यहां होते। उन्होंने कहा कि हालांकि, वह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और विरासत जिंदा है। सायरा बानो ने कहा, “मैं एक साथ बिताए समय के लिए आभारी हूं और हमारे द्वारा बनाई गई यादों को संजोकर रखती हूं। इस जन्मदिन पर, मैं अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से अपने प्रियजनों की कहानियां आपके साथ साझा कर उन्हें हमेशा के लिए पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक हूं।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 23 अगस्त । 'इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ खुदा लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं...' मिर्जा गालिब की ये शायरी बड़ी मशहूर है। ये जज्बात बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तारीफ से मेल खाते हैं, जो अपने फैंस के दिलों की 'मलिका' हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने स्टाइल और फैशन सेंस से अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। 'पेज थ्री' पर इनका राज होता है। एक्ट्रेस कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में एक से बढ़कर एक स्टनिंग पोज देते हुए कई हॉट फोटोज शेयर करती हैं। लगभग हर कलाकार सोशल मीडिया पर एक्टिव है, जो फैंस और उनके बीच एक खास कनेक्शन बनाता है।
आज उन्ही हसीनाओं में से दो एक्ट्रेसेस का बर्थडे है, जिन्होंने ये साबित कर दिया है कि 'उम्र तो महज एक नंबर है..'। वाणी कपूर। ये नाम बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जो अपनी एक लुक से फैंस की दिल की धड़कन तेज कर सकती हैं। 23 अगस्त 1988 के दिन दिल्ली में जन्मी वाणी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से लाइमलाइट में आने वालीं ये एक्ट्रेस कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, जिनमें रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह आदि सेलेब्स शुमार हैं। वह अपने किरदार में इस कदर रम जाती हैं कि उनके फैंस मदहोश हो जाते हैं। पिता से बगावत, होटल में की नौकरी और उसके बाद मॉडलिंग की दुनिया का रुख करने वाली वाणी के लिए बॉलीवुड का सफर तय करना आसान नहीं था। वैसे तो वाणी से जुड़े कई किस्से हैं लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्होंने रणवीर सिंह के साथ आई फिल्म ‘बेफिक्रे’ से बटोरी। इस फिल्म की खासियत ये थी कि इसमें दोनों ने एक नहीं बल्कि 23 बार लिपलॉक किया था।
रणवीर और वाणी इसको लेकर काफी ट्रोल भी हुए थे। बेशक इस एक्ट्रेस ने कम फिल्में की है लेकिन संपत्ति के मामले में वो किसी अन्य एक्ट्रेस से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी की नेटवर्थ करीब 18 से 20 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा वे मॉडलिंग और विज्ञापनों से भी पैसा कमाती हैं। वाणी के साथ-साथ आज गौहर खान का बर्थडे भी है। 23 अगस्त 1983 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं एक्ट्रेस आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। गौहर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने से लेकर आइटम सॉन्ग और म्यूजिक एल्बम से हर किसी का दिल जीता है। इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस जीता और कई सीरियल, फिल्म और वेब सीरीज में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। गौहर को अपने करियर में कई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। एक बार रियलिटी शो में उन्हें एक शख्स ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जबकि एक बार रैंप वॉक के दौरान उनकी ड्रेस फट गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी रैंप वॉक पूरी करने पर काफी तारीफें बटोरी थीं। इन अनचाही छटनाओं के बाद भी उनके हौसलों पर कोई आंच नहीं आई और उन्होंने बेबाकी से हर मुश्किल समय का डट के सामना किया। ऐसी कई हीरोइन हैं जिन्हें देखकर लगता है कि उनकी उम्र थम-सी गई है ये दोनों उन्हीं में से हैं। बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं। चाहे ड्रेसिंग सेंस, लुक और बात फिटनेस की ही क्यों न हो, 35 की उम्र पार कर चुकी इन एक्ट्रेस का जलवा बरकरार है। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 22 अगस्त । एक्शन, ड्रामा और रोमांस, ये शब्द सुनते ही सबसे पहला ख्याल फिल्मों का आता है। अगर एक ही फिल्म में इन तीनों का कॉम्बिनेशन डाल दें तो बनती है एक मसाला फिल्म, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है। आज हम एक ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं, जिसने न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर सफलता के झंडे गाड़े बल्कि राजनीति की पिच पर भी धुआंधार पारी खेली। साउथ फिल्म इंडिस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी गुरुवार को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं।
