कारोबार
दुनियाभर में सोनी प्लेस्टेशन की सेवा में आई रूकावट
28-Feb-2021 12:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 28 फरवरी | दुनिया भर में सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्क के यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते पीएस4 और पीएस5 सहित कई अन्य गेमों के प्लेयर्स को भी बेहद परेशानी हो रही है। सोनी के पीएसएन स्टेटस पेज ने शनिवार को सूचना दी कि "पीएस विटा, पीएस3, पीएस4 और पीएस5 जैसे प्लेटफॉर्म पर गेम, ऐप या नेटवर्क फीचर्स को लॉन्च करने में आपको परेशानी हो सकती है।"
इसमें आगे कहा गया, "हम जितनी जल्दी हो सके इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। आपके धर्य के लिए आपको शुक्रिया।"
इंगैजेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस आउटेज का प्रभाव कॉल ऑफ ड्यूटी : वॉरजोन ऑर माइनक्राफ्ट जैसे कुछ गेमों पर पड़ा है, जबकि फोर्टनाइट जैसे गेम इसकी चपेट में आने से बचे रहे हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे