खेल

अभिषेक पिछले साल से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं: हेड
23-Mar-2025 5:21 PM
अभिषेक पिछले साल से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं: हेड

 हैदराबाद, 23 मार्च । ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ते कद से खुश हैं और आईपीएल 2025 सीजन में टीम के लिए मजबूत नींव रखने के लिए भी उत्सुक हैं। हेड पिछले सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक सहित 567 रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। दूसरी ओर, अभिषेक हेड से कुछ ही पीछे रहे और उन्होंने तीन अर्द्धशतक सहित 484 रन बनाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत के लिए अपनी क्लास दिखाई। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने सीजन के पहले मैच की शुरुआत से पहले, हेड ने टीम के संयोजन और माहौल पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है, पिछले साल कुछ बेहतरीन पल देखे हैं। उम्मीद है कि यह फिर से सीजन की शुरुआत में हो और हम अपनी लय हासिल कर सकें।

 मैं इस बात का आनंद ले रहा हूं कि अभि (अभिषेक शर्मा) ने पिछले 12 महीने बहुत अच्छे बिताए हैं, वह पिछले साल से काफी बेहतर है और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उसे फिर से समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं और मुझे लगता है कि वह इस साल भी शानदार प्रदर्शन करेगा। उम्मीद है कि मैं भी अच्छी शुरुआत करूंगा। यह पिछले साल दिए गए संदेश को जारी रखने, जिस तरह का आरामदायक माहौल हम चाहते थे और उम्मीद है कि कोई अपना दिन बनाएगा।" ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि पिछले सीजन में उपविजेता रहने के बाद एसआरएच टूर्नामेंट में किसी एक खिलाड़ी पर नहीं बल्कि पूरी टीम पर निर्भर है। हेड ने कहा, "पैट (कमिंस) और डैन (वेटोरी) एक सुकून भरा माहौल लेकर आते हैं। किसी एक व्यक्ति से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती, यह एक टीम प्रयास है। हमें बल्ले और गेंद से काफी अनुभव है, इसलिए शुरुआती दौर में यह निरंतरता और स्थिरता लाने के बारे में है। मैंने पिछले 3 दिनों में अच्छी ट्रेनिंग की है, लेकिन ये खेल बहुत कठिन हैं और कुछ भी गारंटी नहीं है। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे।" -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news