कोनिडेला चिरंजीवी ने लगभग 23 साल की उम्र में बतौर एक्टर शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म पुनाधिरल्लू (1978) थी। वह साउथ फिल्मों के पहले एक्टर थे, जिन्होंने 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 1.25 करोड़ रुपये फीस चार्ज की। उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया था। 'इंद्रा द टाइगर' हो या 'शंकर दादा' या फिर ‘आज का गुंडा राज’ इन फिल्मों को लिए चिरंजीवी को दर्शकों का काफी प्यार मिला। लेखक और पत्रकार यू विनायक राव की किताब “मेगास्टार: द लीजेंड” चिरंजीवी के शानदार फिल्मी सफर को बयां करती है। इसमें उनके संघर्ष से सफलता के जीवन को बयां किया गया है। चिरंजीवी दक्षिण भारतीय फिल्मों के इकलौते स्टार हैं, जिन्हें 1987 में अकादमी पुरस्कार में इनवाइट किया गया था। यही नहीं, उनकी 'कोडमा सिमहम' पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसे अंग्रेजी में भी डब किया गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान सिंगल, डबल और ट्रिपल कैरेक्टर भी किए। उनकी फिल्मों का क्रेज ऐसा होता था कि दक्षिण भारत में सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइन लग जाती थी। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन से अधिक समय तक चलती थी और इसका बड़े लेवल पर जश्न भी मनाया जाता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी ने एक साल में 14 हिट फिल्में देकर इतिहास रच दिया था। चिरंजीवी ने तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। चिरंजीवी को सात बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। बड़े पर्दे पर सफलता के झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने राजनीति में भी एंट्री की। उन्होंने साल 2008 में 'प्रजा राज्यम पार्टी' बनाई। उनकी पार्टी ने 2009 में आंध्र प्रदेश में चुनाव भी लड़ा। उतने सफल नहीं रहे जितने फिल्मों में रहे। इनकी पार्टी ने 18 सीटें जीती। बाद में उनके दल का कांग्रेस में विलय हो गया। वह यूपीए-2 की सरकार में केंद्रीय पर्यटन मंत्री भी रहे। --(आईएएनएस)
मुंबई, 21 अगस्त । बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर अपनी हॉरर-कॉमेडी पेशकश 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं। उन्होंने अभी तक हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ क्यों काम नहीं किया, इस बारे में बताया है। शुभंकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान 'आशिकी 2' एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभी तक बॉलीवुड के 3 खानों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ”कई बार आपको एक फिल्म ऑफर की जाती है, लेकिन अगर आपको लगता है कि किरदार उतना रोमांचक नहीं है या वह किरदार आपके अंदर के कलाकार को चुनौती नहीं देता है तो आप उस किरदार को छोड़ देते हैं।
मैं काम के बारे में बहुत स्पष्ट हूं जिसे मैं चुनती हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, अच्छी कहानियों वाली दिलचस्प फिल्में बनाना चाहती हूं, अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं। अगर इन सबका मतलब अच्छे अभिनेताओं या बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर है, तो मुझे इसके लिए हां कहने में खुशी होगी।'' स बीच, लगभग 16 महीने बाद बॉक्स-ऑफिस पर वापसी करने वाली श्रद्धा ने 'स्त्री 2' के साथ अपनी लगातार दूसरी 200 करोड़ रुपये की फिल्म दी है। पहली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' है जिसमें उन्होंने सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ अभिनय किया था।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'स्त्री 2' ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर 255 करोड़ रुपये की कमाई की है, साथ ही विदेशी कलेक्शन में 55 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है, जिससे दुनिया भर में इसका कलेक्शन 361.15 करोड़ रुपये हो गया है। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई 'स्त्री 2', मल्टी-स्टारर 'खेल खेल में', जॉन अब्राहम-स्टारर 'वेदा' और तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से भिड़ी और इन सभी को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव-स्टारर फिल्म में शाम और रात के शो के दौरान सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखी जा रही है। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 21 अगस्त । सावन में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने आवास पर भगवान शिव के लिए 'रुद्राभिषेक पूजा' की, और उनके साथ मॉडल अनुषा दांडेकर भी थीं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैकलीन के 70.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी स्टाइलिस्ट नमिता अलेक्जेंडर द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो फिर से साझा किया, जिसमें एक पुजारी को रुद्राभिषेक करते हुए देखा जा सकता है, जो एक वैदिक अनुष्ठान है जिसमें भगवान शिव की उनके 'रुद्र' रूप में पूजा की जाती है और पवित्र स्नान कराया गया। कैप्शन में नमिता ने लिखा, ''सबसे दिव्य रुद्र पूजा।''
जैकलीन ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें हम उन्हें पेस्टल गुलाबी रंग की पोशाक पहने और अपने प्यारे दोस्त - अपनी बिल्ली को बाहों में पकड़े हुए देख सकते हैं। अनुषा इंडिगो रंग का आकर्षक सूट पहने हुए उनके बगल में बैठी हैं। वे पूजा समारोह का जमकर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। जैकलीन ने इसे कैप्शन दिया: "सभी के लिए शांति और आशीर्वाद"। श्रीलंकाई अभिनेत्री और मॉडल जैकलीन ने 2009 में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फंतासी एक्शन कॉमेडी 'अलादीन' से अभिनय की शुरुआत की। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख ने अभिनय किया था।
इसके बाद उन्होंने 2010 के कॉमेडी ड्रामा 'हाउसफुल' में एक विशेष नंबर 'आपका क्या होगा' में अभिनय किया। एक्ट्रेस 'रेस 2', 'किक', 'रॉय', 'ब्रदर्स', 'हाउसफुल 3', 'ढिशूम', 'ए जेंटलमैन', 'जुड़वा 2', 'रेस 3', 'ड्राइव' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार राज मेहता द्वारा निर्देशित और स्टार स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित 2023 कॉमेडी-ड्रामा 'सेल्फी' में 'दीवाने' गाने में एक विशेष भूमिका में देखा गया था। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी हैं। जैकलीन की अगली फिल्म 'फतेह' और 'वेलकम टू द जंगल' पाइपलाइन में है। अनुषा आखिरी बार फिल्म 'जूना फर्नीचर' में नजर आई थीं। वह 'एमटीवी रॉक ऑन', 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल', 'एमटीवी लव स्कूल' और 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' जैसे रियलिटी शो की होस्ट रही हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 21 अगस्त । अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने बुधवार को अपने 'सबसे अच्छे दोस्तों' के साथ बल्लालेश्वर पाली मंदिर की अपनी 'दिन की यात्रा' की एक झलक साझा की और भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगा। 'बल्लालेश्वर पाली' भगवान गणेश को समर्पित आठ मंदिरों में से एक है। यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पाली गांव में स्थित है। 2.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें हम उन्हें ऑलिव ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहने हुए देख सकते हैं। वह हाथ में पूजा की थाली थामे मंदिर परिसर में घूमती और तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "महाराष्ट्र में अष्टविनायक ये मंदिर है पाली में। फोटो लेना तो जरूरी है।" पोस्ट को इस प्रकार कैप्शन दिया गया है: "क्रेजी शेड्यूल में एक दिन की यात्रा... सबसे अच्छे दोस्तों के साथ। इसके साथ ही उन्होंने 'पल्ली' और 'गणपति' के हैशटैग भी लगाए। दीपिका को रामानंद सागर के 1987 के टेलीविजन शो 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। शो में अरुण गोविल ने राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी। दीपिका चिखलिया ने 1983 में राज किरण के साथ 'सुन मेरी लैला' में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की थी। उन्होंने ममूटी के साथ मलयालम फिल्म 'इथिले इनियुम वरु' भी की थी, उनकी कन्नड़ हिट शंकर नाग के साथ 'होसा जीवन' और अंबरीश के साथ 'इंद्रजीत' थी।
