मनोरंजन
कोच्चि, 14 अक्टूबर । मलयालम एक्टर बाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व पत्नी और उनकी बेटी की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया है। 41 वर्षीय एक्टर ने साल 2010 में शादी की थी और वह 2019 में अलग हो गए थे। उनकी पूर्व पत्नी टीवी शो में एक पॉपुलर सिंगर हैं। साल 2015 से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। एक्टर के खिलाफ लेटेस्ट मामला उनकी पूर्व पत्नी ने शनिवार को कोच्चि के कदवन्तरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल उनकी पूर्व पत्नी और उनकी लड़की के खिलाफ बाला द्वारा अपमानजनक टिप्पणी का मामला दर्ज किया और एक्टर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा। बाला पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस सोमवार सुबह उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया।
हालांकि, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, बाला के वकील ने कहा कि पूरा प्रकरण एक साजिश के अलावा कुछ नहीं है। हम कानून के अनुसार आगे बढ़ेंगे। हालांकि, वे अलग हो चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में दोनों के बीच चीजें बिगड़ गई, जिसके कारण तीखी नोकझोंक हुई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि बाला उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
हालांकि, बाला ने इस आरोप का खंडन किया। बाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यह उनके जीवन का "सबसे दर्दनाक अनुभव" है और वह अपनी बेटी के साथ बहस नहीं करेंगे, क्योंकि एक पिता जो अपनी बेटी से बहस करता है, वह असली मर्द नहीं है। बता दें कि बाला ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म से डेब्यू किया और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्हें काफी सफलता मिली। उन्होंने 2012 में मलयालम एक्शन फिल्म 'द हिटलिस्ट' से निर्देशन की शुरुआत की जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले साल एक्टर ने लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी। --(आईएएनएस)
वाशिंगटन, 11 अक्टूबर संगीतकार ए आर रहमान अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के वास्ते एक लाइव संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। चंदा जुटाने वाली एक भारतीय-अमेरिकी संस्था ने यह जानकारी दी।
'एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) विक्ट्री फंड' ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी साझा की।
एएपीआई ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है।
एएपीआई विक्ट्री फंड ने घोषणा की, "ए आर रहमान के साथ एक बहुत ही खास शाम। राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के लिए ए आर रहमान के साथ विश्व स्तरीय लाइव संगीत समारोह का आनंद लें, जो सीधे आपके घर पर स्ट्रीम किया जाएगा।"
इस आयोजन के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है और रहमान ने अभी तक सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई पोस्ट नहीं किया है। (भाषा)
मुंबई, 11 अक्टूबर । दिग्गज फिल्म अदाकार अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को जुनून, दृढ़ता और अडिग मानवीय भावना का प्रतीक बताया है। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'विजय 69' को आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म ‘विजय 69’ में एक 69 वर्षीय ट्रायथलीट व्यक्ति की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में यह बुजुर्ग व्यक्ति मुश्किलों से लड़ता है और सभी को याद दिलाता है कि महत्वाकांक्षा के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती। फिल्म का किरदार ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण लेकर सामाजिक अपेक्षाओं को तोड़ता है।
फिल्म का संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक है। यह फिल्म हास्य और भावना का मिश्रण करते हुए उन रिश्तों को दिखाती है जो हमें सहारा देते हैं। अनुपम खेर ने आगे बताया कि यह भूमिका निभाना उनके लिए एक प्रेरणादायक यात्रा रही है। उन्होंने कहा, "मैं दुनिया भर के दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर इस बेहतरीन कहानी का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं। मैं अपने लेखक और निर्देशक अक्षय रॉय और निर्माता मनीष शर्मा और यशराज फिल्म्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया कि मैं सभी को याद दिला सकूं कि उम्र चाहे जो भी हो, महानता की हमारी संभावनाएं असीम हैं।"
अक्षय रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म ‘द रेलवे मेन’, ‘द रोमांटिक्स’ और ‘महाराज’ के बाद नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच बनी चौथी फिल्म है। इस साल की शुरुआत में, अभिनेता अनुपम खेर ने नेटफ्लिक्स के एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तैराकी सीखी और शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट भी लग गई थी। उन्होंने उस समय कहा था, "जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तैरना नहीं आता था। मैंने पिछले साल तैरना सीखा और यह मेरी उपलब्धियों में से एक है, जैसे कि यह मेरे किरदार के लिए एक उपलब्धि है।" ‘विजय 69’ को 8 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। (आईएएनएस
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को पत्र लिखा है.
न्यूज़ एजेसी पीटीआई के अनुसार सलमान ख़ानसे अपील की गई है कि “बिग बॉस 18” के सेट से गधे को हटा दें.
ख़ान को भेजे गए लेटर में पेटा इंडिया ने गधे के उपयोग पर चिंता जताई है. रियलिटी शो “बिग बॉस 18” में 19वें प्रतियोगी के रूप में 'गधराज’ को पेश किया गया है.
पेटा ने क्या कहा?
(पेटा) इंडिया के प्रतिनिधि शौर्य अग्रवाल के सलमान ख़ान को लिखे गए पत्र में कहा गया, "वह अपने प्रभाव का उपयोग करके शो के निर्माताओं से अनुरोध करें कि वे मनोरंजन के लिए जानवरों का उपयोग न करें.”
