कारोबार

मैक में बसंत पंचमी का पावन दिवस बहुत ही हर्षोल्लास संग मनाया गया
04-Feb-2025 1:20 PM
मैक में बसंत पंचमी का पावन दिवस बहुत ही हर्षोल्लास संग मनाया गया

रायपुर, 4 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर ने बताया कि वसंत पंचमी का पावन दिवस बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। वसंत पंचमी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और विवके का आशीर्वाद मिलता है। मैक में युवाओं को ज्ञान और रचनात्मकता के श्रेत्र में अग्रसर करने के लिए करने के लिए सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया ।

कॉलेज ने बताया कि यह कार्यक्रम मैक कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मैक कॉलेज के पूर्व चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल ने एवं मैक के ट्रस्टी श्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के साथ मिलकर सभी सरस्वती पूजा अनुष्ठान संपन्न कराए। इस शुभ दिन पर कॉलेज  के छात्र ज्ञान, कला और संगीत की प्रतीक देवी सरस्वती को श्रद्धांजलि देते हैं। जीवंत उत्सव की विशेषता सरस्वती देवी की मूर्ति को पीले फूलों और कपड़ों एवं सरसों के फूलों से सजाया गया।  इसके अलावा इस दिन को रचनात्मक अभिव्यक्ति के अवसर के रूप में भी मनाया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news