राष्ट्रीय

टेक्सास की संसद ने होली पर प्रस्ताव पारित किया, त्योहार को मान्यता देने वाला तीसरा अमेरिकी राज्य बना
20-Mar-2025 4:15 PM
टेक्सास की संसद ने होली पर प्रस्ताव पारित किया, त्योहार को मान्यता देने वाला तीसरा अमेरिकी राज्य बना

ह्यूस्टन, 20 मार्च टेक्सास की संसद ने प्रमुख हिंदू त्योहार होली के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें आधिकारिक तौर पर होली को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पर्व के रूप में मान्यता दी गई है।

इस कदम के साथ जॉर्जिया और न्यूयॉर्क के बाद होली को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला टेक्सास, तीसरा अमेरिकी राज्य बन गया है।

यह प्रस्ताव सांसद सारा एकहार्ट ने पेश किया जिसे 14 मार्च को होली के ठीक पहले पारित किया गया। इस प्रस्ताव में होली के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ इस उल्लासमय त्योहार की शुरुआत हजारों वर्ष पहले हुई थी। इस त्योहार को दुनिया में हर पृष्ठभूमि वाले वे लोग मनाते और मान्यता देते हैं जो इसे प्रेम, ऊर्जा और प्रगति का पर्व मानते हैं।’’

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत मंजूनाथ ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘यह टेक्सास के लिए गर्व और ऐतिहासिक क्षण है। राज्य सीनेट द्वारा होली को मान्यता देना विविधता, एकता, मित्रता और सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम सीनेटर सारा एकहार्ट और उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस प्रस्ताव को संभव बनाया...।’’

‘हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। संगठन ने सांसद एकहार्ट के कार्यालय के साथ मिलकर प्रस्ताव पर काम किया था। (भाषा) 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news