रायपुर, 8 फरवरी। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 लीग का दूसरा दिन का पहला मुकाबला काफी थ्रिलिंग रहा। शुक्रवार शाम 4 बजे से राजस्थान किंग्स और दुबई जाइंट्स के बीच शुरू हुआ यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा।
दुबई जाइंट्स ने रिचर्ड लेवी के रूप में दूसरी ही गेंद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने आए केविन ओ ब्रायन ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। हालांकि किथुरुआन विथांगे ने टीम के लिए 25 रन जरूर जोड़े, बाकी टीम की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 4 रन से इस मुकाबले को हार गई। 3 ओवरों में 12 लेकर 2 विकेट चटकाने वाले अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।