राष्ट्रीय

मेटा का मेमो हुआ लीक, हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की चल रही तैयारी
09-Feb-2025 5:32 PM
मेटा का मेमो हुआ लीक, हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की चल रही तैयारी

नई दिल्ली, 9 फरवरी । दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा करीब 3,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है, जो कि कुल कर्मचारियों की संख्या का 5 प्रतिशत है। यह जानकारी रविवार को लीक हुए इंटरनल मेमो में दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा के एचआर वाइस प्रेसिडेंट जैनेल गेल द्वारा यह मेमो कंपनी के आंतरिक वर्कप्लेस फोरम पर पोस्ट किया गया था। मेमो में लिखा था कि प्रभावित कर्मचारियों को सोमवार को ईमेल के जरिए इस उनके जॉब स्टेटस के बारे में जानकारी दी जाएगी। हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया रविवार से ही शुरू हो जाएगी। वहीं, अमेरिका में कर्मचारियों को भारतीय समय के अनुसार सोमवार को शाम 6:30 बजे बताया जाएगा।

ईमेल प्राप्त होने के एक घंटे के भीतर, वे कंपनी के सिस्टम तक पहुंच खो देंगे। ईमेल में कंपनी से अलग होने के पैकेज के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। जैनेल गेल ने स्थिति की कठिनाई को स्वीकार किया, विशेषकर उन टीमों के लिए जो अपना मैनेजर या सहकर्मी खो चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेटा के कार्यालय खुले रहेंगे, लेकिन जो कर्मचारी सोमवार को रिमोट काम करना पसंद करते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। मेटा हाइब्रिड वर्क मॉडल का पालन करता है, जिसके तहत कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना होता है। कंपनी ने निकाले जा रहे कर्मचारियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। भविष्य में इनमें से कुछ भूमिकाएं फिर से भरी जा सकती हैं, लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं है।

आगे कहा, जिन कर्मचारियों के मैनेजर को हटाया जाएगा, उन्हें नए रिपोर्टिंग प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले नौकरी में कटौती का संकेत देते हुए कहा था कि कंपनी प्रदर्शन मानकों को बढ़ा रही है। आमतौर पर मेटा एक साल में कम प्रदर्शन करने वालों को निकाल देता है, लेकिन इस बार हाल ही में प्रदर्शन समीक्षाओं के आधार पर छंटनी बहुत बड़े पैमाने पर हो रही है। इससे पहले अमेजन ने दर्जनों और सेल्सफोर्स ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। टेक्नोलॉजी सेक्टर में कंपनियों कार्यकुशलता बढ़ाने और लागत कम करने के लिए नौकरियों में कटौती कर रही हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news