मनोरंजन
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस से मुखातिब होते रहे हैं। सोशल मीडिया पर आस्क मी एनिथिंग(्ररू्र) सेशन के सहारे कई बार सेलेब्स फैंस के सवालों का जवाब देते हैं और उनसे डायरेक्ट कनेक्ट होते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक ऐसा ही सेशन किया। इस सेशन में काजोल ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिए।
काजोल से पूछा गया कि क्या आपको रानी मुखर्जी एक एक्टर के तौर पर पसंद हैं? इस पर जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि मुझे लगता है कि वे एक बेहद शानदार एक्ट्रेस हैं। काजोल ने इसके अलावा अपनी फैमिली से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा जवाब बेटी न्यासा को लेकर दिए।
काजोल और रानी मुखर्जी सेकेंड कजिन हैं। काजोल, तनुजा और शोमू मुखर्जी की बेटी हैं वही रानी, राम मुखर्जी और कृष्णा मुखर्जी की बेटी हैं। राम मुखर्जी और शोमू मुखर्जी कजिन हैं। एक्टिंग करियर की बात करें तो काजोल ने साल 1992 में फिल्म बेखुदी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी वही रानी ने साल 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था।
रानी मुखर्जी और काजोल ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आए थे और करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। ये फिल्म काजोल और शाहरुख की चौथी फिल्म थी वही करण ने इस फिल्म के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी और वे इस फिल्म के बाद से ही रातों-रात सुर्खियां पाने में कामयाब रहे थे। (आजतक)
बाला जी फिल्म की निदेशक एकता कपूर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन टू पर रोक लगाने की मांग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। भारतीय सेना के एक जवान के रिश्तेदार अनिरुद्ध सिंह की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वेब सीरीज भारतीय सेना के अफसरों और जवानों की पत्नियों की अशोभनीय छवि प्रस्तुत कर रही है इसलिए इस पर रोक लगाई जाए।
याची के अधिवक्ता अंकुर वर्मा, अभिनव गौर और धनंजय राय के अनुसार याचिका में कहा गया है कि सब्सक्रिप्शन पर आधारित एएलटी बालाजी द्वारा प्रदर्शित यह वेब सीरीज भारतीय सेना के अधिकारियों की पत्नियों की सामाजिक छवि को धूमिल और सेना की वर्दी को अपमानित कर रही है। यह भी कहा गया है कि वेब सीरीज में सैन्य अधिकारियों के पत्नियों की आपत्तिजनक छवि प्रस्तुत की जा रही है।
इससे सेना के जवानों और अधिकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं। इसके अलावा यह सीरीज सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाली है। सीरीज में सेना की वर्दी का उपयोग भी अशिष्ट तरीके से किया गया है। याचिका में वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आदेश देने की मांग की गई है। (लाइव हिन्दुस्तान)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर एक बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में बनाई जाएगी और निर्माताओं ने इसे 2022 में रिलीज करने की योजना बनाई है। कथित तौर पर फिल्म को आम जनता की फंडिंग द्वारा वित्तपोषित किया जाएग और इसके लिए एक आधिकारिक सोशल मीडिया पेज होगा। इस बेनाम परियोजना का निर्देशन निखिल आनंद करेंगे।
इस बारे में आनंद ने कहा, इस तथ्य को स्वीकार करना दर्दनाक है कि सुशांत शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं। वह हर आम आदमी के लिए एक प्रेरणा थे जो बड़ा बनाना चाहते थे। वह न केवल एक उत्कृष्ट कलाकार थे, बल्कि एक बुद्धिमान इंसान होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी थे। मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं खुश हैं। उस पर मेरी फिल्म उनके लिए एक श्रद्धांजलि होगी और सिनेमाई दुनिया में उन्हें अमर बनाने के लिए यह अब मेरा सपना है। मुझे यह भी उम्मीद है कि यह अधिक लोगों को उद्योग का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगा और एक बदलाव लेकर आएगा। मुझे उम्मीद है कि नकारात्मकता कम होगी और बॉलीवुड भाई-भतीजावाद पर प्रतिभा को अधिक तरजीह देगा।
आपको बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर फिल्म की घोषणा करके फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसका नाम सुसाइड और मर्डर है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही लोग इस फिल्म को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। (आईएएनएस)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उनके निधन के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड में परिवारवाद के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं। अब सलमान खान ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है और फैन्स से गुहार लगाई है कि वो सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के साथ खड़े रहें। सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है। यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है। सलमान खान ने इस तरह अपने फैन्स से यह गुहार लगाई है।
मुंबई, 21 जून । बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत फिल्म वंदे मातरम से निर्माता बनने वाले थे।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर फिल्म वंदे मातरम का जिक्र करते हुए फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, आपने मुझे एक वचन दिया है। हम बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर शासन करेंगे। आपके और मेरे जैसे सभी युवा सपने देखने वालों के लिए प्रेरणा और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। आपने मुझसे वादा किया था कि मेरी पहली फिल्म का निर्देशक बनना, आपके साथ होगा। राज शांडिल्य इसका लेखन कर रहे थे और हम इसे एक साथ प्रोड्यूस करने वाले थे। मुझे आपके विश्वास की आवश्यकता थीं, जो विश्वास आपने दिखाया था, वह मेरी ताकत थी। अब, आप चले गए...मैं खो गया हूं ..अब बताओ, मैं इस सपने को कैसे पूरा करुं? अब मेरे जैसे का हाथ कौन थामेगा। कौन मुझे एसएसआर की ताकत देगा, मेरे भाई।(वार्ता)
संदीप सिंह ने लिखा, मैं आपसे यह वादा करता हूं... मैं यह फिल्म बनाऊंगा और यह एसएसआर की प्रेममयी स्मृति को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उन्हें आशा दी कि कुछ भी संभव है। बस सपना देखें और इसपर विश्वास करें इस फिल्म पर चर्चा हम एक साथ करने का सपना देखते थे... फिल्म वन्दे भारतम । अब मैं सिर्फ आपकी यादों के साथ रह गया हूं और यह पोस्टर जो सच होने लगा था, यह फिल्म मेरे भाई, आपकी आत्मा की अखंड ज्योति का प्रतीक बन गया है।
बेटा-बेटीवाद की जड़ें गहरी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) कोई नई बात नहीं है, जब से फिल्में बननी शुरू हुई तब से इंडस्ट्री में भी भाई-भतीजावाद ने धीरे-धीरे जड़े जमानी शुरू की और आज इसकी जड़ें गहरी होकर वटवृक्षों का रूप ले लिया है।
छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन का सफर छोटे समय में तय करने वाले स्मॉल टाउन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में ‘नेपॉटिज्म’फिर से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उस बहस ने जन्म ले ही लिया जिसकी जड़ता पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जकड़ती जा रही है। वह जड़ता है भाई भतीजावाद या फिर कहें तो परिवारवाद।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश के युवाओं ‘नेपोटिज्म’नाम की मुहिम छेड़ दी है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओं ने नेपोटिज्म के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। युवाओं का आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार होने से उभरते सितारे सुशांत ने आत्महत्या की है। युवाओं ने सुशांत की मौत की सीबीआई से जांच की मांग की है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इंडस्ट्री के अंदर और बाहर हर ओर से भाई-भतीजावाद, बाहरी और फिल्म इंडस्ट्री का, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघर्ष करने वाली लॉबी में बंटे होने जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं।
कंगना रनौत, कोएना मित्रा, अभिनव कश्यप ,गीता फोगाट ,पायल रोहतगी ,रवीना टंडन, शेखर कपूर, और साहिल खान समेत कई हस्तियां इंडस्ट्री में भाई-भतीजवाद को लेकर अपनी राय रखी है। फिल्म इंडस्ट्री के ही कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि बॉलीवुड में बाहरी कहकर सुशांत को इग्नोर किया जाता था। यह भी आरोप हैं कि सुशांत को विभिन्न समारोहों, शादियों एवं पार्टियों में नहीं बुलाया जाता था। ‘छिछोरे’ हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी, लेकिन छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई।
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड के पहले शो मैन राज कपूर का परिवार सबसे मजबूत माना जाता है। लगभग चार पीढ़ियों से इस परिवार के लोग बॉलीवुड में हैं। इनकी पूरी फैमिली फिल्मों का ही काम करती है जिसमें फिल्म निर्माण, डायरेक्शन, एक्टिंग और अन्य काम शामिल है। सबसे पहले भाई-भतीजावाद के आरोप राज कपूर पर लगे। उन पर आरोप था कि वे अपने परिवार और खास लोगों को ही फिल्मों में काम देते हैं, राज कपूर ने ज्यादातर फिल्में अपने परिवार के लोगों के साथ ही बनाईं थीं।
कपूर खानदान में पृथ्वी राजकपूर से शुरू होकर यह सिलसिला चौथी पीढ़ी तक चला आया है। इसी तरह महेश भट्ट, फिरोज खान ,राकेश रोशन, बोनी कपूर ,सलमान खान, फरहान अख्तर ,करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे लोगों के खानदान की दो-तीन पीढ़ियों से लोग इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं। इन खानदानों के लोग वर्षों से एक दूसरे से अच्छे ताल्लुक रहने पर एक दूसरे को काम देने दिलाने में मदद करते रहते हैं।
बॉलीवुड में ही नहीं किसी भी फील्ड में भाई-भतीजावाद अघोषित रूप से चलता है। इन एक्टर्स के पापा, दादा यदि फिल्मों से ताल्लुक रखते रहे हों तो इन्हें अपनी लाइन क्लियर दिखती है। इनके लिए रास्ता आसान हो जाता है। किसी भी फील्ड में जुगाड़ की गाड़ी चलाने के लिए ज्यादातार लोग एक 'गॉडफादर' का होना जरूरी समझते हैं।
सुशांत की आत्महत्या के बाद जिन लोगों पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है वो बड़े नाम हैं। करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियादवाला, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजयन, टी सीरीज के भूषण कुमार, एकता कपूर और सलमान खान पर सुपरस्टार सुशांत को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि सुशांत ने यह आत्महत्या इन्हीं लोगों से तंग आकर की। यह भी कहा जा रहा है बड़े बैनर ने सुशांत को अपनी फिल्मों में लेने से मना कर दिया और देखते-देखते सात फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया, क्योंकि इन प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मिल कर एक टैलेंटेड युवा सुशांत का बहिष्कार किया। छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद भी उनके पास कोई फिल्म नहीं थी जिस सच को सुशांत अपना नहीं पा रहे थे।
सुशांत की आत्महत्या की खबर जब से सामने आई है, तब से उनके प्रशंसकों में आक्रोश भरा हुआ है। सुशांत के लिए न्याय की मांग ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। मामले में सबसे अधिक करण जौहर और सलमान खान लोगों के निशाने पर हैं। ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। करण ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर से स्टार किड्स और बाकी स्टार को अनफॉलो कर दिया हैं। उन्होंने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो कर लिया है।
वर्ष 1913 में फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुयी तब यह कलात्मक शुरुआत थी। करीब पांच दशक तक इसका कलात्मक पक्ष इसके व्यावसायिक पक्ष पर हावी रहा। फिल्मकारों ने जो फिल्में बनायी उनमें चमक-दमक से ज्यादा यथार्थ को पेश किया। सत्तर के दशक तक फिल्मों का कथानक वर्तमान के जीवन से जुड़ा हुआ होता था। कहीं मध्यम वर्ग की समस्याएं, कहीं निम्नवर्ग की परेशानियां तो कहीं उच्च वर्ग के द्वारा शोषण के खिलाफ खड़े मजदूर दिखाई पड़ते थे। पहले के समय में जितने भी सुपरस्टार बनें सभी छोटे जगह और गांव से आकर एक मुकाम हासिल किया। लेकिन अब तकनीक और समय के साथ इंडस्ट्री भी बदल चुकी है।
अस्सी के दशक के बाद फिल्मों का कथानक बदलने लगे। फिल्में अब यथार्थ से ज्यादा कल्पना लोक की कहानियों पर बनने लगी। नाच, गाना, आइटम सांग, देश-विदेश के खूबसूरत लोकेशन फिल्मों में मुख्य हो गये। इसी दौर में पंजाबी कलाकारों, परिवारों, निर्माता एवं निर्देशकों का प्रभुत्व भी बढ़ा। जौहर परिवार, कपूर परिवार, चोपड़ा परिवार और खान परिवार का दबदबा बढ़ा।
सुशांत की आत्महत्या के बाद जिन लोगों पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है वो बड़े नाम हैं। करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियादवाला, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजयन, टी सीरीज के भूषण कुमार, एकता कपूर और सलमान खान पर सुपरस्टार सुशांत को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि सुशांत ने यह आत्महत्या इन्हीं लोगों से तंग आकर की। यह भी कहा जा रहा है बड़े बैनर ने सुशांत को अपनी फिल्मों में लेने से मना कर दिया और देखते-देखते सात फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया, क्योंकि इन प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मिल कर एक टैलेंटेड युवा सुशांत का बहिष्कार किया। छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद भी उनके पास कोई फिल्म नहीं थी जिस सच को सुशांत अपना नहीं पा रहे थे।
सुशांत की आत्महत्या की खबर जब से सामने आई है, तब से उनके प्रशंसकों में आक्रोश भरा हुआ है। सुशांत के लिए न्याय की मांग ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। मामले में सबसे अधिक करण जौहर और सलमान खान लोगों के निशाने पर हैं। ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। करण ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर से स्टार किड्स और बाकी स्टार को अनफॉलो कर दिया हैं। उन्होंने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो कर लिया है।