“इससे न केवल पशुओं पर पड़ने वाले तनाव और दर्शकों की परेशानी को रोका जा सकेगा, बल्कि एक पुख्ता मिसाल भी कायम होगी.” (bbc.com/hindi)
मुंबई, 9 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में 'रूह बाबा' का एक नहीं, दो मंजुलिका से मुकाबला होगा। 3 मिनट 50 सेंकड के इस ट्रेलर में हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं।
'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर की बात करें तो, शुरुआत में ऑरिजनल मंजुलिका विद्या बालन को दिखाया गया है। इसके बाद रूह बाबा कार्तिक आर्यन की एंट्री और फिर तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म में कई ट्विस्ट भी डालने की कोशिश की है। साथ ही ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच होने वाली भिड़त भी दिखाई गई है। ट्रेलर के आखिर में विद्या बालन और माधुरी एक साथ दिखाई देती हैं, जो कार्तिक आर्यन से बोलती हैं, ''यही सोच रहा है ना कि हम दोनों में से असली मंजुलिका कौन है?'' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' दीपावली के मौके पर एक नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन बॉक्स-ऑफिस पर रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होगी है। जिसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। मूवी का ट्रेलर सभी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बना है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा की भूमिका निभाई है। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कोरोना काल में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। --(आईएएनएस)
मुंबई, 9 अक्टूबर । बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और उनकी मां, दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर, जल्द ही अपनी बहन रिद्धिमा कपूर को सपोर्ट करते नजर आएंगे। रिद्धिमा नेटफ्लिक्स के शो "फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" में पहली बार अपने जीवन को सार्वजनिक करने जा रही हैं। बुधवार को नेटफ्लिक्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें दिखाया गया कि इस बार मुकाबला होगा ओरिजिनल बॉलीवुड वाइव्स और तीन नए चेहरों के बीच – शालिनी पासी, कल्याणी साहा और रिद्धिमा।
ट्रेलर के कैप्शन में लिखा था: "मुंबई से दिल्ली का जबरदस्त टकराव इस बार, ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’, आ रहा है 18 अक्टूबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!" ट्रेलर में रणबीर कपूर कुछ समय के लिए दिखाई देते हैं और मजाक में अपनी बहन रिद्धिमा को कहते हैं, "ये इसे पूरी तरह से गड़बड़ कर देगी।" शो के पहली सीजन से जुड़ी नीलम कोठारी ने रिद्धिमा को "छोटा पैकेट बड़ा धमाका" कहकर तारीफ की। ट्रेलर में ढेर सारा हंगामा, ड्रामा, आतिशबाजी और मुंबई की वाइव्स और दिल्ली की सोशलाइट्स के बीच शानदार टकराव दिखाया गया है। इसके साथ ही शो में गौरी खान, करण जौहर, ओर्री, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे और एकता कपूर भी दिखाई देंगे। ट्रेलर में नीतू और रिद्धिमा के बीच एक दिली बातचीत भी दिखती है, जिसमें वे ऋषि कपूर के निधन के बाद की जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं।
नीतू कहती हैं, "पापा के बाद, रिद्धिमा, मैं कांपने लगी थी।" रिद्धिमा जवाब में कहती हैं, "हम अपनी भावनाएं जाहिर नहीं करते, लेकिन अंदर से हम अब भी दुखी हैं।" "फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" का पहली सीजन 2020 में आया था। इस शो में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह की निजी और पेशेवर जिंदगी दिखाई गई है। इसका दूसरा सीजन सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था। इस नए सीजन में इनके पतियों का भी आना होगा। चंकी पांडे, समीर सोनी और संजय कपूर भी इस शो का हिस्सा होंगे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। (आईएएनएस)
मुंबई, 8 अक्टूबर । हाल ही में निर्देशक वासन बाला के बयान पर अपनी सफाई देने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने फैंस को अपने एयरपोर्ट लुक से हैरान कर दिया। करण जौहर को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में देखा गया। वह हमेशा से अलग सफेद कुर्ता और प्लाजो में नजर आए। फिल्म निर्माता ने अपने लुक को सनग्लास और हैंडबैग के साथ पूरा किया। सोशल मीडिया पर करण जौहर को अपने इस नए लुक लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “इन्हें मिडलाइफ क्राइसिस हो गया है।” दूसरे ने लिखा, “बॉलीवुड के लोगों के ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है।” कुछ लोगों ने उनके स्टाइल की भी जमकर तारीफ की।
एक शख्स ने लिखा, “करण आप सच में बहुत अच्छे हो, आपने इसे बहुत आत्मविश्वास के साथ कैरी किया है।'' दूसरे ने लिखा, “वह वाकई ऐसे लुक में नजर आ सकते हैं।” इससे पहले, करण जौहर कॉमेडियन हर्ष गुजराल के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए थे। हर्ष गुजराल की ओर से शेयर की गई तस्वीर में करण काफी दुबले-पतले दिख रहे थे। उनकी इस तस्वीर पर को लेकर सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।
बता दें कि हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर ने अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का निर्देशन करने वाले वासन बाला के हालिया बयान पर सफाई दी थी। निर्माता-निर्देशक-अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमें इतना मजबूत होना चाहिए कि हम अपने जीवन को इतना स्थिर बना सकें कि कुछ नकारात्मक लोगों के मुंह बंद हो सकें।" कैप्शन में एक लंबा नोट लिखते हुए करण जौहर ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया की नकारात्मकता उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को छोड़ने के बावजूद परेशान करती है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, ''ट्विटर एक्स बन गया और मैंने सभी बकवास चीजों से नाता तोड़कर अपने गुस्से को शांत किया। लेकिन सोशल मीडिया पर चीजें इतनी तेजी से फैलती हैं, अगर आप इससे दूर भी हैं तो यह आपके पास आ ही जाती है।'' बता दें कि यूट्यूब चैनल 'ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन' के साथ बातचीत के दौरान वासन ने कहा था कि उन्होंंने करण जौहर को एक ईमेल भेजा था। उन्होंने उसी मेल को आलिया को फॉरवर्ड कर दिया। इसके बारे में उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया क्योंकि ईमेल में काफी गलतियां थी। --(आईएएनएस)
