राष्ट्रीय
भोपाल 28 अगस्त । मध्य प्रदेश में राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है और अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम पर मुुुहरर लगाने की कवायद तेज कर दी है। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि कांग्रेस की पहली सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में आ सकती है।
राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है। एक तरफ जहां चुनाव आयोग प्रशासनिक तैयारी में जुटा हुआ है, तो वहीं राजनीतिक दल सियासी माहौल बनाने में लगे हैं। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल जमीनी स्तर से संभावित उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कर रहे हैं और इस आधार पर सूची जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, इसमें 39 नाम है। संभवत मध्य प्रदेश की सियासत में यह पहली बार हुआ होगा जब चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हो। पार्टी दूसरी सूची जारी करने की भी तैयारी में है।
एक तरफ जहां भाजपा उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने में जुटी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी यह बात कह चुके हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कर रही है और इसी आधार पर उम्मीदवारी तय की जाएगी।
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार चयन के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवन जितेंद्र सिंह भी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने के लिए राज्य के पांच दिन के दौरे पर आ रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सिंह के राज्य में 5 दिन रहने का कार्यक्रम है। वह एक सितंबर से पांच सितंबर तक भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वे कई बैठकर भी करने वाले हैं । उनकी विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक प्रस्तावित है।
इन बैठकों के जरिए उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनाए जाने की भी कोशिश होगी और कहा जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह के दिल्ली लौटने बाद पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। (आईएएनएस)।
वाशिंगटन, 28 अगस्त । पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस के बाद, भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि अगर वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो एलन मस्क को सलाहकार के रूप में रखना चाहेंगे।
द हिल ने एनबीसी न्यूज का हवाला देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते आयोवा के टाउन हॉल में एक मतदाता ने 38 वर्षीय उद्यमी से पूछा था कि वह निर्वाचित होने पर किससे मार्गदर्शन लेंगे, तो रामास्वामी ने कहा कि वह "कोरी ताजा धारणा" वाले लोगों को लाना चाहते हैं।
रामास्वामी ने कहा, "मुझे हाल ही में एलन मस्क को बेहतर तरीके से जानने में मजा आया है, मुझे उम्मीद है कि वह मेरे दिलचस्प सलाहकार होंगे, क्योंकि उन्होंने ट्विटर से 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।"
रामास्वामी ने पहले ट्विटर पर मस्क के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि वह उसी तरह सरकार चलाएंगे, जैसे मस्क सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं।
रामास्वामी ने पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज पर एक साक्षात्कार में कहा था, "उन्होंने ट्विटर पर जो किया, वह इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि मैं प्रशासनिक राज्य के लिए क्या करना चाहता हूं।"
रामास्वामी ने कहा,“उन्होंने ट्विटर के माध्यम से एक एक्स लगाया, मैं प्रशासनिक राज्य के माध्यम से एक बड़ा एक्स लगाऊंगा।"
टेक अरबपति ने टॉक शो होस्ट टकर कार्लसन के साथ रामास्वामी के साक्षात्कार का जिक्र करते हुए सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को "बहुत आशाजनक उम्मीदवार" कहा था। (आईएएनएस)।
गाजियाबाद, 28 अगस्त । गाजियाबाद की एक सोसाइटी में एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ उसके सुपरवाइजर और दो अन्य लोगों ने गैंगरेप किया है। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे उसे एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड निवासी 19 वर्षीय महिला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के अंतर्गत बनी हुई सृष्टि हाउसिंग सोसायटी में गार्ड की नौकरी कर रही थी। वह यहां पर अपनी मौसी के घर पर रहती है।
आरोप है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने उसके साथ मारपीट की, फिर दो साथियों संग गैंगरेप किया। इससे आहत पीड़िता ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है। डॉक्टरों ने पीड़िता के शरीर में प्वॉइजन की पुष्टि की है।
मामले में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।पुलिस को इसकी जानकारी रविवार दोपहर को युवती के मौसेरे भाई ने दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सहकर्मियों के द्वारा उसको ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी स्थित वृंदावन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था।
इस मामले में पीड़िता के मौसेरे भाई ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय सहित दो अज्ञात युवकों पर गैंगरेप करने, मारपीट करने, कपड़े फाड़ने की एफआईआर दर्ज कराई है।
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है। इससे उसकी हालत बिगड़ गई है। इसी बीच मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए। पीड़िता बहुत ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं थी। लेकिन कागज पर लिखकर बयान दिया है। इसमें उसने घटना में सिर्फ अजय के शामिल होने की बात लिखी है।
इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी ने बताया, यह घटना सोसाइटी के बेसमेंट में हुई, जहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कमरा है। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। वहां पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़िता अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।
सोसाइटी में ही तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया, ''पीड़िता दोपहर में हमारे पास आकर बैठ गई। उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी। हमने पूछा- तबीयत तो ठीक है? अगर ठीक नहीं हाे तो दवा दिलवा दें। लेकिन वो गुमसुम बैठी रही। जब हमने जोर देकर पूछा, तब उसने हमें पूरा वाकया बताया।'' (आईएएनएस)।
अंकारा, 28 अगस्त । तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) ने उत्तरी इराक में एक ऑपरेशन में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक वरिष्ठ सदस्य की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
अर्ध-आधिकारिक अनादोलु एजेंसी ने अज्ञात सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि कादरी एनकू, जिसका कोड-नाम "डोगन" था, को इराक के गारा क्षेत्र में मार डाला गया।
पीकेके सदस्य 2006 में समूह के ग्रामीण रैंक में शामिल हुए और उन्हें जैप क्षेत्र में प्रशिक्षित किया गया। सूत्रों ने कहा, वह इराक और सीरिया के बीच समूह के सदस्यों और हथियारों के हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार था।
सूत्रों ने बताया कि वह उत्तरी इराक के गारा, जैप, मेटिना और हफ्तानिन क्षेत्रों में समूह के सदस्यों के लिए मार्ग, साथ ही हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध करा रहा था, जिसका उद्देश्य तुर्की में हमला करना था।
अनादोलु ने बताया कि वह समूह की विदेशी संबंधों की गतिविधियों में भी शामिल था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की की खुफिया एजेंसी ने हाल के वर्षों में तुर्की के दो दक्षिणपूर्वी पड़ोसियों इराक और सीरिया में "आतंकवादी" गतिविधियों को खत्म करने के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं।
तुर्की रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रविवार को तुर्की सेना ने एक अलग ऑपरेशन में पीकेके के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
तुर्किये ने अप्रैल 2022 में पीकेके उग्रवादियों के खिलाफ सीमा पार ऑपरेशन क्लॉ-लॉक शुरू किया।
तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ा है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 28 अगस्त । कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे लोग जवाहरलाल नेहरू के "योगदान को पचाने में असमर्थ" हैं, जिनके प्रयास से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना हुई और साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते थे।
कांग्रेस महासचिव (संचार), जयराम रमेश ने एक्स (पहले के ट्विटर) पर कहा, "जो लोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को पचाने में असमर्थ हैं, उन्हें टीआईएफआर (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च) के शिलान्यास पर उनका भाषण सुनना चाहिए।"
उन्होंने उस पोस्ट के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का भाषण भी साझा किया जो नेहरू ने कार्यक्रम के दौरान दिया था।
कांग्रेस सांसद ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ''उन्होंने (नेहरू) सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें नहीं कीं, बल्कि बड़े-बड़े फैसले भी लिए।'' (आईएएनएस)।
नूंह (हरियाणा), 28 अगस्त ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के सोमवार को शोभा यात्रा निकालने के आह्वान के मद्देनजर नूंह और इसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्राधिकारियों ने यात्रा की अनुमति नहीं दी है।
नूंह जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रखने का आदेश दिया है। मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं है और जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है। कड़ी नजर रखने के लिए हरियाणा पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर अवरोधक लगाए हैं और सुरक्षा बल नूंह में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं। दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे।
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा 28 अगस्त को बहाल किए जाने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। यह यात्रा जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा के कारण बाधित हो गई थी।
विहिप ने कहा है कि यात्री निकाली जाएगी और इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। बहरहाल, प्राधिकारियों ने यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा था कि ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा था, ‘‘यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं।’’
उन्होंने कहा था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है।
पुलिस ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं।
जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है और नलहड़ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है।
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के मद्देनजर निर्धारित स्थानों पर 57 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
उन्होंने स्थानीय लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन से सहयोग करने की भी अपील की।
हरियाणा पुलिस प्रमुख शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा था कि प्रशासन ने तीन से सात सितंबर के दौरान नूंह में होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर और 31 जुलाई की हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। (भाषा)
बलिया (उप्र), 28 अगस्त बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में गुड़िया यादव (24) को सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के समय युवती आंगन की सफाई कर रही थी। गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे परिजनों ने घटना के बाद तीन लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर भागते हुए देखा। युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि युवती के सिर में गोली मारी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता हरेंद्र यादव की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच के लिए तीन टीम गठित की गयी है। (भाषा)
जयपुर, 28 अगस्त असम के सांसद और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने पार्टी की चुनावी संभावनाओं के संदर्भ में सोमवार को कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के कारण राज्य में पार्टी के लिए अच्छा माहौल है।
गोगोई ने दावा किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में पार्टी के लिए बहुत माहौल अच्छा है। राज्य सरकार काम कर रही है और हम दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।'’
गोगोई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के लिए यहां कांग्रेस कार्यालय 'वॉर रूम' पहुंचे। समिति के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश गोडियाल भी गोगोई के साथ थे।
बैठक के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, महेश जोशी और अन्य नेता भी पहुंचे। (भाषा)
गिर (गुजरात), 28 अगस्त । गुजरात के गिर जंगल के भीतर एक आरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले दो पर्यटकों और चार स्थानीय लोगों सहित छह लोगों पर सामूहिक रूप से 1.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गिर जंगल एशियाई शेरों का प्राकृतिक निवास स्थान है।
अमरेली जिले में हुई इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण नियमों के उल्लंघन और इन शानदार प्राणियों के उनके मूल परिवेश में संरक्षण पर चिंता बढ़ा दी है।
गुजरात लुप्तप्राय एशियाई शेरों का महत्वपूर्ण रिहाइश है। साल 2015 की जनगणना की तुलना में उनकी संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2020 की जनगणना के अनुसार, राज्य में कुल 674 शेर हैं, जिनमें 206 शेर, 309 शेरनियां, 130 शावक और 29 अज्ञात बड़े बिल्लियां शामिल हैं।
लगभग तीन सप्ताह पहले सामने आई इस अतिक्रमण घटना में तीन स्थानीय लोग और एक होटल व्यवसायी शामिल थे, जिन्होंने आधिकारिक प्राधिकरण प्राप्त किए बिना प्रतिबंधित सरसिया रेंज के जंगल में पर्यटकों के प्रवेश की सुविधा प्रदान की थी।
उप वन संरक्षक, गिर पूर्व, राजदीपसिंह ज़ला ने कहा कि घटना को अधिकारियों के ध्यान में लाया गया, जिससे त्वरित कार्रवाई की गई।
अवैध प्रवेश की साजिश रचने में शामिल तीन स्थानीय लोगों पर भारतीय वन अधिनियम और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रत्येक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बाद की जांच में दो पर्यटकों और एक होटल व्यवसायी सहित तीन अतिरिक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन पर अपराध में भाग लेने के लिए सामूहिक रूप से 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
ज़ाला ने कहा, "शुरुआत में पकड़े गए स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर हमने पर्यटकों और वाणिज्यिक हितों से जुड़ी एक व्यापक कहानी का खुलासा किया। इस रहस्योद्घाटन ने दो पर्यटकों और एक होटल व्यवसायी को पकड़ने के हमारे प्रयासों को निर्देशित किया और उन पर उचित जुर्माना लगाया गया है।"
चल रही जांच से संकेत मिलता है कि इस अपराध में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। (आईएएनएस)।
कोलकाता, 28 अगस्त पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में तालाब से एक और व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, दत्तापुकुर थाना क्षेत्र के नीलगंज के मोशपोल में सोमवार को हालात शांतिपूर्ण थे।
अधिकारी ने बताया कि तालाब में मिले इस शव का सिर नहीं था। उन्होंने बताया कि सिर समीप ही स्थित एक घर के आंगन में मिला। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल के पास से कटा हुआ एक हाथ और दो उंगलियां भी मिली हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरी रात जांच की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्हें संदेह है कि संभवत: यह व्यक्ति अवैध पटाखा फैक्टरी मालिक का साझेदार है।
अधिकारी के अनुसार, व्यक्ति पर विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम 2008 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के सिलसिले में तीन अन्य लोगों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।
बारासात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पूरी रात तलाश अभियान जारी रहा। हालांकि, इलाके में बिजली नहीं होने और फैक्टरी में ढेर सारा मलबा बिखरा रहने के कारण तलाश अभियान और जांच में दिक्कत आई। हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फैक्टरी चलाने वाले व्यक्ति का कारोबारी साझेदार है।’’
अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ था, जब कई लोग वहां काम कर रहे थे।
विस्फोट का प्रभाव इतना तेज था कि पास के 50 से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और कई इमारतों की छतों पर लोगों के अंग पड़े मिले।
अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट में अवैध पटाखा फैक्टरी के मालिक और उसके बेटे की भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अवैध पटाखा फैक्टरी परिसर के बाकी हिस्से को गिराने और क्षेत्र से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया।
बारासात मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक की हालत ‘‘नाजुक’’ बनी हुई है, जबकि अन्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।
कई स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध पटाखा फैक्टरी के संबंध में पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय निवासी रतन हसन अली ने कहा, ‘‘अब जब इतने सारे लोगों की जान चली गई है, तो पुलिस लोगों को गिरफ्तार करके क्या करेगी? जब हमने उनसे शिकायत की थी, उन्हें तभी आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए थी।’’
मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में विस्फोट की एक अन्य घटना में तीन लोगों की जान गई थी।
विस्फोट के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। भाजपा ने विस्फोट की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की मांग की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से कहा कि वह ‘‘लोगों की मौत पर राजनीति’’ करना बंद करे। (भाषा)
नई दिल्ली, 28 अगस्त । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है।
योजना के 9 साल पूरे होने के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ''पीएमजेडीवाई के नेतृत्व वाले 9 सालों के हस्तक्षेप और डिजिटल परिवर्तन ने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। यह जानकर खुशी हो रही है कि जन धन खाते खोलकर 50 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया है।"
इनमें से लगभग 55.5 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, इन खातों में लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं, जो 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर का भी प्रावधान करता है।
सीतारमण ने कहा, "हितधारकों, बैंकों, बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों से, पीएमजेडीवाई देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आई है।"
पीएमजेडीवाई खातों के तहत कुल जमा शेष राशि 2,03,505 करोड़ रुपये है।
पीएमजेडीवाई खाते मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त तक 50.09 करोड़ हो गए हैं। (आईएएनएस)।
बेंगलुरु, 28 अगस्त । कर्नाटक पुलिस ने तेलंगाना के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, कुंभम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रेड्डी तेलंगाना में नारायणपेट जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी होटल में इस अपराध को अंजाम दिया।
कब्बन पार्क पुलिस ने रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। रेड्डी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में नारायणपेट से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हैदराबाद के पंजागुट्टा थाने में रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे एक फाइव स्टार होटल में बुलाया गया और वहां उसका यौन शोषण किया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि नेता ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें ली हैं, और उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
इस मामले में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। (आईएएनएस)।
हरदोई, 27 अगस्त । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित कछौना के फक्कड़ पुरी के दिलों में कभी कुरान की आयतों की सदायें गूंजती थीं, लेकिन अब उनकी आस्था भगवान शिव पर है। उन्हीं की सेवा में उन्होंने अपने को लगा रखा है।
मोहम्मद अनीस अब महंत फक्कड़पुरी के रूप में प्रसिद्ध हो चुके हैं और अपने आराध्य की सेवा में जीवन को समर्पित कर दिया है। श्री पंचदश जूना अखाडा से दीक्षित, अनीश ने अपनी शादी के बाद से ही घर बार छोड़ दिया। शुरुआती दौर में मुस्लिम समाज के साथ कुछ सनातनियों का विरोध झेल चुके अनीश ने हार नहीं मानी और अपने आराध्यदेव भगवान शिव की आराधना में ऐसे लीन हुए कि 43 वर्ष कब बीत गये पता ही नहीं चला।
जानकारों ने बताया कि जन्म, लालन-पालन और निकाह मुस्लिम परिवार में होने के बाद भी कछौना के ही रहने वाले मोहम्मद नन्हे बाबा के बड़े पुत्र के रूप में जन्मे मोहम्मद अनीस के अन्य भाई-बहन भी हैं। बावजूद इसके इन्होंने न सिर्फ अपने दांपत्य जीवन का परित्याग किया, बल्कि घर समुदाय को भी छोड़ा।
इसके बाद अनीस ने लखनऊ-हरदोई रोड पर कछौना कस्बे से बाहर एक बरगद पेड़ के नीचे अपना स्थान बनाया और रहने लगे। यहां पर उन्होंने शांतिकुंज आश्रम की स्थापना की, फिर श्री पंचदास नाम जूना अखाड़ा से दीक्षा लेकर मोहम्मद अनीस से महंत फक्कड़पुरी बन गए।
फक्कड़पुरी उर्फ मोहम्मद अनीश ने बताया कि 43 साल से इस मंदिर से जुड़े हैं। उन्होंने बताया शुरू से ही मेरी भगवान शिव पर गहरी आस्था है। मैं शुरू से सनातनी परंपरा को मानता रहा हूं। बचपन से ही भगवान शिव को मानता रहा हूं। हमारे महंत यज्ञ कुंड नगा बाबा से गुरमंत्र ले लिया। इसके बाद मैने घर परिवार छोड़ दिया। मंदिर में आने के बाद मैने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुस्लिम होने के कारण पहले बहुत विरोध हुआ। मुस्लिम के साथ हिंदू लोग भी शिव की पूजा करने पर नाराज होते थे। लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो गया। इसके बाद मैने अपने मंदिर के लिए मूर्तियों काे बनाना शुरू कर दिया। करीब 100 से अधिक मूर्तियां बना डाली है।
सभी की नियमित पूजा होती है। सुबह शाम आरती होती है। सावन में शिवपुराण का आयोजन होता है। इस बार दो माह सावन होने के कारण इस बार भव्य आयोजन हो रहा है। चार बीघे में मंदिर है और यहां सभी भगवानों की मूर्तियां भी स्थापित हैं। उन्होंने लखनऊ-हरदोई मार्ग पर कोतवाली कछौना क्षेत्र में एक आश्रम स्थापित किया और उसका नामकरण किया शांतिकुंज आश्रम। वह यहीं अपने आराध्य शिव पार्वती की सेवा में लग गए।
स्थानीय लोग बताते हैं कि अनीस उर्फ़ फक्कड़ बाबा के आश्रम में पहुंचने पर में शांति मिलती है। उनके द्वारा खुद की बनायीं गयी शिव पार्वती की मूर्तियां व पांचों पांडव की मूर्तियां आश्रम में स्थापित हैं। जंगल मे स्थित सनातन महादेव के मंदिर पर रहकर बाबा फक्कड़ पुरी उर्फ़ मो अनीश शिव आराधना करते हैं। (आईएएनएस)।
कोलकाता, 28 अगस्त । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की दो दिवसीय बैठक से एक दिन पहले मुंबई पहुंचेंगी।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन की शाम को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।
अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता मुंबई आने के बाद सीधे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले पर जाएंगी और उन्हें राखी बांधेंगी.
राज्य मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने कहा, ''इससे पहले भी कई मौकों पर सुपरस्टार और उनकी पत्नी जया बच्चन कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर कोलकाता आ चुके हैं। पिछली बार जब वे कोलकाता आए थे, तो जया बच्चन ने विशेष रूप से सीएम ममता को मुंबई जाने पर अपने बंगले में आने के लिए आमंत्रित किया था। ''
उनका 31 अगस्त की शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक, पटना और बेंगलुरु के बाद ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस और सीपीआई (एम) दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयों में तृणमूल कांग्रेस के साथ समझौता करने के पीछे के तर्क को लेकर उथल-पुथल मची हुई है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस राज्य में उनका प्रमुख विपक्ष है।
जबकि सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं के हाथों राज्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दुर्दशा के बीच कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग ममता बनर्जी के साथ उनके मेलजोल को लेकर अपने केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बेहद मुखर है। इसी तरह का आंतरिक तनाव सीपीआई (एम) के भीतर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी को लेकर पैदा हो रहा है, जिन्हें ममता बनर्जी के साथ एक ही मंच और यहां तक कि एक ही फ्रेम में देखा गया। (आईएएनएस)।
जयपुर, 28 अगस्त । राजस्थान में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है।
आयुष्मान अस्पताल की डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वजीरपुरा निवासी किरण कंवर (28) को रविवार रात 2 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर आए।
सुबह करीब छह बजे महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।
अग्रवाल के मुताबिक, तीन नवजातों का वजन 1 किलो 350 ग्राम है, जबकि चौथे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है।
उन्होंने कहा, "इन बच्चों को स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है। 1 किलो 350 ग्राम वजन वाले तीन बच्चों को सुरक्षा के लिए जनाना अस्पताल रेफर किया गया है। चौथे को उसकी मां के साथ रखा गया है।" (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 28 अगस्त । गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी।
अमित शाह ने एक्स, पूर्व ट्विटर पर कहा, "प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। आज, उन्होंने सफलता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।"
आगामी एथलीटों को उपलब्धि हासिल करने के लिए। उन्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई, वह ऊंची उड़ान भरता रहें।”
शाह ने नीरज चोपड़ा के विजयी क्षणों का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
यह टिप्पणी भारत के ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा द्वारा रविवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद आई।
पिछले कुछ महीनों में चोट से परेशान रहे चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी में अपनी दूसरी बारी में 88.17 के थ्रो के साथ प्रतियोगिता जीती। (आईएएनएस)।
हरियाणा के नूंह में कुछ हिंदू संगठनों ने फिर से शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि इसकी इजाजत प्रशासन ने नहीं दी है.
डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट-
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने सोमवार को फिर से यात्रा निकालने का ऐलान किया है. सरकार ने इस यात्रा की इजाजत नहीं दी है. सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से शोभायात्रा निकालने का आह्वान किये जाने के मद्देनजर नूंह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिर में जा सकते हैं. खट्टर ने कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
इजाजत नहीं फिर भी अड़ी वीएचपी
बिना इजाजत शोभायात्रा निकालने को लेकर नूंह में धारा 144 लगा दी गई है और इलाके के स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद कर दिए गए हैं. अनुमति नहीं मिलने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जाएगी उसका दावा है कि कानून-व्यवस्था से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठेगा.
वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने मीडिया से कहा, "यात्रा सोमवार को हो यानी सावन के आखिरी सोमवार को निकाली जाएगी. यह तीर्थ यात्रा है और इसके लिए किसी इजाजत की जरूरत नहीं होती."
हरियाणा के आईजी राजेंद्र कुमार ने कहा कि वीएचपी को यात्रा न निकालने के लिए समझाया जा रहा है. नूंह में पुलिस के मुताबिक हरियाणा पुलिस के 1,900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. नूंह में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. दूसरी ओर नूंह आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
नूंह में 31 जुलाई को हुई थी हिंसा
मेवात-नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी और इस दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. आरोप लगे थे कि यात्रा के दौरान भड़काऊ नारे लगाए गए थे और यात्रा में शामिल लोग तलवार और डंडों से लैस थे. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी और दो समुदाय आमने-सामने आ गए.
नूंह के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोहना में भी तनाव फैल गया था और कई इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया था. मेवात-नूंह में हिंसा के दौरान दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई थी. (dw.com)
सादे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद अब भारत ने बासमती के निर्यात को भी और कड़ा कर दिया है. ऐसा अवैध निर्यात को रोकने के मकसद से किया गया है.
भारत ने बासमती चावल के निर्यात पर पाबंदियां लगा दी हैं. भारत सरकार ने रविवार को 1,200 डॉलर यानी लगभग एक लाख रुपये प्रति टन से कम के दाम पर निर्यात प्रतिबंध लगा दिया है. दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक भारत का यह कदम भारतीय बाजार में दाम कम करने के मकसद से लगाया गया है.
भारत ने जुलाई में ही बासमती के अलावा अन्य किस्मों के सादे चावल के निर्यात को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था. शुक्रवार को ही भारत ने उबले चावल के निर्यात पर 20 फीसदी ड्यूटी लगायी थी.
एक सरकारी बयान में कहा गया कि प्रतिबंध के बाद कुछ व्यापारी अन्य किस्मों को भी बासमती का लेबल लगाकर निर्यात कर रहे थे. सरकार ने कहा, "ऐसा देखा गया कि प्रतिबंधों के बावजूद इस साल चावल निर्यात बहुत ज्यादा रहा है."
अवैध निर्यात बढ़ा
सरकार का अनुमान है कि बासमती के निर्यात पर कीमत की सीमा लगाने से अन्य किस्मों पर लगे प्रतिबंध को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. उसके मुताबिक दाम बहुत कम होने के कारण भारत के बासमती चावल की मांग बहुत बढ़ गयी है.
कृषि और प्रोसेस्ड खाने के निर्यात की निगरानी करने वाले प्राधिकरण में एक समिति स्थापित की जाएगी जो चावल निर्यात पर लगीं पाबंदियों के भविष्य पर फैसला लेगी.
भारत और पाकिस्तान में पैदा होने वाला बासमती चावल दुनिय़ाभर में मशहूर है. भारत हर साल 40 लाख मीट्रिक टन बासमती चावल निर्यात करता है. यानी भारत जितना चावल निर्यात करता है उसका करीब तीन चौथाई हिस्सा बासमती होता है जबकि एक चौथाई दूसरा चावल होता है. यह अधिकतर निर्यात ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका को होता है.
महंगाई और कूटनीति
भारत में पिछले एक साल में चावल की कीमतों में 11 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. सरकार ने कहा है कि पिछले एक महीने में ही चावल 3 प्रतिशत महंगा हो चुका है. इस वजह से घरेलू बाजार में महंगाई को लेकर राजनीति भी हो रही है.
कुछ जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कीमतों को काबू करने के लिए सरकार ने चावल पर इतने कड़े प्रतिबंध लगाये हैं.
भारत में इस बार मानसून का मौसम भी बहुत नकारात्मक रहा है. कई हिस्सों में तो ऐतिहासिक बारिश और बाढ़ के कारण फसलें तबाह हुईं और चावल उत्पादन को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं. सरकार का कहना है कि घरेलू बाजार में कीमतें कम रखने के मकसद से ही पाबंदियां लगायी जा रही हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में भारत ने खाद्यानों निर्यात को अपनी खाद्य कूटनीति का हिस्सा भी बनाया है.
2022 में उसने गेहूं और टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. टूटे चावल का इस्तेमाल जानवरों के चारे के लिए किया जाता है. हालांकि, सरकार ने अब इस वित्त वर्ष में इंडोनेशिया, सेनेगल और गाम्बिया को टूटे चावल के निर्यात का फैसला लिया है. इसके अलावा, भारत ने गेहूं भेजने की इजाजत भी दी है. इसी अवधि में नेपाल को भी निर्यात किया जाएगा.
वीके/सीके (रॉयटर्स)
जम्मू, 26 अगस्त जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कक्षा के बोर्ड पर धार्मिक नारा लिखने पर 10वीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड देने के आरोप में एक सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बनी) के प्रधानाचार्य पर भी किशोर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप है और वह फरार है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने उस घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसके बाद शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने कहा कि 25 अगस्त को कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को स्कूल के शिक्षक फारूक अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद हाफिज ने पीटा था।
किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाने बनी में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने स्कूल परिसर का दौरा किया और शिक्षक को पकड़ लिया। (भाषा)
डेस मोइनेस (अमेरिका), 27 अगस्त अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल विवेक रामास्वामी का मानना है कि भारत के साथ मजबूत संबंध अमेरिका को चीन से आर्थिक ‘‘स्वतंत्रता’’ घोषित करने में मदद करेंगे।
रामास्वामी ने अंडमान सागर में सैन्य संबंध समेत भारत के साथ मजबूत रणनीतिक संबंधों की भी वकालत की।
रामास्वामी (38) राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के सबसे कम आयु के दावेदार हैं। वह इस समय आयोवा की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। आयोवा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनने के वास्ते प्राइमरी चुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी।
रामास्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के मजबूत संबंध चीन से स्वतंत्रता घोषित करने में मददगार हो सकते हैं। अमेरिका आज चीन पर आर्थिक रूप से निर्भर है, लेकिन भारत के साथ मजबूत संबंधों की मदद से चीनी संबंधों से आजादी घोषित करना आसान हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को अंडमान सागर में सैन्य संबंध समेत भारत के साथ मजबूत रणनीतिक संबंध भी रखने चाहिए। यदि आवश्यक हुआ तो भारत मलक्का जलडमरूमध्य को अवरुद्ध कर सकता है, जहां से वास्तव में चीन को अधिकतर पश्चिम एशियाई तेल की आपूर्ति मिलती है। इसलिए अमेरिका-भारत संबंधों में ये सुधार के वास्तविक क्षेत्र हैं।’’
रामास्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अमेरिका के लिए अच्छा होगा और यही कारण है कि मैं इसे ध्यान में रखकर नेतृत्व करूंगा।’’
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदारों की पहली बहस में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अरबपति भारतीय-अमेरिकी उद्यमी रामास्वामी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। उन्हें लोकप्रियता रेटिंग संबंधी सर्वेक्षणों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद दूसरा स्थान मिला है।
भारतीय मीडिया के साथ पहले संवाद में रामास्वामी भारत और अमेरिका के बढ़ते संबंधों के मजबूत समर्थक नजर आए।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) भारत के लिए एक अच्छे नेता रहे हैं और मैं भारत एवं अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
रामास्वामी ने कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश नीति की प्रमुख चुनौती यह है कि हम मातृभूमि की रक्षा नहीं कर रहे। हम ऐसे युद्ध लड़ रहे हैं, जो अमेरिकी हितों को आगे नहीं बढ़ाते और हम मातृभूमि को वास्तव में असुरक्षित बना रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यूक्रेन में संलिप्तता जारी रखना अमेरिका के लिए एक गलती है। इससे अमेरिका के राष्ट्रीय हित नहीं पूरे होते।’’
रामास्वामी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसके विपरीत इससे वैश्विक मंच पर अमेरिकी विश्वसनीयता को वास्तव में नुकसान होगा। अमेरिका को कम्युनिस्ट चीन पर ध्यान देने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सबसे बड़ा खतरा है। सीमा पर रक्षा क्षमताएं बढ़ाने के साथ मातृभूमि की रक्षा करना घरेलू स्तर पर सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।’’
रामास्वामी के दो बेटे कार्तिक (तीन) और अर्जुन (एक) हैं।
उन्होंने उनके परिवार के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘वे (रामास्वामी के बेटे) हमारी इस यात्रा को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं...कार्तिक कह सकता है कि उसके पिता राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं। मैं नहीं जानता कि क्या उसे इस बात की समझ है। वह केवल तीन साल का है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे इतना पता है कि यह बात महत्वपूर्ण है।’’
रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनकी दावेदारी में भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि मैं उन प्रवासियों की संतान हूं, जो बिना पैसे के इस देश में आए थे और जिन्होंने कम उम्र में सफल होने के अमेरिकी सपने को जिया। इससे इस देश में मेरा दृढ़ विश्वास पैदा होता है। यह मुझे इस बात की निश्चितता देता है कि अमेरिका में क्या संभव है।’’
उन्होंने कहा कि वह इसे अगली पीढ़ी को सौंपना अपना कर्तव्य समझते हैं। (भाषा)
राजगढ़, 27 अगस्त मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
राजगढ़ कोतवाली थाने के प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरापुरा गांव की रहने वाली प्रेम बाई तंवर और उसकी दो पोतियों पिंकी (11) एवं रवीना (7) के रूप में की गई है।
राय के मुताबिक, प्रेमबाई अपनी दोनों पोतियों के साथ जंगल में भैंसें चराने गई थी, तभी भैंसें पास के किशनपुरिया गांव के समीप बने तालाब में चली गईं। उन्होंने बताया कि भैंसों को देखने के लिए दोनों बालिकाएं भी तालाब में उतरीं और गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं।
राय के अनुसार, दोनों पोतियों को डूबता देख दादी प्रेम बाई भी उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए।
राय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)
श्रीनगर, 27 अगस्त जम्मू-कश्मीर की निजी यात्रा पर आईं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को श्रीनगर में डल झील में प्रसिद्ध तैरते उद्यानों का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों बताया कि सोनिया दिन निकलने के साथ ही शिकारा (एक प्रकार की नाव) में सवार होकर तैरते उद्यानों पर पहुंचीं।
लद्दाख की अपनी आठ दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी भी इस समय कश्मीर में हैं। उन्होंने भी शनिवार को तैरते उद्यानों का दौरा किया था।
सोनिया ने बाद में डल झील के किनारे स्थित निशात और शालीमार मुगल गार्डन का दौरा किया। (भाषा)
नयी दिल्ली, 27 अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में ‘जनभावना की भागीदारी’ की भावना को सबसे आगे बताते हुए रविवार को देशवासियों से देश का मान बढ़ाने के लिए इसे सफल बनाने का आह्वान किया।
आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने कहा कि सितंबर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है, जिसके लिए देश पूरी तरह से तैयार है।
भारत की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है।
मोदी ने कहा कि इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली आ रहे हैं, जो कि इस शिखर सम्मेलन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियो से कहूंगा कि आइए, मिलकर जी-20 सम्मलेन को सफल बनाएं, देश का मान बढ़ाएं।’’
प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षा में हो रहे इस शिखर सम्मेलन को ‘पीपुल्स प्रेसिडेंसी’ करार दिया और कहा कि इसमें जनभागीदारी की भावना सबसे आगे है।
उन्होंने बताया कि जी-20 के 11 विभिन्न भागीदार समूह थे, जिनमें अकादमिक विशेषज्ञ, नागरिक समूह, युवा, महिलाएं, सांसद, उद्यमी और शहरी प्रशासन से जुड़े लोगों ने अहम भूमिका निभाई और इसे लेकर देशभर में हुए आयोजनों में किसी न किसी रूप से डेढ़ करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं।
मोदी ने कहा कि जनभागीदारी की इस कोशिश में दो-दो विश्व रिकॉर्ड भी बन गए हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने वाराणसी में हुए जी-20 क्विज में 800 स्कूलों के 1.25 लाख छात्रों की भागीदारी, 450 लंबानी कारीगरों के संग्रहों और सूरत में आयोजित साड़ी ‘वॉकेथॉन’ का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने जी-20 को और ज्यादा समावेशी मंच बनाया है। भारत के निमंत्रण पर ही अफ्रीकी संघ भी जी-20 से जुड़ा और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम मंच तक पहुंची।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल बाली में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद से अब तक इतना कुछ हुआ है, जो देश को गर्व से भर देता है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में बड़े-बड़े कार्यक्रमों की परंपरा से हटकर, इस बार देश के अलग-अलग 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब 200 बैठकों का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘जी-20 प्रतिनिधि जहां भी गए, वहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ये प्रतिनिधि हमारे देश की विविधता और हमारे जीवंत लोकतंत्र को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। उन्हें यह भी एहसास हुआ कि भारत में कितनी सारी संभावनाएं हैं।’’ (भाषा)
भोपाल, 27 अगस्त समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिससे पार्टी द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सपा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक के रूप में कांग्रेस के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया।
पटेल ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘किसी भी राज्य में गठबंधन के बारे में निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाता है, लेकिन अभी तक हमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में इस तरह के गठबंधन की कोई संभावना नहीं दिख रही है। लेकिन, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इस संबंध में निर्णय लेंगे।’’ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में कांग्रेस और सपा सहित 26 राजनीतिक दल शामिल हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।
सत्तारूढ़ भाजपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बाद सपा तीसरी पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है।
मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के वास्ते भाजपा ने अब तक 39 उम्मीदवारों और बसपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की है। (भाषा)
मणिपुर बीते तीन मई से जातीय हिंसा की ऐसी अंधेरी सुरंग में फंसा है, जिसका दूसरा छोर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. देश के अन्य हिस्सों के लोग भी यहां दो तबकों के बीच बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को भुलाने लगे हैं.
डॉयचे वैले पर प्रभाकर मणि तिवारी की रिपोर्ट-
मणिपुर में मैतेई और कुकी तबकों के बीच हिंसा में अब तक करीब 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 50,000 से ज्यादा विस्थापित हो गए हैं. इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भले ही धीरे-धीरे परिस्थिति सामान्य होने का दावा करें, लेकिन जमीनी हकीकत इसके एकदम उलट है. अब भी विभिन्न इलाकों में रह-रह कर हिंसा भड़क उठती है. राज्य में भारी तादाद में सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. मुख्यमंत्री अब उल्टे इस समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं.
मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा
मई में शुरू हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पहली बार अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं. वहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और विस्थापितों के लिए नए आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया है. राज्य के कुकी विधायकों ने पांच जिलों के लिए अलग मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की मांग की है. कुकी समुदाय के 10 बीजेपी विधायक पहले ही कुकी लोगों के लिए अलग प्रशासन की मांग उठाते रहे हैं. उनकी दलील है कि अब राज्य में इन दोनों समुदायों का एक साथ रहना संभव नहीं है.
लेकिन मुख्यमंत्री का दावा है कि वह पर्वतीय जिलों के लिए अलग प्रशासन की मांग करने वाले कुकी विधायकों से मुलाकात कर चुके हैं और राज्य का कोई विभाजन नहीं होगा. बीरेन सिंह कहते हैं, "मैंने मैतेई संगठनों से बात की है और उनसे कहा है कि कुकी विधायकों के इंफाल घाटी के दौरे में बाधा नहीं पहुंचाई जानी चाहिए."
यहां इस बात का जिक्र जरूरी है कि बीरेन सिंह खुद मैतेई हैं. राज्य के मैदानी इलाकों में बसे मैतेई समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है. दूसरी ओर कुकी जनजाति के लोग दूसरी जनजातियों के साथ पर्वतीय इलाकों में रहते हैं. मुख्यमंत्री सफाई दे रहे हैं कि उनकी सरकार कुकी समुदाय के खिलाफ नहीं है. हालांकि असम राइफल्स की भूमिका पर भी सवाल उठते रहे हैं और राज्य पुलिस के साथ उसकी झड़प के वीडियो वायरल होने के बाद कुछ जांच चौकियों से असम राइफल्स के जवानों को हटा दिया गया है.
कैसे शुरू हुई हिंसा
राज्य में हिंसा, आदिवासियों के संगठन की ओर से आयोजित रैली पर हमले से शुरू हुई थी. उससे कुछ दिन पहले मणिपुर हाईकोर्ट ने सरकार से मैतेई तबके के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा था. दरअसल, मैतेई तबके के लोग मौजूदा कानून के तहत पर्वतीय इलाकों में जमीन नहीं खरीद सकते. इसलिए वे लंबे समय से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांग रहे हैं.
दूसरी ओर, कुकी समुदाय को आशंका है कि ऐसा होने से पर्वतीय इलाकों में उनकी जमीन छिन जाएगी और मैदानी इलाकों की तरह वहां भी मैतेई तबके का बोलबाला हो जाएगा.
हालांकि उस रैली से पहले भी राज्य के विभिन्न इलाकों में छिटपुट हिंसा और हथियार लूटने की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन खुफिया एजेंसियां इस बारे में पूर्वानुमान नहीं लगा सकी थीं. हिंसाशुरू होने के बाद केंद्र ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को राज्य का सुरक्षा सलाहकार बना कर इंफाल भेजा. पुलिस महानिदेशक के तौर पर भी बाहर से राजीव सिंह को भेजा गया. लेकिन इन दोनों अफसरों की तैनाती और बड़े पैमाने पर केंद्रीय बल को सड़कों पर उतारने के बावजूद हिंसा थमने की बजाय बढ़ती रही.
घर लौटने का इंतजार
अब हालत यह है कि इन दोनों तबकों के बीच सांप और नेवले जैसी दुश्मनी हो गई है. मैतेई बहुल इलाकों में एक भी कुकी नजर नहीं आता है. यही हालत कुकी बहुल इलाकों की है. इस हिंसा में जिनके घर जला दिए गए, ऐसे 50,000 से ज्यादा लोग विभिन्न इलाकों में बने राहत शिविरों में दिन काटते हुए अपने अनिश्चित भविष्य की ओर ताक रहे हैं. निकट भविष्य में उनके अपने घर लौटने की कोई उम्मीद नहीं है.
म्यांमार के सीमावर्ती शहर मोरे में रहने वाले ओ. सुनील सिंह अपने परिवार के साथ पांच मई से ही इंफाल के एक राहत शिविर में रह रहे हैं. वह बताते हैं, "कुकी उग्रवादियों ने हमारा सब कुछ लूटने के बाद घर में आग लगा दी. हम दो दिन जंगल के रास्ते पैदल चलते हुए किसी तरह जान बचाकर यहां तक पहुंचे हैं. अब पता नहीं आगे क्या होगा? फिलहाल कुछ भी नहीं सूझ रहा है."
इन शिविरों में रहने वाले चाहे कुकी हों या फिर मैतेई, सबकी जुबान पर ऐसी दिल दहलाने वाली कहानियां हैं. इस हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ शारीरिक अत्याचार की रौंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. दो युवतियों के ऐसे एक वायरल वीडियो की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. अब सीबीआई इन मामलों की जांच कर रही हैं.
क्या पाटी जा सकेगी खाई
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि मणिपुर में मैतेई और कुकी तबकों के बीच दुश्मनी की खाई इतनी चौड़ी हो चुकी है कि निकट भविष्य में इसे पाटना असंभव नहीं, तो बेहद मुश्किल जरूर है. पर्यवेक्षक के. जीवन शर्मा कहते हैं, "केंद्र और राज्य सरकार की चुप्पी ने इस समस्या को और उलझा दिया है. शुरुआत से ही राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर मैतेई तबके का पक्ष लेने के आरोप लगते रहे हैं. सरकार ने भी इस शंका को दूर करने की बजाय इस आग में घी डालने का ही काम किया." वह कहते हैं कि राज्य में नफरत और हिंसा की चिंगारी भीतर ही भीतर सुलग रही है और अक्सर भड़क उठती है.
राज्य के विभिन्न इलाकों से लूटे गए हथियारों का एक तिहाई हिस्सा भी अभी बरामद नहीं हो सका है. दोनों समुदायों के तमाम संगठनों के हाथों में ऐसे आधुनिकतम हथियार रहने तक इस समस्या के खत्म होने का कोई आसार नहीं नजर आता. (dw.com)