विचार / लेख

मर्दाना कमजोरी सिर्फ दीवारों पर नहीं
08-Mar-2025 4:26 PM
मर्दाना कमजोरी सिर्फ  दीवारों पर नहीं

-कनुप्रिया

मर्दाना कमजोरी वह नहीं होती जो इस देश की दीवारों पर लिखी होती है, मर्दाना कमज़ोरी वह होती है जो स्त्री की स्वतंत्रता, उसके अधिकारों से इतना डरती है कि उनकी समझ मे येन केन प्रकारेण स्त्रियों पर नियंत्रण ही अपनी अंतिम और संपूर्ण सुरक्षा और बेहतरी के उपाय है।

मर्दाना कमजोरी वह है जो मानती है कि छल से बल से स्त्रियों पर काबू नहीं किया तो वो उनके सर चढ़ जाएँगी, बेकाबू हो जाएँगी, इसलिये, मारपीट और भावनात्मक शोषण, प्रताडऩा के जरिये उन्हें क़ाबू में रखा जाए।

मर्दाना कमज़ोरी उस सतत भय और असुरक्षा में है कि स्त्री को सम्मान अधिकार और सम्मान दिया गया तो वो हर हाल में पुरुषों से छीनकर ही दिया जाएगा । कि समाज के पास दो ही रास्ते हैं या तो स्त्री आत्महत्या करे नहीं तो पुरुष को आत्महत्या करनी पड़ेगी, दूसरा कोई रास्ता ही नहीं, ये समाज जेंडर वॉर जोन है।

जो समाज ये मानता हो कि प्यार, सम्मान , समान अधिकार कमज़ोर भाव हैं और दबंगई, बदला और नियंत्रण से ही दुनिया चलती है, वो समाज स्त्रियों के साथ भी वही व्यवहार करता है जो सम्भावित दुश्मन के साथ किया जाता है।

मुझे वो मर्द मजबूत लगते हैं जो स्त्री के खौफ में नहीं जीते कि उसे दबाया नहीं गया तो वो छाती पर आ बैठेगी, जो भीतर से इतने सुरक्षित हैं कि उन्हें स्त्री की स्वतंत्रता से भय नहीं लगता, जो अपने सम्मान, अपनी गरिमा, अपने प्रति प्रेम के अधिकार के लिये इतने जागरूक हैं और आश्वस्त हैं कि उसके लिये उन्हें स्त्री का सम्मान, उसकी गरिमा, उसके अधिकारों को छीनने की जरूरत महसूस नहीं होती। जो कमजोर के साथ खड़े रहना जानते हैं और बहादुर से भय नहीं खाते।

अफसोस के साथ कहना होगा कि इस देश के ज़्यादातर मर्द मर्दाना कमजोरी से ही ग्रस्त हैं, बहुत कम लोग मिलते हैं जो खुद में इतने महफूज हों आश्वस्त हों कि भय के जरिये अपना जीवन नहीं चलाते। और भय से काबू का जरिया बल और बलात्कार नहीं समझते। सम्मान, प्यार और दोस्ती से सहस्तित्व पर काम करके देखिए, जेंडर वॉर खत्म हो जाएगी, क्योंकि स्त्रियाँ भी इंसान हैं उन्हें भी इन सब की उतनी ही ज़रूरत है जितनी आपको। मगर ये बात सिर्फ वही समझ सकते हैं जो भीतर से मजबूत हों, सुरक्षित हों।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news