मुंबई, 8 अक्टूबर । विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के आगामी एपिसोड में अभिनेता करणवीर मेहरा घर के सदस्यों अरफीन खान और अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खोते नजर आएंगे। पहले दिन घरवालों को अपना साप्ताहिक राशन जीतने का टास्क दिया गया था। ''टाइम का तांडव'' की थीम के अनुसार प्रतिभागियों को जोड़ी बनाकर रेत से एक आवरग्लास यानि रेत घड़ी को भरना था। जब आवरग्लास लगभग खाली हो जाता है तो अगली जोड़ी को आकर इसे फिर से ऊपर तक भरना होता। शो के प्रोमो के अनुसार आने वाले एपिसोड में करणवीर अरफीन खान से पूछते नजर आएंगे कि जब उन्होंने देखा कि वह अकेले काम कर रहे हैं तो उन्होंने उनकी मदद क्यों नहीं की।
नाराज अरफीन कहते हुई दिखाई देंगे कि, “आप मेरे साथ फालतू की बात न करो।” करण जवाब देते हैं, “फालतू की बात कैसे हुई ये?” दोनों में बहस होने लगती है और मामला गर्म हो जाता है। वहीं अविनाश अरफीन का समर्थन करते हुए कहतें हैं कि करण ने गलती की है। नाराज करण ने कहा कि अविनाश बोलने के लायक नहीं है, जिससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद अविनाश को यह कहते हुए सुना गया: "ये मत बोलो के मैं बोलने लायक नहीं हूं, बात ये है कि तूने अकेले टास्क स्टार्ट कर दिया ।" जिस पर करण ने ताली बजाते हुए कहा: "तू तड़का मत लगा।" घर का पहला दिन उतना आसान नहीं था, जितना कि हमेशा होता है।
शो के प्रोमो में सदस्य आपस में भिड़ते नजर आए, जिसकी शुरुआत रजत दलाल और तजिंदर बग्गा से हुई। इसके बाद “बधाई दो” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी प्रतिभागी चुम दरांग और शहजादा धामी के बीच लड़ाई हुई। शहजादा की ओर से की गई टिप्पणी के बाद लड़ाई और भी खराब हो गई। जिसमें उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी कि अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली चुम भारतीय नहीं हैं। विवाद बढ़ा तो चुम ने एक्टर को भला बुरा कहा। इस पर शहजादा ने कहा कि चुम इस लड़ाई से फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। -(आईएएनएस)
मुंबई, 8 अक्टूबर । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, 11 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। जीवन के पड़ाव पर आकर उन्होंने बड़ा राज खोला है। बताया है कि कैसे मां की एक सलाह ने उन्हें एंग्री यंग मैन बना दिया था। दुनिया जानती है कि मेगास्टार ने प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम-जावेद द्वारा बनाए गए "एंग्री यंग मैन" चरित्र की छवि के साथ प्रसिद्धि पाई। लेकिन उन्होंने सालों बाद असल राज से पर्दा उठाया। बताया ये गुण तो उनमें टीनएज से ही थे। हाल ही में, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ बिग बी द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज़ आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल हुए। एपिसोड के दौरान, दिग्गज अभिनेता ने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई, जब उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो रोते हुए घर पहुंचे और अपनी मां तेजी बच्चन को बताया कि उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की है।
अपने बेचारे बेटे को देखकर, सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन ने उसे वापस जाकर उन लोगों की पीटने को कहा। बस फिर क्या था युवा अमिताभ को अपनी शक्ति पहचानने के लिए प्रोत्साहित किया। ये भी कहा कि किसी को भी वो अपने ऊपर हावी न होने दें। मां की प्रेरणा काम आ गई। बिग बी ने कहा कि वह वापस गए और उन लोगों की जमकर पिटाई की। जब अमिताभ बच्चन ने कहानी सुनाई, तो आमिर ने कहा, "यह एंग्री यंग मैन का जन्म था", यह सुनकर बिग बी जोर से हंस पड़े।
इस एपिसोड के दौरान, आमिर ने अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े प्रशंसक होने का सबूत भी दिया, जब उन्होंने उन्हें शादी के निमंत्रण कार्ड की कॉपी दी। 'गजनी' अभिनेता ने फिर उनसे कहा, "मैंने आपके नंबर 1 प्रशंसक होने का सबूत दिया है।" 1970 के दशक के मध्य और 1980 के दशक की शुरुआत में सिनेमा पर राज करने वाले बिग बी के देश दुनिया में कई प्रशंसक हैं, जिसमें 1970 के दशक के "एंग्री यंग मैन" की उनकी छवि काफी हद तक जिम्मदेरा है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 8 अक्टूबर । विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के आगामी एपिसोड में घरवालों के झगड़े के बीच घर के सदस्य गुणरत्न सदावर्ते हास्य और मस्ती का तड़का लगाते नजर आएंगे। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे आगामी एपिसोड में गुणरत्न अपने दोस्त भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा के लिए "जमानत" मांगते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि बग्गा को घर के जेल सेक्शन में बंद किया हुआ है। वहीं घर के सदस्य तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ वायरल भाभी हेमा शर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है, "आप सिर्फ बग्गा जी बग्गा जी क्यों करते हो..आप हेमा जी हेमा जी क्यों नहीं करते?" जिस पर वकील मजाकिया अंदाज में अपने दिल पर हाथ रखकर कहते है, ''इन्होंने मेरे दिल में जगह बनाई है।'' इसके बाद वह कहते है कि "बग्गा जी से मेरा इस जन्म में रिश्ता टूटना नहीं है", जिसके बाद घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
इसके बाद उन्हें मजाकिया अंदाज में यह कहते हुए सुना जाता है, "पहले इन्हें आजाद करो फिर रोटी की बात करो।" वहीं करण वीर वर्कआउट करते समय श्रुतिका के साथ मजाक करते हुए दिखाई देंगे और कहेंगे कि उनके मंगेतर को बहुत खुशी होगी कि वह उन्हें देख सकता है, लेकिन वह नहीं देख सकती। जिस पर वह जवाब देती नजर आएंगी: “कुछ भी और कर रहा होगा, कोई बात नहीं। किसी और लड़की से चैट करेगा ना….” करण वीर उसे बीच में रोककर कहते हैं: “अब कहां चैट करेगा अब तो सीधा बैंकॉक जाएगा।”
आगामी एपिसोड में भी खूब धमाल होगा क्योंकि करणवीर अरफीन खान और अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खोते दिखाई देंगे। आगामी एपिसोड में करण वीर अरफीन खान से पूछते हुए दिखाई देंगे कि जब उन्होंने देखा कि वह अकेले टास्क कर रहे थे तो उन्होंने उनकी मदद क्यों नहीं की। वहीं खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता भी सुबह राशन टास्क में शामिल नहीं होने के लिए अविनाश मिश्रा पर भड़केंगे। (आईएएनएस)
मुंबई, 7 अक्टूबर । टेलीविजन अभिनेत्री सुरभि चंदना ने लंबे समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे करण शर्मा से इस साल शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद जिंदगी का नया सफर कितना मुश्किल है। अमृता राव और आरजे अनमोल के साथ उनके यूट्यूब शो “कपल ऑफ थिंग्स” पर बातचीत के दौरान सुरभि और उनके पति करण ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पहली बार कैसे मिले और उन्हें प्यार हो गया। दोनों ने कहा कि वे पहली बार करण के जन्मदिन पर मिले थे जिसके बाद करण को अभिनेत्री से प्यार हो गया। करण ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्री को खोजा और फिर उन्हें मैसेज किया। जिसके बाद, दोनों ने अपने "बीबी पिन" (ब्लैकबेरी पिन) एक्सचेंज किए और फिर मैसेंजर पर चैट की। करण ने खुलासा किया, "हमने अपने रिश्ते की कभी योजना नहीं बनाई थी। यह बस अपने आप हो गया। चीजें यूं ही आगे बढ़ती रहीं।"
आधिकारिक तौर पर शादी करने से पहले लगभग 13 साल तक करण को डेट करने वाली सुरभि ने कहा, "मैं उस रात के लिए बहुत खुश हूं कि मैं उस पार्टी में शामिल हुई। लोगों ने पूछा कि यह 13 साल तक कैसे चला। यह मुश्किल था और शादी के बाद नया सफर और भी मुश्किल है।" उन्होंने बताया कि यह कभी भी आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, "अगर आपको पता है कि यह व्यक्ति आपके लिए सही है, तो आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।" अभिनेत्री ने कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी ने उन्हें और करण को भी एक व्यक्ति के तौर पर बदल दिया है। आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
जब वे पहली बार कॉफी डेट पर मिले थे तो उन्हें कैसा लगा था, इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे अच्छे जूते पहनने वाले पुरुष पसंद हैं। यह पहली चीज थी जिस पर मैंने ध्यान दिया। मुझे ऐसे पुरुष पसंद थे जो चश्मा और अच्छे जूते पहनते हों। जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा ‘यह लड़का मस्त है यार’।" करण ने बाद में चैट में खुलासा किया कि उनके बीच कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया। उन्होंने कहा, “हम बस एक-दूसरे की भावनाओं को समझते थे। (लेकिन) कभी भी 'आई लव यू मोमेंट' नहीं हुआ।” (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर । अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। 4 मिनट 58 सेकंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है। इसने फैंस की एक्साइटमेंट और भी दोगुना कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में रामायण के कुछ अंश भी देखने को मिल रहे हैं।
खास बात यह है कि फिल्म की कहानी को रामायण के किरदार से भी जोड़ा गया है, जिसमें अजय देवगन (राम), करीना कपूर (सीता), रणवीर सिंह (हनुमान), टाइगर श्राफ को (लक्ष्मण) के रोल से जोड़कर दिखाया गया है। वहीं, बॉलीवुड के 'इश्कजादे' अर्जुन कपूर को 'रावण' के कैरेक्टर से जोड़ा गया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि करीना कपूर का किडनैप हो जाता है, जिसके बाद अजय देवगन अपनी टीम के साथ उन्हें अर्जुन कपूर के चुंगल से बचाएंगे। फिल्म में अर्जुन कपूर खूंखार विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। मूवी में अजय देवगन 'बाजीराव सिंघम' की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, रणवीर सिंह 'संग्राम भालेराव' (सिम्बा), अक्षय कुमार 'वीर सूर्यवंशी' के कैरेक्टर में नजर आएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'लेडी सिंघम एसपी शक्ति शेट्टी' की किरदार में हैं। ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन को यह कहते हुए सुना जाता है, ''तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का तो आदर करता है, लेकिन, पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है।'' फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दीपावली के मौके पर एक नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका में हुई है। बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' की टक्कर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया-3' से होगी। 'सिंघम अगेन', 'सिंघम रिटर्न्स' का सीक्वल है। इससे पहले सिंघम (2011) और सिंघम रिटर्न्स (2014) रिलीज हुई थी। सिंघम फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है। - (आईएएनएस)
मुंबई, 7 अक्टूबर अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्मकार रोहित शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं।
‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गत आठ सितंबर को एक बच्ची के माता-पिता बने।
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर रणवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस फिल्म में बहुत सारे अभिनेता हैं। मैं आपको बता दूं कि यह मेरी बच्ची ‘बेबी सिम्बा’ की भी पहली फिल्म है। दीपिका ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं।’’
उन्होंने बताया कि दीपिका नवजात बच्ची की देखभाल में व्यस्त होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं रात की ड्यूटी में हूं तो मैं आया हूं।’’
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आएंगे।
दिवाली पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह इंस्पेक्टर संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव और अक्षय कुमार पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वीर सूर्यवंशी की भूमिका में नजर आएंगे। (भाषा)
मुंबई, 7 अक्टूबर । 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों की एक्टर चुम दरांग ने लेखकों को अपनी सलाह दी है। उन्होंने आईएएनएस से इस बात पर चर्चा की है कि किस तरह पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है। पूर्वोत्तर की प्रतिभाओं को बॉलीवुड में अधिक भूमिकाएं मिलने के बारे में चुम ने आईएएनएस से कहा, "इसके लिए लेखकों को अधिक मेहनत करनी होगी, कुछ किरदार बदलने होंगे और फिर पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अधिक लिखना होगा। मुझे लगता है कि चीजें वैसे भी बदल रही हैं।" सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में उन्हें क्या प्रेरणा मिली?
इस बारे में उन्होंने कहा, "बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे लोग देखते हैं। यह एक बहुत बड़ा शो है। मेरे शो में आने से लोग मेरे गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश के बारे में अच्छे तरीके जान जाएंगे। यहां आकर लोगों को अपने गृह राज्य के बारे में बताना शानदार तरीका होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा उद्देश्य है कि अगर लोग मुझे शो में देखेंगे तो वे मेरे बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे। मेरा यही उद्देश्य है कि भारत के पूर्व में अरुणाचल प्रदेश नाम की एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां भारत में सबसे पहले सूरज उगता है। मैं चाहती हूं कि लोग इसके बारे में जानें। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। लोग मेरे और मेरे गृह राज्य के बारे में और जानना चाहते थे।"
कई सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली चुम खुद को "मजेदार और थोड़ा चिड़चिड़ा" बताती हैं। उन्होंने कहा, "इसके लिए आपको मुझे देखना होगा। हाउस के अंदर मेरी यात्रा को देखना होगा। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के रूप में मैं मिलनसार हूं, मैं मजेदार हूं। कभी-कभी मैं थोड़ी चिड़चिड़ी हो जाती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं मजेदार हूं।" उनके अंदर सबसे बड़ी उत्सुकता यह थी कि वह सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से देख पाएंगी। उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा उन्हें स्क्रीन पर देखा है। वह शो में मस्ती करने, खेल को ठीक से खेलने और नए दोस्त बनाने के लिए उत्सुक हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 7 अक्टूबर । मशहूर संगीतकार वाजिद के अपने दिवंगत भाई वाजिद खान की याद में ‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम रिलीज की है। इसमें दस गजलें हैं। साजिद वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड के उम्दा म्यूजिक कंपोजर्स में से एक रही है। 7 अक्टूबर को वाजिद की जयंती पर भाई ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया। इस एल्बम में भारतीय शास्त्रीय और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामचीन कलाकारों की आवाज है। इनमें पद्म श्री उस्ताद अहमद हुसैन, पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति, शान, मुस्कान, पापोन, पद्मश्री हरिहरन, पद्मश्री अनूप जलोटा, मोहम्मद वकील, सायली कांबले और नीति दिनेश जैन शामिल हैं। साजिद-वाजिद ने इसका संगीत रचा है तो नदीम अख्तर ने इसका निर्देशन किया है।
‘जश्न-ए-गजल’ संगीत के सुरीले सफर पर ले जाने का नाम है। ये दस गजलें सबके लिए है और हर पीढ़ी और वर्ग को रूहानी सुकून पहुंचाने वाली हैं। इसमें शास्त्रीय संगीत की गहराई भी है तो पॉपुलर म्यूजिक का पुट भी। कोशिश है कि गजल के मुरीदों को और नई पीढ़ी को दिल तक पहुंचने वाली कला से रूबरू कराया जा सके। इस अवसर पर साजिद खान ने कहा, "मेरे भाई वाजिद सिर्फ संगीत में मेरे साथी ही नहीं थे, बल्कि मेरे एंकर, मेरे मार्गदर्शक और मेरे सबसे बड़े समर्थक भी थे।
आज उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए, मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो संगीत के प्रति उनके जुनून और सदाबहार धुनों के प्रति हमारे प्यार को दर्शाता हो। 'जश्न-ए-गजल' उस बंधन का जश्न है। मुझे उम्मीद है कि ये गजलें सभी को उतनी ही पसंद आएंगी जितनी मुझे पसंद हैं।" बता दें कि वाजिद खान का जून 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान निधन हो गया था। वाजिद के इंतकाल के बाद साजिद ने अपने नाम के साथ वाजिद को बनाए रखा। अब भी वो साजिद वाजिद के नाम से ही धुनें बनाते हैं। यह एल्बम तालीम म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। --(आईएएनएस)
मुंबई, 7 अक्टूबर । 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता करणवीर मेहरा ने रविवार को 'बिग बॉस 18' में एंट्री ली है। एंट्री से पहले उन्होंने हिन्दी फिल्मों के कुछ हिट गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। करणवीर ने कहा है कि वह विवादों से डरते हैं। शो का जो नेचर है उसे देखते हुए वह प्रयास करेंगे कि उनका नाम न खराब हो। करणवीर से जब पूछा गया कि क्या वह डरे हुए हैं, क्योंकि इस शो में विवाद पैदा करने के लिए आमतौर पर सदस्य अपनी छवि को बदल लेते हैं। इस पर करणवीर ने आईएएनएस को बताया, "ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा होता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं अच्छा व्यवहार करूंगा और अपना संयम नहीं खोऊंगा या अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा।"
शो में शामिल होने के बारे में उन्होंने "यह एक बड़ा मंच है और इसकी पहुंच बहुत बड़ी है। 'खतरों के खिलाड़ी' 10वीं बोर्ड की परीक्षा की तरह था और अब मैं 'बिग बॉस' के साथ अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहा हूं। करण वीर ने 2005 में "रीमिक्स" से स्टारडम की अपनी यात्रा शुरू की और फिर "बीवी और मैं" जैसे शो में नजर आए। वह इस बात से सहमत हैं कि रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट रियलिटी शो जीतने से उन्हें "बिग बॉस 18" में काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बिग बॉस एक बड़ा गेम है। यह आपकी भावनात्मक और मानसिक शक्ति की परीक्षा लेता है। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे जीतने में सक्षम हूं। 24 घंटे कैमरे की निगरानी में, वह अपने बारे में लगभग सब कुछ दुनिया को बता सकते हैं।
शो के होस्ट सलमान खान के बारे में उन्होंने कहा, "वह चाहते हैं कि होस्ट प्रतियोगियों को सही मार्गदर्शन दें। हमें बताएं कि हम कब गलत रास्ते पर जा रहे हैं, जो वह वास्तव में करते हैं।" शो में एंट्री के दौरान सलमान खान ने उनसे मजाकिए अंदाज में पूछा कि आप अपनी जिंदगी में खतरों से खेलना बंद नहीं करेंगे। लगता है आप सुधरेंगे नहीं। अभिनेता करण वीर ने कहा, "सर शादी के सवाल को लेकर हम दोनों ही परेशान हैं। इस पर सलमान ने कहा, 'मैं बिल्कुल परेशान नहीं हूं। आप परेशान हो।' इस पर करण ने कहा, "काश मैं आपके नक्शे कदम पर चल पाता।" -- (आईएएनएस)
