खेल

युवा ऑल स्टार्स स्पर्धा के रोमांचक मुकाबले में कुरुक्षेत्र वॉरियर्स और पलानी टस्कर्स हैं बराबर
18-Mar-2025 1:44 PM
युवा ऑल स्टार्स स्पर्धा के रोमांचक मुकाबले में कुरुक्षेत्र वॉरियर्स और पलानी टस्कर्स हैं बराबर

हरिद्वार, 18 मार्च। युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के आयोजक ने बताया कि युवा योद्धा, जयपुर पिंक क्यूब्स और वॉरियर्स के.सी. ने सोमवार को हरिद्वार में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के 12वें दिन अपने-अपने मैच जीते। पलानी टकर और कुरुक्षेत्र वॉरियर्स ने जब एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया तो उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्विता में चार चांद लगा दिए।

आयोजक ने बताया कि पहले मैच में युवा योद्धा ने वास्को वाइपर्स को 37-29 से हराया। टीम ने पहले हाफ में 22 अंक बनाए, जिसमें एक ऑल आउट भी शामिल था, जिससे टीम 22-11 से आगे हो गई। 

आयोजक ने बताया कि सुपर टैकल और ऑल आउट की बदौलत वाइपर्स ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनके प्रयास उन्हें जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे क्योंकि वे आठ अंकों से पीछे रह गए। योद्धाओं ने 33 अंकों के साथ पूल बी स्टैंडिंग में युवा मुंबा की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया। इस बीच, वाइपर्स नौ मुकाबलों में आठ अंकों के साथ पूल ए में सबसे नीचे हैं। योद्धाओं के शिवम सिंह 13 रेड पॉइंट्स के साथ स्टार खिलाड़ी रहे, जिसमें 11 टचपॉइंट और दो बोनस पॉइंट शामिल हैं।

आयोजक ने बताया कि दूसरे मैच में, वॉरियर्स के.सी. ने यूपी फाल्कन्स को 38-28 से हराया। फाल्कन्स ने शानदार शुरुआत की, कुछ शुरुआती अंक हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी को ऑल आउट कर दिया। वे हाफ-टाइम ब्रेक में 18-13 की बढ़त के साथ गए। पुनीत कुमार के सुपर रेड ने वॉरियर्स के.सी. को ऑल आउट करने और दूसरे हाफ के शुरुआती क्षणों में एक अंक की बढ़त लेने में मदद की।

आयोजक ने बताया कि बंगाल स्थित फ्रैंचाइज़ी ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्कोर में 25 अंक जोड़े। उन्होंने 10 अंकों की आरामदायक जीत दर्ज की और पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। फाल्कन्स 26 अंकों के साथ पूल ए में चौथे स्थान पर हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news