ताजा खबर

गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया: पुलिस
15-Apr-2025 10:13 PM
गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया: पुलिस

गुरुग्राम, 15 अप्रैल। गुरुग्राम के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में एक एयर होस्टेस के साथ एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उस समय यौन उत्पीड़न किया, जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 46 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उसने बताया कि महिला जिस होटल में ठहरी थी उसके पूल में तैरने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पांच अप्रैल को उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रविवार को छुट्टी दे दी गई।

शिकायत में उसने कहा, "छह अप्रैल को मैं वेंटिलेटर पर थी, जब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया।"

एयरहोस्टेस ने बताया कि छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने पति को घटना के बारे में बताया और फिर पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सोमवार को सदर थाने में अस्पताल के अज्ञात स्टाफ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "पीड़िता का बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।"

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news