मुंबई, 7 अक्टूबर । 'बिग बॉस 18' में अभिनेत्री नायरा बनर्जी की एंट्री हो गई है। कलर्स टीवी पर प्रसारित शो 'बिग बॉस 18' में रविवार को उन्होंने एक शानदार डांस की प्रस्तुति देते हुए घर में प्रवेश किया। अभिनेत्री तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों के अलावा 'दिव्य दृष्टि' और 'जबान संभाल के' जैसे टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने गर्मजोशी के साथ नायरा बनर्जी का स्वागत किया। सलमान ने मंच पर मौजूद शो के अन्य सदस्यों से नायरा को मिलाते हुए उनसे पूछा कि वह किस इरादे से शो में आई हैं। सलमान खान के सवाल पर नायरा ने कहा, "शो जीतने के इरादे से आई हूं। घर ट्रॉफी लेकर जाना है।" सलमान ने उनसे दूसरा सवाल पूछा क्या घर में आप दोस्त बनाना चाहेंगी।
इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री नायरा ने कहा, "हां बिल्कुल दोस्त क्यों नहीं बनाना चाहूंगी।" बता दें कि अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा था कि लोगों को लगता है कि सिर्फ चिल्लाने और लड़ने से ही कंटेंट बनता है या व्यक्तित्व दिखता है। मैं उस अवधारणा में विश्वास नहीं करती। मुझे लगता है कि आपका असली व्यक्तित्व वह है जहां प्यार और करुणा के साथ आप कई स्थितियों को भी सुलझा सकते हैं और फिर भी अपनी बात पर अड़े रह सकते हैं और अपनी राय रख सकते हैं। और यही मेरी कोशिश होगी। अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रणनीतियां पूरी होंगी या काम करेंगी या नहीं।
इसलिए बेहतर है कि आप बिना रणनीति बनाए ही आगे बढ़ें। वहीं, आपकी मनःस्थिति, आपकी सूझबूझ आपको सही रास्ता दिखाएगी और आपको सही काम करने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसा मेरा विश्वास है।" रियलिटी शो कंटेंट के स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगे हैं। लेकिन, अभिनेत्री को लगता है कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस' के घर में व्यक्ति की भावनाओं को ज्यादा दिखाया जाता है। उन्होंने कहा, "अगर आपकी भावनाओं में ज्यादा संवेदनाएं हैं, तो वह दिखाई देंगी। अगर आपकी भावनाओं में ज्यादा आक्रामकता है, तो वह दिखाई देगी। आपका असली व्यक्तित्व दिखाई देगा। मुझे नहीं पता कि शो स्क्रिप्टेड है या नहीं।" --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 6 अक्टूबर। ‘‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’’, ‘‘3 इडियट्स’’ और ‘‘पीके’’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी को वर्ष 2023 के लिए मध्य प्रदेश सरकार का किशोर कुमार सम्मान प्रदान किया जाएगा।
हिरानी के जनसम्पर्क टीम की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह समारोह महान गायक किशोर कुमार के गृहनगर खंडवा में 13 अक्टूबर को उनकी 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाएगा।
भोपाल का संस्कृति विभाग हिरानी को यह पुरस्कार प्रदान करेगा, जिनकी पिछली फिल्म 2023 में प्रदर्शित "डंकी" थी, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विकी कौशल ने अभिनय किया था।
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ‘किशोर नाइट’ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायक नीरज श्रीधर और उनकी टीम किशोर कुमार को विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि देंगे।
पूर्व में किशोर कुमार सम्मान प्राप्त करने वालों में अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं। (भाषा)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जो आए तो अपनी काबिलियत के दम पर लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके। आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे इन कलाकारों में पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी का नाम भी शामिल है। बेंगलुरु में 7 अक्टूबर 1977 को जन्मी और 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली यह अभिनेत्री आज कैमरों की नजर से कोसों दूर हैं। मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया, जो इतिहास रचने से कम नहीं था। 6.1 इंच की लंबाई वाली यह अभिनेत्री इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो वह चाहती थीं।
युक्ता ने 2002 में फिल्म 'प्यासा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्री हुई हैं जिनका करियर शादी के बाद खत्म हो गया। युक्ता मुखी ने भी शादी के बाद काम न करने का फैसला किया। ऐसी भी खबरें आई थीं कि अपनी हाइट की वजह से वह बॉलीवुड में चल नहीं पाईं। पूर्व मिस वर्ल्ड ने 2008 में न्यूयॉर्क के एक बड़े बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। उन्होंने मीडिया के सामने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि उनके पति उन्हें "जानवरों की तरह पीटते हैं"।
लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार युक्ता मुखी को 2014 में अपने पति तलाक मिला। फिल्मी करियर की बात करें तो युक्ता की पहली फिल्म ‘प्यासा’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने 2003 में 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनों' साइन की लेकिन वह अधूरी रही। युक्ता मुखी को पिछली बार फिल्म गुड न्यूज (2019) में देखा गया था। बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने से पहले वह वी.जी. वाजे कॉलेज से जूलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के साथ शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । अस्पताल के बिस्तर पर बैठा एक शख्स बीमार है। शायद वो भी जानता है कि चंद लम्हे बाकी हैं फिर भी दबंगई नहीं छोड़ता। बड़े शान से गाता है हुड़ हुड़ दबंग। मौत को आंखें दिखाने का जज्बा गजब का दिखा था वाजिद में। जो आज न होकर भी हमारे बीच हैं। सिर्फ अपनी आवाज और संगीत के बल पर ही नहीं भाई के नाम संग जुड़कर भी। वाजिद अपने नाम के अनुरूप ही थे कुछ नया कुछ अनोखा गढ़ने में माहिर। साजिद वाजिद की जोड़ी बड़ी कद्दावर मानी जाती थी, है और हमेशा रहेगी। सलमान खान की फिल्म से शुरुआत की और एक से बढ़कर एक सुरीले गाने रच डाले। पहली फिल्म थी 'प्यार किया तो डरना क्या'।
एक ही गाना कंपोज किया लेकिन जबरदस्त और वो था तेरी जवानी बड़ी मस्त -मस्त है। वाजिद का 7 अक्टूबर 1977 में हुनरमंदों के परिवार में जन्म हुआ। पिताजी मशहूर तबला वादक शराफत अली खान थे। नाना भी पद्म श्री से सम्मानित उस्ताद फैयाज अहमद खान। खून में ही संगीत मिला था। 1998 में पहली बार फिल्म के लिए संगीत बनाया फिर नॉन फिल्मी एल्बम के लिए म्यूजिक बनाया। उन्हें गिटार बजाने का बेहद शौक था। भाई साजिद अक्सर कहा करते हैं कि वाजिद इंट्रोवर्ट थे लेकिन उनके पास अपनी बात खूबसूरती से रखने का हुनर था और उस अंदाज को वो मिस करते हैं। एक घटना का जिक्र बहुत होता है। कहा जाता है कि एक बार बतौर गिटारिस्ट वो किसी बड़े संगीतकार के डायरेक्शन में खड़े थे। उनके साथी ने गलत धुन प्ले की। म्यूजिक कंपोजर ने पूछा तो उसने इल्जाम युवा वाजिद पर लगा दिया। वाजिद कुछ नहीं बोले लेकिन मायूस बहुत हुए बाहर निकले तो पिता शराफत की आंखों में भी आंसू देखे। दुख भाई से बताया जिसने कहा संगीतकार बड़ा होता है क्या, चल हम अब अपना संगीत बनाएंगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर शानदार पारी खेली। दोनों सलमान खान के खास थे।
पहला गाना भी उनके लिए बनाया और जाते-जाते आखिरी गाना भी वाजिद ने 'भाई भाई भाई' सलमान भाई के लिए बनाया। कई फिल्मों में म्यूजिक दिया जैसे कि गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर और दबंग, दबंग2 और दबंग थ्री में भी। इसके अलावा वाजिद ने सलमान के मेरा ही जलवा, फेविकॉल से और अक्षय कुमार के गाने चिंता ता चिता चिता में अपनी आवाज भी दी। वाजिद ने अपनी पसंद की लड़की से शादी की। कहा जाता है कि धर्म की दीवार बाद में आड़े आई और दोनों अलग हो गए। इस शादी से दोनों के दो बच्चे भी हैं। 1 जून 2020 को वाजिद का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। इससे एक महीने पहले ही भाभी लुबना ने किडनी दान की थी। बीमारी से जूझते हुए वाजिद आगे बढ़ रहे थे लेकिन फिर मौत से हार बैठे और ये 'दबंग' दुनिया से विदा हो गया। -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 अक्टूबर । हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्म 'घुड़चढ़ी' में 90 की दशक के सुपर स्टार्स में से एक संजय दत्त नजर आए और इसके साथ ही लोगों को याद आया वो दौर भी जब तमाम दिक्कतों से जूझ रहे 'बाबा' को फिल्म इंडस्ट्री ने सपोर्ट किया। इस अभिनेता ने जिंदगी में बहुत कुछ झेला। ड्रग एडिक्शन से छुटकारा पाने के लिए लड़ा तो कैंसर का भी सामना किया। करियर आकार ही ले रहा था कि मां नरगिस दत्त को खो दिया। फिर नाम आतंकवादी गतिविधियों में भी आया और इसके लिए जेल भी गया। बता दें कि 4 जुलाई 1994 को अभिनेता को मुंबई बम धमाकों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
उन्हें आतंकवादी गतिविधियाें के तहत गिरफ्तार किया गया था। सोशल मीडिया, इंटरनेट या सेल फोन के बिना भी यह खबर बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई। इसके बाद पूरा बॉलीवुड संजय दत्त के समर्थन में आ खड़ा हुआ। अगले दिन सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा तत्कालीन प्रमुख आशा पारेख के घर पर एक बैठक आयोजित की गई। 6 जुलाई तक सभी कलाकार अभिनेता के साथ खड़े थे। समर्थन इतना मजबूत था कि फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग तुरंत रद्द कर दी गई। इसके बाद बॉलीवुड के सभी नामी बड़े कलाकार ठाणे जेल पहुंचे जहां संजय दत्त को रखा गया था। कलाकारों की ओर से जेलर को एक पत्र सौंपा गया।
समर्थन देने पहुंचे कलाकाराें में दिलीप कुमार से लेकर यश चोपड़ा और सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, महेश भट्ट, सायरा बानो, करिश्मा कपूर, अमरीश पुरी और रणधीर कपूर जैसे बड़े सितारे शामिल थे। बता दें कि ‘हम’ के लिए मशहूर निर्देशक मुकुल आनंद ने संजय दत्त के समर्थन में रातों-रात 1,000 पोस्टर छपवाए थे। पोस्टर पर लिखा गया था “संजू हम तुम्हारे साथ हैं।'' संजय दत्त ने आने जीवन में काफी दुखों का सामना किया है। अभिनेता ने कुछ गलतियां भी की है, जिसकी कीमत चुकानी भी पड़ी। संजय के जीवन में एक बायोपिक भी बनाई गई, जिसमें संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया। --(आईएएनएस)
मुंबई, 5 अक्टूबर । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपने प्यारे 'पेट' को खोने का गम भुलाया था। शो के अपकमिंग एपिसोड में बेंगलुरु की थर्ड ईयर की कंप्यूटर साइंस छात्रा अनन्या विनोद हॉट सीट पर हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में विशेषज्ञता रखती हैं। इस दौरान, बिग बी एआई के प्रति अनन्या के समर्पण से प्रभावित हुए। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की। एक मजेदार बातचीत के दौरान, अनन्या ने 'बिग बी' से पूछा कि उनके पास कोई पालतू जानवर है।
इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''मेरे पास एक कुत्ता था, लेकिन जब वे गुजर जाते हैं, तो उस नुकसान से उबरना बहुत मुश्किल होता है। उसके बाद और पालतू जानवर रखना अजीब लगा। जया ने मुझसे कहा कि मैं और पालतू जानवर न रखूं, क्योंकि जब वे हमें छोड़कर चले जाते हैं तो यह बहुत निराशाजनक होता है। लेकिन पालतू जानवर परिवार का हिस्सा होते हैं।'' 'बिग बी' ने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरी नातिन नव्या के पास अब 'अल्फी' नाम का एक कुत्ता है, जो एक गोल्डन रिट्रीवर है।" अनन्या ने पूछा कि क्या अल्फी कभी उनके साथ शूटिंग पर जाता है। अमिताभ ने हंसते हुए जवाब दिया, "अल्फी नव्या का कुत्ता है और वह काफी आकर्षक है। उसे गोद में बैठना बहुत पसंद है और वह दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है। नव्या उसकी 'मालकिन' है और जब वह सफर पर होती है, तो बेचारा अल्फी थोड़ा अकेलापन महसूस करता है।
वह आराम के लिए मेरे पास आता है, लेकिन उसका नव्या से जबरदस्त जुड़ाव है। वह उसके साथ सोता है और हर जगह उसके पीछे-पीछे पहुंच जाता है। वह उसका बहुत ख्याल रखती है।" 'बिग बी' ने अल्फी के बारे में और जानकारी शेयर करते हुए कहा, "उसके दांत निकल रहे हैं, इसलिए उसे चीजों को काटने और पकड़ने की आदत है। लेकिन यह उसका स्नेह दिखाने का तरीका है। वह कभी कोई परेशानी पैदा नहीं करता, वह बस प्यार से भरा हुआ है।" 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 4 अक्टूबर । गोली चलने की घटना के बाद आज बॉलीवुड स्टार गोविंदा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह घटना कैसे हुई सवाल किया गया तो मुस्कुराते हुए एक्टर बोले, बंदूक गिरी और चल पड़ी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने बाहर आकर मीडिया से बात की। व्हीलचेयर पर बैठे अभिनेता ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। गोविंदा ने कहा, "मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है।
आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय माता दी।'' गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा, '' यह एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे.. वो गिरी और चल पड़ी..मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा।'' उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
कथित तौर पर गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे। सफाई के दौरान ही मिस फायर हुआ और गोविंदा को गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई। सूत्रों के अनुसार अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया। --(आईएएनएस)
मुंबई, 4 अक्टूबर । एक्टर गोविंदा तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनके डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा की तबीयत में सुधार है। अस्पताल से उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। व्हीलचेयर पर गोविंदा अस्पताल से बाहर आए। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस भी बेकरार दिखे। गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान गोविंदा ने अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान गोविंदा भावुक भी हो गए। गोविंदा के डॉक्टर के मुताबिक वह घर में वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक आराम करेंगे।
खुशी की बात है कि वह जल्दी से रिकवर हो रहे हैं। घर पर गोविंदा की फिजियोथेरेपी होगी। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार (1 अक्टूबर) सुबह गोली लग गई थी। जिससे वह घायल हो गए थे। परिवार के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। गोविंदा ने खुद एक ऑडियो संदेश जारी कर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया था। ऑडियो संदेश जारी कर कहा था, "नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी लोगों, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं। मुझे गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया है।
मैं धन्यवाद देता हूं, यहां के डॉक्टर का और आप सभी लोगों की प्रार्थना के लिए आप सभी का धन्यवाद, प्रणाम।" गोविंदा के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'छोटे सरकार', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उनकी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की। हालांकि, वह बीते कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन, टीवी के रिएलिटी शो में अक्सर अपनी पत्नी के साथ दिखाई देते हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। -(आईएएनएस)
मुंबई, 4 अक्टूबर । आलिया की स्पाई यूनिवर्स फिल्म "अल्फा" के निर्माताओं ने आखिरकार रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है। यह फिल्म क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री शरवरी भी नजर आएंगी। अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स फिल्म "अल्फा" की रिलीज डेट की घोषणा यशराज फिल्म्स बैनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर की। इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें रिलीज की तारीख बताई गई है। यशराज फिल्म्स बैनर ने पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा कि "अल्फा" क्रिसमस 2025 को रिलीज होगी।
शिव रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया और शरवरी दोनों ही सुपर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी। सितंबर में यह बताया गया था कि दोनों अभिनेत्रियां मुंबई में “अल्फा” के अपने अगले चुनौतीपूर्ण शेड्यूल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उस समय एक सूत्र ने कहा था, “अल्फा का सबसे खतरनाक, शारीरिक रूप से थका देने वाला शेड्यूल आलिया और शरवरी का इंतजार कर रहा है।” सूत्र ने बताया कि शेड्यूल के लिए एक बहुत ही सुरक्षित सेट लगाया गया है। यह शूट 15 दिनों तक चलेगा। इसके लिए मुंबई में एक बहुत ही सुरक्षित सेट बनाया गया है और दोनों को इसके लिए बेहद ही खास तरह के फिटनेस की आवश्यकता होगी, ताकि दर्शक इसका भरपूर आनंद ले सके। सूत्र के अनुसार आलिया और शरवरी फिल्म में बहुत सारे एक्शन करती नजर आएंगी।
सूत्र ने कहा, "आलिया ने इस फिल्म के लिए महीनों की ट्रेनिंग ली है। कुछ दिनों पहले उनके ट्रेनर द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे वह 'अल्फा' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।" आलिया ने 2012 में करण जौहर की टीनएजर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन थे। इसके बाद वह 'हाईवे', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गली बॉय', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर', 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर से 14 अप्रैल, 2022 को मुंबई में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। दंपति की एक बेटी है जिसका नाम राहा है। (आईएएनएस)