राष्ट्रीय
सरकार को सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए : राहुल गांधी
11-Apr-2021 8:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 11 अप्रैल | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है और निर्णय लेने से पहले सभी हितधारकों से परामर्श करने की सलाह दी। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "विनाशकारी कोरोना के दूसरी लहर के तत्वाधान में, सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। सभी हितधारकों को व्यापक निर्णय लेने से पहले सलाह लेनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "भारत के युवाओं के भविष्य के साथ भारत सरकार कितना खेलेगी।"
इससे पहले दिन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर सीबीएसई परीक्षा नहीं करवाने का आग्रह किया था।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे