ताजा खबर

लीजेंड 90 लीग: लेंडल सिमंस ने क्वालीफायर 2 के लिए बढ़ाया टीम का मनोबल
16-Feb-2025 7:45 PM
लीजेंड 90 लीग: लेंडल सिमंस ने क्वालीफायर 2 के लिए बढ़ाया टीम का मनोबल

रायपुर, 16 फरवरी। दिल्ली रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने लीजेंड 90 लीग के अहम क्वालीफायर 2 मुकाबले से पहले फ्रेंचाइजी के प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ की जमकर तारीफ की। इस मुकाबले का विजेता कल छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के खिलाफ फाइनल में ट्रॉफी के लिए अंतिम लड़ाई लड़ेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज लेंडल सिमंस लीजेंड 90 में दिल्ली रॉयल्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं, जिसकी बदौलत दिल्ली फाइनल की प्रबल दावेदार बनी हुई है।

2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा रहे सिमंस हमेशा से ही भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद करते आए हैं। 40 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लीजेंड 90 लीग में खेलने पर खुशी जताते हुए कहा कि, "मैं इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं। यहां की विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है और आउटफील्ड भी तेज़ है। शिखर धवन के साथ अब तक बल्लेबाजी करना काफी मजेदार रहा है, हमने मिलकर हमेशा टीम को एक बेहतर शुरुआत दिलाने की कोशिश की है। इसके अलावा हमारी टीम का माहौल भी काफी शानदार है।"

सिमंस ने दिल्ली रॉयल्स फ्रेंचाइजी के मालिक मन्नत ग्रुप की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, "फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के लिए एक सकारात्मक और सहयोगी माहौल तैयार किया है। मेरा सहयोगी स्टाफ भी बहुत बढ़िया है। ट्रेनर मेरे साथ जिम में वर्कआउट करता है, जिससे हमारे बीच एक अच्छी बॉन्डिंग हो गई है।"
लीजेंड 90 लीग के फाइनल में प्रवेश से सिर्फ एक कदम दूर दिल्ली रॉयल्स के हरफनमौला बल्लेबाज सिमन्स ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कहा कि, "वैसे तो सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें बहुत बढ़िया हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक है और इसका दूसरा सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी इंग्लैंड है। ये दोनों टीमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। बड़ी बात नहीं कि इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिले।"

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news