कारोबार

उकियोतो इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स बुक अवार्ड्स के लिए रायपुर की डॉ. मृणालिका की रचना चयनित
20-Mar-2025 1:15 PM
उकियोतो इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स बुक अवार्ड्स के लिए रायपुर की डॉ. मृणालिका की रचना चयनित

रायपुर, 20 मार्च। रायपुर की डॉ. मृणालिका ओझा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि उनकी बाल कहानी जंगल मितान का चयन जापान के उकियोतो इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स बुक अवार्ड्स 2025 के लिए किया गया है। यह चयन चिल्ड्रनस बुक ऑफ द ईयर के अंतर्गत किया गया है।

डॉ. ओझा ने बताया कि उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ की लोककथाओं पर शोध किया है अपितु छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाज, संस्कृति आदि पर आपने अनेक शोधालेख राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए हैं। मैंने दो सौ से अधिक पुस्तकों की समीक्षा का भी वृहद कार्य किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news