ताजा खबर

साय सरकार का दूसरा बजट 3 को होगा पेश
18-Feb-2025 5:43 PM
साय सरकार का दूसरा बजट 3 को होगा पेश

 डेढ़ लाख करोड़ के होने का अनुमान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा। वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी करीब डेढ़ लाख करोड़ का बजट पेश कर सकते हैं।

वित्तमंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों के साथ बैठक कर ली है। उनके प्रस्ताव पर चर्चा पूरी हो चुकी है। चौधरी, वित्त सचिव मुकेश बंसल के साथ मिलकर बजट प्रस्तावों को शामिल करने में जुटे हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक वित्तमंत्री 22 तारीख को कैबिनेट की बैठक में बजट तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं। पिछले साल 1 लाख 27 हजार करोड़ का बजट था जो कि अनुपूरक मिलाकर 1 लाख 40 हजार करोड़ से अधिक हो गया था। राज्य का सालाना बजट बढक़र डेढ़ लाख करोड़ हो सकता है।

सालाना बजट में युवा, और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप योजना लाँच की जा सकती है। इसके अलावा बजट में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, और स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए कई प्रावधान किए जा सकते हैं।

सरकार महतारी वंदन और धान खरीदी 31 सौ रूपए करने की योजना को यथावत रखने जा रही है। इसके लिए भी बजट में प्रावधान किए जाएंगे। यही नहीं, निकाय चुनाव में भारी जीत के बाद शहरों से विकास के लिए कुछ नई योजनाएं शुरू करने के लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है।

साय कैबिनेट की बैठक 22 को

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 22 फरवरी को रखी गई है। निकाय व पंचायत चुनाव की वजह से यह बैठक पूरे डेढ़ माह बाद हो रही है। इस बैठक में कैबिनेट वर्ष 25-26 के बजट को पारित करेगा। ताकि उसे प्रकाशन के लिए भेजा जा सके। बजट मार्च के पहले सप्ताह में पेश किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। वैसे अब तक सरकार ने एक भी विधेयक पेश करने की सूचना नहीं दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news