वर्ष 1913 में फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुयी तब यह कलात्मक शुरुआत थी। करीब पांच दशक तक इसका कलात्मक पक्ष इसके व्यावसायिक पक्ष पर हावी रहा। फिल्मकारों ने जो फिल्में बनायी उनमें चमक-दमक से ज्यादा यथार्थ को पेश किया। सत्तर के दशक तक फिल्मों का कथानक वर्तमान के जीवन से जुड़ा हुआ होता था। कहीं मध्यम वर्ग की समस्याएं, कहीं निम्नवर्ग की परेशानियां तो कहीं उच्च वर्ग के द्वारा शोषण के खिलाफ खड़े मजदूर दिखाई पड़ते थे। पहले के समय में जितने भी सुपरस्टार बनें सभी छोटे जगह और गांव से आकर एक मुकाम हासिल किया। लेकिन अब तकनीक और समय के साथ इंडस्ट्री भी बदल चुकी है।
अस्सी के दशक के बाद फिल्मों का कथानक बदलने लगे। फिल्में अब यथार्थ से ज्यादा कल्पना लोक की कहानियों पर बनने लगी। नाच, गाना, आइटम सांग, देश-विदेश के खूबसूरत लोकेशन फिल्मों में मुख्य हो गये। इसी दौर में पंजाबी कलाकारों, परिवारों, निर्माता एवं निर्देशकों का प्रभुत्व भी बढ़ा। जौहर परिवार, कपूर परिवार, चोपड़ा परिवार और खान परिवार का दबदबा बढ़ा।
सुशांत की आत्महत्या के बाद जिन लोगों पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है वो बड़े नाम हैं। करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियादवाला, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजयन, टी सीरीज के भूषण कुमार, एकता कपूर और सलमान खान पर सुपरस्टार सुशांत को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि सुशांत ने यह आत्महत्या इन्हीं लोगों से तंग आकर की। यह भी कहा जा रहा है बड़े बैनर ने सुशांत को अपनी फिल्मों में लेने से मना कर दिया और देखते-देखते सात फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया, क्योंकि इन प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मिल कर एक टैलेंटेड युवा सुशांत का बहिष्कार किया। छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद भी उनके पास कोई फिल्म नहीं थी जिस सच को सुशांत अपना नहीं पा रहे थे।
सुशांत की आत्महत्या की खबर जब से सामने आई है, तब से उनके प्रशंसकों में आक्रोश भरा हुआ है। सुशांत के लिए न्याय की मांग ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। मामले में सबसे अधिक करण जौहर और सलमान खान लोगों के निशाने पर हैं। ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। करण ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर से स्टार किड्स और बाकी स्टार को अनफॉलो कर दिया हैं। उन्होंने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो कर लिया है।
वर्ष 1913 में फिल्म राजा हरिश्चंद्र के साथ जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुयी तब यह कलात्मक शुरुआत थी। करीब पांच दशक तक इसका कलात्मक पक्ष इसके व्यावसायिक पक्ष पर हावी रहा। फिल्मकारों ने जो फिल्में बनायी उनमें चमक-दमक से ज्यादा यथार्थ को पेश किया। सत्तर के दशक तक फिल्मों का कथानक वर्तमान के जीवन से जुड़ा हुआ होता था। कहीं मध्यम वर्ग की समस्याएं, कहीं निम्नवर्ग की परेशानियां तो कहीं उच्च वर्ग के द्वारा शोषण के खिलाफ खड़े मजदूर दिखाई पड़ते थे। पहले के समय में जितने भी सुपरस्टार बनें सभी छोटे जगह और गांव से आकर एक मुकाम हासिल किया। लेकिन अब तकनीक और समय के साथ इंडस्ट्री भी बदल चुकी है।
अस्सी के दशक के बाद फिल्मों का कथानक बदलने लगे। फिल्में अब यथार्थ से ज्यादा कल्पना लोक की कहानियों पर बनने लगी। नाच, गाना, आइटम सांग, देश-विदेश के खूबसूरत लोकेशन फिल्मों में मुख्य हो गये। इसी दौर में पंजाबी कलाकारों, परिवारों, निर्माता एवं निर्देशकों का प्रभुत्व भी बढ़ा। जौहर परिवार, कपूर परिवार, चोपड़ा परिवार और खान परिवार का दबदबा बढ़ा।
फिल्म इंडस्ट्रीं में अक्सर देखने को मिलता है कि फिल्मकार किसी बेहतरीन अभिनेता के पुत्र या पुत्री को लॉन्च करते रहते हैं, भले ही उन्हें अभिनय के बारे में जानकारी हो ना हो, उनका चेहरा भाव विहीन हो, फिल्मकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इससे उसे बस उस अभिनेता की लोकप्रियता को भुनाना है और पैसा कमाना है। मौजूदा समय में फिल्मों मे जो नये चेहरे नजर आ रहे हैं उनमें से अधिकांश फिल्म जगत से जु़ड़े परिवारों से ही हैं।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर हो या फिर डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन, सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हो या फिर जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ ,अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर हो या फिर चंकी पांडे की बेटी अन्न्या पांडे। शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर हो या फिर सन्नी देओल के पुत्र करण देओल।
हाल के वर्षो में करण जौहर, सलमान खान, यशराज फिल्मस, संजय लीला भंसाली ने कई स्टार किड को लॉन्च किया है। भंसाली ने जहां अपनी फिल्म सांवरिया से दो स्टार किड रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लॉन्च किया वहीं, सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा, महेश मांजरेकर की पुत्री साई मांजेरकर, मोहनीश बहल की पुत्री प्रनूतन बहल ,आदित्य पंचालेी के पुत्र सूरज पंचोली ,सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जैसे कई स्टार को लॉन्च किया। यशराज फिल्म ने बोनी कपूर के पुत्र अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर के रिश्तेदार रणवीर सिंह जैसे कलाकारों को लॉन्च किया।
करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर जैसे एक्टर को लॉन्च किया। फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ कुछ परिवारों का उद्योग बनता जा रहा है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे अभिनेताओं को यदि एक साथ कई फिल्मों से साइन करने के बाद भी निकाल दिया जाता है तो उनमें निराशा आना स्वाभाविक है। (वार्ता)
- प्रेम सतीश
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस ने उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया है और अब पुलिस ने उनके मनोचिकित्सक डॉक्टर केरसी चावला का भी बयान दर्ज किया है। डॉक्टर ने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं।
डॉक्टर केरसी चावला ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत लगभग 6 महीने पहले मुझसे मिले थे। वो करीब 1 साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने मुझे बताया था कि रात भर उन्हें नींद नहीं आती है और मन में अजीब से ख्याल आते हैं। वो रिया चक्रवर्ती के बर्ताव से खुश नहीं थे परेशान थे। सुशांत अंकित लोखंडे को बहुत मिस करते थे। उन्हें ये महसूस होता था कि उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर बड़ी गलती की है। वो उन्हें कभी भूल ही नहीं पाए। वो एक ही चीज के कई तरीकों से सोचते थे। वो अपने रिलेशनशिप को लेकर खुश नहीं थे। (एनडीटीवी)
सुशांत सिंह राजपूत की यादों से उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम पर जुड़े रह सकेंगे क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने उनके खाते को यादगार श्रेणी में डाल कर उसके साथ दी गई जानकारी में रिमेम्बरिंग लिखा गया है। काई पो चे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे जैसी फिल्मों के अभिनेता राजपूत (34) रविवार को बांद्र स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही फिल्म उद्योग एवं उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके असामयिक निधन के कुछ दिन बाद ही इंस्टाग्राम ने उनके खाते पर दी गई जानकारी में रिमेम्बरिंग जोड़ उसे यादगार श्रेणी में डाल दिया। यादगार श्रेणी का आशय किसी के जाने के बाद उसकी यादों को इस खाते में संजो कर रखना है।
फोटो-वीडियो साझा करने संबंधी इस वेबसाइट के मुताबिक यादगार खाते में कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता। मृत्यु से पूर्व खाते के संचालक ने जो वीडियो, तस्वीरें यहां पोस्ट की होंगी वो उन यूजर्स को नजर आएंगी जिनके साथ इन्हें साझा किया गया होगा। इसके साथ ही अकाउंट के यादगार होने के बाद कोई भी मौजूदा पोस्ट या जानकारी में किसी तरह का बदलाव नहीं पाएगा। अभिनेता ने इस मंच से आखिरी बार तीन जून को अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट डाली थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें अभिनेता के परिवार के सदस्य, रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जैसे करीबी मित्र शामिल हैं। पुलिस ने यशराज फिल्म्स से भी उस अनुबंध का विवरण जानने के लिये उसे एक पत्र भेजा है जो उसने अभिनेता के साथ किया था। (भाषा)
मुंबई, 20 जून। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडियाÓ के लिए एक्शन डायरेक्टर बन गए हैं।
अभिषेक दुधाइया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडियाÓ में अजय इंडियन एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने न केवल इस फिल्म में एक्टिंग की है, बल्कि उन्होंने इसमें एक्शन डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। अजय ने फिल्म के दो जरूरी एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले टीम को संजय दत्त और अजय देवगन पर दो जरूरी एक्शन सीन फिल्माने थे। इन सीन्स के लिए पवई स्टूडियो बुक किए जा चुके थे, लेकिन साउथ के एक्शन डायरेक्टर पीटर हेन नहीं आ पाए थे। तो फिल्म के निर्माताओं ने अजय से इन एक्शन सीन को कोरियोग्राफ करने का अनुरोध किया।
अजय ने वास्तव में फाइट सीच्ेंस कोरियोग्राफ किए हैं। अभी फिल्म की एक हफ्ते की शूटिंग बची है, जिसमें से दो दिन की शूटिंग अजय देवगन के साथ होनी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिकायें है। (वार्ता)
मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर-राइट केआर सच्चिदानंदन उर्फ सैची का त्रिशूर में 48 साल की उम्र में निधन हो गया। सैची को मंगलवार को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था और गुरुवार को उनका निधन हो गया। साची का इलाज त्रिशूर के ही जुबिली मिशन हॉस्पिटल में चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट के बाद सैची के दिमाग में खून की सप्लाई बंद हो गई थी।
डायरेक्टर के तौर पर सैची ने साल 2015 में अपनी पहली मलयालम फिल्म अनारकली बनाई थी। उनकी पिछली फिल्म अय्यप्पम कोशियम थी जिसमें पृथ्वीराज और बिजू मेनन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म सुपरहिट थी। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रीमेक भी किया गया।
सैची के निधन पर साउथ के कई स्टार्स ने दुख जताया है। ऐक्टर दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर सैची के निधन पर शोक जताते हुए उनके काम की तारीफ की और अपनी एक मुलाकात के बारे में बताया है। सैची को मलयालम फिल्मों का एक बेहतरीन डायरेक्टर माना जाता था। (नवभारत टाईम्स)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। कभी कोई एक्टर, तो कभी कोई डायरेक्टर खुलकर अपनी बातें सोशल मीडिया पर रख रहे हैं। अब बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड पर एक आरोप भी लगाया है।
ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री से एक यूजर ने सुशांत को लेकर एक सवाल किया कि जब वह जिंदा था तब कुछ मूवीज ऑफर कर सकते थे आप। इसी सवाल का जवाब देते हुए विवेक ने बताया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को उनके करियर की पहली फिल्म हेट स्टोरी के लिए साइन किया था, लेकिन बालाजी ने उन्हें रिलीज नहीं किया था। उस वक्त सुशांत बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के लिए टीवी सीरियल में काम कर रहे थे।
अब विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, अपने चैट शो द फ्यूचर ऑफ लाइफ और सक्सेस प्लस के लिए तारीफ प्राप्त करने के बाद, विवेक अग्निहोत्री लॉकडाउन अवधि में अब एक नया तथ्य-आधारित शो शुरू करने के लिए कमर कस रहे हैं। शो का उद्देश्य लोगों को सोशल मीडिया, समाचार चैनलों पर उपलब्ध जानकारी का जीवन में बढऩे और सीखने के लिए रचनात्मक रूप से उपयोग करने में मदद करना है। विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, यह जरूरी है कि हमारे पास फैक्टर आधारित शो हो जो कोई भ्रामक या फर्जी खबर न दे।
बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अपने नए व्लॉग में कई सनसनीखेज बातें बताई हैं जिसके बात हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है। सोनू निगम में अपने व्लॉग में साफ कहा कि आज आप सुशांत सिंह राजपूत का नाम सुन रहे हैं लेकिन कल को हो सकता है कि कोई म्यूजिशियन या म्यूजिक कंपोजर अपनी जान दे दे।
सोनू ने साफ बताया कि म्यूजिक में बहुत बड़े माफिया बैठे हुए हैं और गिनी चुनी दो बड़ी कंपनियां हैं जो ये तय करती हैं कि ये सिंगर गाएगा और ये नहीं गाएगा। खुलासों के क्रम में सोनू ने बिना सलमान खान का नाम लिए उनके बारे में भी बहुत कुछ कहा। सोनू ने कहा, मेरे साथ में ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने जो मैं गा रहा हूं और कोई बोले कि वही एक्टर जिसके ऊपर आजकल बहुत उंगलियां उठ रही हैं। वो एक्टर बोल रहा है कि इसको मत गवाओ।
सोनू निगम ने साफ कहा कि उसने ये अरिजीत सिंह के साथ भी कर रखा है। सोनू ने पूछा, ये क्या है? आप अपनी पावर का इस तरह से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मेरे कितने गाने मैंने गा रखे हैं जो डब हो चुके हैं। ये बहुत शर्मिंदगी पैदा करता है। मैं किसी से काम नहीं मांगता। पर वो मुझे बुला कर मुझसे गाना गवा कर फिर उसे डब कर देते हैं।
सोनू निगम और सलमान खान के झगड़े का किस्सा पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। सलमान खान की नाराजगी के बाद से अरिजीत को उनकी किसी भी फिल्म में गाने का मौका नहीं मिला है। कई बार तो ऐसी बातें भी सामने आई हैं जब अरिजीत को सलमान की फिल्म में गाने का मौका मिला लेकिन फिर सलमान ने खुद ही उनका नाम हटवा कर किसी दूसरे सिंगर को अपनी फिल्म में गाने का मौका दे दिया। (आजतक)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है। लोग मानसिक स्वास्थ्य पर बात कर रहे हैं और इसी के साथ एक-दूसरे को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर भी खुलकर बात कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया है। मुंबई पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने तीन दिन पहले ही घर में मौजूद स्टाफ की सैलेरी दी थी। टाइम्स नाओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक सोर्स का कहना है कि एक्टर ने सुसाइड से तीन दिन पहले सभी की पूरी सैलेरी दे दी थी। सुशांत ने यह भी कहा था कि वह रख लें क्योंकि आगे वह उन्हें सैलेरी नहीं दे पाएंगे।
