ताजा खबर
'एक राष्ट्र एक चुनाव' के लिए निगम की विशेष सामान्य सभा 29 को
25-Apr-2025 9:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक भवन में
रायपुर, 25 अप्रैल।निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने विशेष सामान्य सभा आहूत किया है। जो 29 अप्रैल.2025 मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान मे एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रस्ताव पर अनुमोदनार्थ आहुत की गयी है। पिछले तीन दशकों में यह पहली बैठक होगी जो निगम भवन के बाहर होगी। सभा में 60पार्षदों के बड़े बहुमत को देखते हुए विपक्ष के न आने पर भी प्रस्ताव पारित होने में कोई दिक्कत नहीं है । हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों मे बैठक में शामिल होने, न होने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। कल इस पर हलचल रहेगी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे