राष्ट्रीय

दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का मामला, डीएमआरसी ने दी सफाई
15-Feb-2025 3:23 PM
दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का मामला, डीएमआरसी ने दी सफाई

नई दिल्ली, 15 फरवरी । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुछ यात्री ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए बताया कि यह घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पोस्ट में लिखा, " डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 13 फरवरी 2025 की शाम का है। ये जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन की है।

इस वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं। " पोस्ट में आगे लिखा गया, "कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जब कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल रहे थे। सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए पर्याप्त मात्रा में मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।" सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा गया था कि कुछ लोग ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे। वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। यूजर्स ने इसे सुरक्षा में कोताही बताते हुए दिल्ली मेट्रो की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news