खबर आ रही है कि सुशांत एक वेब सीरीज को लेकर अपनी एक्स-मैनेजर दिशा सलियन के कॉन्टैक्ट में थे। लेकिन पुलिस को इस बारे में कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि सुशांत और दिशा की बात मार्च में आखिरी बार हुई थी। वह भी व्हॉट्सऐप के जरिए।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड की सच्चाई को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स की पोल खुल रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजान, एकता कपूर समेत कई लोगों से तंग आकर और काम न मिलने के कारण ऐसा कदम उठाया। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई बातें बोली हैं।
खबर आ रही हैं कि भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को चार फिल्में ऑफर की थीं। एक नजदीकी सोर्स ने बताया कि भंसाली और सुशांत एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। लीवुड इंडस्ट्री में कई लोग सुशांत के निधन पर शोक जता रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय और सुशांत के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। दोनों ही एक-दूसरे को बेहद पसंद करते थे। बल्कि, दोनों चार बार काम करने वाले थे, जो कि कार्ड्स पर लिखा था। संजय लीला भंसाली ने सुशांत को चार फिल्में ऑफर की हुई थीं। लेकिन डेट्स मैच न होने के कारण चीजें ठीक नहीं बैठीं। संजय पर जब जयपुर में अटैक हुआ था तो सुशांत ने उनका स्टैंड लिया था। अपने नाम के आगे से राजपूत हटा दिया था, जो कि संजय को सपोर्ट करते हुए उन्होंने ऐसा किया था। (लाइव हिन्दुस्तान)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' के हर किरदार को फैन्स पसंद करते हैं। शो के सभी एक्टर्स ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि भिड़े ए.के.ए. मंदर चंदवदकर 12 साल पहले दुबई में एक मेकेनिकल इंजीनियर की नौकरी किया करते थे, जिसे छोड़कर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना शुरू किया था। मंदर ने बताया था कि एक्टिंग करने का उनका सपना बचपन का था। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ी और मुंबई आ गए।
मंदर कहते हैं कि मैंने साल 2008 तक खूब मेहनत की। प्रोफेशनली मैं एक मेकेनिकल इंजीनियर था। मैं दुबई में काम करता था। नौकरी छोड़कर मैं भारत साल 2000 में वापस आया, क्योंकि मैं अपना करियर एक्टिंग में बनाना चाहता था। बचपन से ही एक्टिंग मेरा पैशन था। मैंने कई थिएटर्स प्ले किए हैं। लेकिन कभी एक्टिंग में ब्रेक नहीं मिला। इंडस्ट्री में काम तो बहुत था लेकिन कभी ब्रेक नहीं मिला। इसके बाद जाकर मुझे साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो मिला।
मंदर कहते हैं कि इस सीरियल ने मेरी लाइफ ही बदल दी। इसने मुझे मशहूर किया है। लोग मुझे भिड़े भाई के नाम से पहचानने लगे हैं। मैं नहीं जानता था कि मैं एक ऐसे सीरियल का हिस्सा बनने जा रहा हूं जो भविष्य में सारे रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल करेगा। मैंने अपनी जिंदगी में भी नहीं सोचा था ऐसा। खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैं इस सीरियल का हिस्सा हूं।
मंदर का यह सपना था कि वह बॉलीवुड एक्टर्स जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान संग काम करें। ये सभी सितारे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो पर आ चुके हैं। मंदर कहते हैं कि लोग इन बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका ढूंढते हैं। लेकिन ये सभी सितारे हमारे शो पर आ चुके हैं। सबसे यादगार था अमिताभ बच्चन का हमारे सेट पर आना और सभी से मिलना। मेरे लिए यह सपना पूरा होने जैसा अनुभव था। वह आए, मैं उनसे गले मिला, स्क्रीन स्पेस शेयर किया। केवल यही नहीं, हमारे सेट पर अक्षय कुमार भी आ चुके हैं, जिनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था।
हाल ही में खबर आई थी कि शो में दया बेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी की वापसी हो सकती है। खबर थी कि शो को 12 साल पूरे होने वाले हैं और इसके लिए एक सेलिब्रेशन होगा जिसमें दिशा भी आएंगी। लेकिन जब शो के प्रोड्यूसर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ क्लीयर जवाब नहीं दिया।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वह पहले हंसे और फिर कहा, पहले शूट तो शुरू होने दीजिए। अभी इस बारे में बोलने का समय नहीं है कि क्या होगा क्योंकि अभी तो हम शूट वापस शुरू करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। पहले शूट शुरू हो जाए तब हम इस बारे में ज्यादा क्लीयर बोल पाएंगे।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधा जा रहा है। सैफ अली खान ने सुशांत की मौत पर कुछ सेलेब्स को लताड़ा है। सैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, कई लोग जो सुशांत के मौत की खबर को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अब सोशल मीडिया पर प्यार का दिखावा कर रहे हैं, यह बहुत शर्मिंदा करने वाला है।
सैफ ने कहा, सुशांत को रिस्पेक्ट देने के लिए आप एक दिन का मौन रखते या आत्मचिंतन करते ना कि सोशल मीडिया पर प्यार उड़ेलते दिखते। वे लोग कमेंट कर रहे हैं, जिन्होंने कभी सुशांत की केयर नहीं की। सिर्फ सुशांत ही क्या वो लोग किसी की भी केयर नहीं करते। सैफ ने आगे कहा, यह दिखावा करना कि आप परवाह करते हैं , मरे हुए इंसान का अपमान है।
सैफ ने आखिर में कहा, फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पटीशन होता है। हम लोग किसी की केयर नहीं करते, लेकिन ऐसा दिखावा करना कि आप किसी की केयर करते हैं, चरम पाखंड है। यहां लोग आपके लिए सोशल मीडिया पर 10 लाइन लिखेंगे, लेकिन कभी सड़क पर कहीं मिल गए तो आपसे मिलेंगे भी नहीं। आपसे हाथ भी नहीं मिलाएंगे।
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर किया है। निखिल ने ट्वीट किया, कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद निर्मात-निर्देशक करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और अभिनेता सलमान खान सहित आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बॉलीवुड के कुछ सितारे और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है।
करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज हुआ है। वकील सुधीर ओझा ने इन सभी कलाकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत गंभीर अवसाद से गुजर रहे थे, लेकिन कई सितारों ने आरोप लगाया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था।
इन सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाए और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत इस चीज के शिकार थे। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपना एक वीडियो जारी कर फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या नहीं मर्डर था। उनके अलावा रणवीर शौरी, अभिनव सिहं कश्यप सहित अन्य सितारों ने भी भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। बॉलीवुड सितारों के अलावा राजनेताओं ने भी फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने और मठाधीशों के खिलाफ कार्वरवाई करे की मांग की है। भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद निर्माता-निर्देशक करण जौहर को आड़े हाथ लिया और खरी-खोटी भी सुनाई। बबीता फोगाट ने एक के बाद के ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया। इनके अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बॉलीवुड के निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 'पूर्वांचल के कलाकारों को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि वह अपनी एक अलग फिल्म इंडस्ट्री बनाएं। और जिन निर्माताओं ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का बायकॉट किया था या फिल्म से निकाला था, उनके खिलाफ एफआईआर करके आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करना चाहिए। (अमर उजाला)
मुबंई, 17 जून। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिमी शेरगिल लोकप्रिय टीवी चैनल सोनी लिव की आने वाली वेबसीरीज 'योर ऑनरÓ में जज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
सोनी लिव रोमांचक फिक्शन कहानियों से लेकर जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित ओरिजिनल कंटेंट पेश करने वाला है। सोनी लिव का पहला ओरिजिनल कंटेंट 'योर ऑनरÓ एक डार्क थ्रिलर है और नैतिकता को लेकर इसमें काफी पेचिदगियां हैं। यह सीरीज 18 जून को लाइव होने वाली है।
'योर ऑनर' की प्रेरणा ईजराइली सीरीज 'क्वोडोÓ से ली गयी है। यस स्टूडियो द्वारा वितरित इस सीरीज को स्फेयरओरिजिन्स के अप्लॉ•ा एंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ई.निवास। इस थ्रिलर में नैतिकता और सदाचार की पेचिदगियों में फंसे बिशन खोसला की तकलीफ को जिमी शेरगिल ने काफी अ'छी तरह दर्शाया है। इस रोचक पेशकश में जिमी शेरगिल के साथ मीता वशिष्ठ, वरुण वडोला, यशपाल शर्मा, पारुल गुलाटी, सुहासिनी मुले, रिचा पलोद, कुंज आनंद, पुलकित माकोल और महाबीर भुल्लर जैसे जाने-माने कलाकार हैं।
जिमी शेरगिल इस शो के बारे में बताया, ''एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि खुद को अलग-अलग किरदारों को करने से रोकना चाहिये। जिस भी फिल्म से मैं जुड़ रहा होता हूं तो मेरे लिये स्क्रिप्ट सबसे महत्वपूर्ण होती है। 'योर ऑनर' ऐसी ही सीरीज है, जिस पर मुझे गर्व है। पहली बार मैं एक जज की भूमिका निभा रहा हूं। इस प्रोफेशन को खुद भी मुख्यधारा की फिल्मों में स्थान नहीं मिला है और मेरे लिये इस भूमिका को निभाना बेहद दिलचस्प था। इस शो की सधी हुई कहानी ना केवल आपको बांध कर रखती है, बल्कि किरदारों की भावनात्मक उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से पेश भी करती है।'(वार्ता)