कारोबार
ज्ञान गंगा में मनाया गया वर्चुअल ग्रीन डे
26-Jul-2020 4:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 जुलाई। ज्ञान गंगा स्कूल के क्लास पीपी-1 से क्लास-2 के बच्चों द्वारा वर्चुअल ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया। ऑनलाइन क्लास के प्रथम पीरियड में बच्चों ने बड़े उत्साह और लगन के साथ अपने घरों से ही एक से बढक़र एक ड्राईंग बनाकर अपने कौशल का परिचय दिया। यह उनका पहला अनुभव था। टीचर्स ने स्कोगन, कविता आदि के माध्यम से हरे रंग की महत्ता बताई। पीपी-1 के बच्चों को लेडीफिंगर, प्रिंटिंग-नेकलेस, पीपी-2 बच्चों को फ्लावर गार्डर, क्लास-1 व 2 के बच्चों को पेपर क्राफ्ट, कैटरपिलर बनाने कहा गया था। उन्होंने अपने टीचर्स व पैरेन्ट्स की सहायता से अपे टास्क पूरे किए। अंत में बच्चों को वृक्षारोपण एवं साफ-सफआई की महत्ता बताते हुए सेव नेचर-सेव अर्थ का भी संदेश दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे