ताजा खबर
रीजेंट घोटाला, जेल गए शशांक से पूछताछ पूरी,अब तीन आईएएस की बारी
10-Feb-2025 10:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 फरवरी। दवा निगम के रीजेंट खरीदी घोटाले के आरेपी मोक्षित कॉर्पाेरेशन के एमडी शशांक चोपड़ा को एसीबी ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। उसे अब शशांक से पूछताछ की जरूरत नहीं है । सो स्पेशल कोर्ट ने चोपड़ा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की अगली सुनाई 24 फरवरी को होगी।
विशेष लोक अभियोजक मिथलेश वर्मा ने बताया कि सोमवार को एसीबी ने अपनी पूछताछ पूरी कर मोक्षित कॉर्पाेरेशन के MD शशांक चोपड़ा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चोपड़ा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी। उससे मिले इनपुट पर खरीदी में अहम भूमिका निभाने वाले तीन आईएएस अफसरों से ईओडब्लू पूछताछ करेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे