एसपी भावना गुप्ता ने जवानों का किया उत्साहवर्धन, खिलाई मिठाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 16 मार्च। होली में चाक चौबंद व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु जिले में सेक्टर बांटकर ड्यूटी लगाई गई थी। शहरी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग एवं फिक्स पिकेट में ड्यूटी लगाई गई थी। आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम के द्वारा सतत निगरानी किए जाने के कारण जिले में आबकारी एक्ट के तहत कई कार्यवाहियां की गईं।
होलिका दहन से लेकर शनिवार शाम तक लगातार पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी आमजनों की होली शांति एवं सद्भावपूर्वक मने, इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी स्थल पर जाकर मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।