प्रभु के साथ उनकी एक तमिल हिट फिल्म 'नांगल' और प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ एक बंगाली हिट फिल्म 'आशा ओ भालोबाशा' थी। 59 वर्षीय एक्टर 'भगवान दादा', 'रात के अंधेरे में', 'घर का चिराग', 'रुपये दस करोड़', 'खुदाई', 'गालिब', 'बाला' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 'लव कुश', 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' जैसे टीवी ओपेरा में अभिनय किया है। दीपिका फिलहाल शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह सुमित्रा की भूमिका निभा रही हैं। 'धरतीपुत्र नंदिनी' का निर्माण दीपिका ने डीसीटी मूवीज के तहत किया है और इसमें शगुन सिंह और अमन जयसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 'नजारा टीवी' पर प्रसारित हो रहा है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 21 अगस्त । ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म ‘ले मस्क’ का साउंडट्रैक रिलीज कर दिया है। इस साउंडट्रैक में 12 गाने हैं और फिल्म में जैज और आर्केस्ट्रा का मिश्रण सुनने को मिलेगा। ‘ले मस्क’ एक वर्चुअल रियलिटी थ्रिलर फिल्म है, जो एआर रहमान द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित है। इसमें नोरा आर्नेज़ेडर, गाइ बर्नेट, मुनिरीह ग्रेस और मरियम जोहराब्यान दिखाई देंगे। यह एक नई तरह की फिल्म है, जो दर्शकों को अपनी कहानी, म्यूजिक के साथ बांधे रखती है। एआर रहमान ने साउंडट्रैक के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म 'ले मस्क' की धड़कन इसका म्यूजिक है। यह फिल्म की कहानी को अपने साथ लेकर चलता है।
साथ ही दर्शकों को एक भावनात्मक अनुभव कराता है। यह फिल्म बहुत मेहनत और प्यार का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आखिरकार इस साउंडट्रैक को दुनिया के साथ साझा करने और हमारे द्वारा बनाई गई दुनिया की एक झलक पेश करने के लिए काफी रोमांचित हूं।” ज्ञात हो कि, इस फिल्म को लॉस एंजिल्स और टोरंटो में दिखाया जा चुका है। फिल्म का साउंडट्रैक बिलीव म्यूजिक के लेबल के तहत जारी किया गया है। हाल ही में आई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के गानों और संगीत को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। उन्होंने इम्तियाज अली, इरशाद कामिल और मोहित चौहान के साथ काम किया है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 21 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अपने पति जहीर खान के प्रति प्यार को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में जहीर खान के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिठाई की तस्वीर शेयर की और लिखा, "मैं तुमसे आइसक्रीम से भी ज्यादा प्यार करती हूं।" उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर किसी को तुम्हारे जैसे प्यारे व्यक्ति की जरूरत होती है, जिसके साथ हंसा जा सके, गले लगाया जा सके और जिसके साथ मिलकर अच्छे-बुरे फैसले लिए जा सकें। अगर आपने अभी तक ध्यान नहीं दिया है, तो मुझे लगता है कि आप बहुत अच्छे हैं।
हनी, ईमानदारी से कहूं तो, आप मुझे पूरा करते हैं।" तस्वीर में अपने पति जहीर खान को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “यह सच है।” बता दें कि सोनाक्षी और उनके प्रेमी ज़हीर ने 23 जून को शादी की थी। इस शादी के दौरान उनके परिवार और करीबी दोस्त उनके साथ थे। शिल्पा शेट्टी के शानदार रेस्तरां बैस्टियन में उनके दोस्तों और करीबी लोगों के लिए एक शानदार फॉलो-अप पार्टी का भी आयोजन किया गया था। सोनाक्षी को आखिरी बार रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ 'ककुड़ा' में देखा गया था। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक अभिशाप ग्रस्त गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हॉरर कॉमेडी है।
सोनाक्षी का इस फिल्म में डबल रोल है। वह अगली बार कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म "निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस" में नजर आएंगी। सोनाक्षी अर्जुन रामपाल, परेश रावल, सुहैल नैयर जैसे नामों के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूके के अन्य खूबसूरत स्थानों पर की गई है। फिल्म का निर्माण निकी विक्की भगनानी फिल्म्स के निकी भगनानी, विक्की भगनानी और अंकुर टकरानी, क्रेटोस एंटरटेनमेंट, निकिता पाई फिल्म्स की किंजल घोने और दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया है। -(आईएएनएस)